हिंदू धर्म में मार्गशीर्ष अमावस्या को अगमन अमावस्या के नाम से जाना जाता है। इस दिन पितरों की पूजा-अर्चना की जाती है और भगवान शिव की पूजा का भी विधान है। ऐसा कहा जाता है कि अगर किसी व्यक्ति की कुंडली में पितृदोष है, तो पितरों का तर्पण करने से शुभ परिणाम मिल सकते हैं। ऐसा कहा जाता है कि अगहन अमावस्या के दिन पितृगण अपने परिवार को सुख-समृद्धि और खुशहाली का आशीर्वाद भी देते हैं। इतना ही नहीं, इस दिन भगवान शिव की पूजा करने से व्यक्ति को सुख-समृद्धि की प्राप्ति होती है और सौभाग्य में वृद्धि होती है। अब ऐसे में इस दिन शिवलिंग पर कुछ चीजों का चढ़ाने से उत्तम परिणाम मिलते हैं। आइए इस लेख में ज्योतिषाचार्य पंडित अरविंद त्रिपाठी से विस्तार से जानते हैं।
मार्गशीर्ष अमावस्या के दिन शिवलिंग पर चढ़ाएं शहद
मार्गशीर्ष अमावस्या के दिन शिवलिंग पर शहद जरूर चढ़ाएं। ऐसा कहा जाता है कि शहद चढ़ाने से व्यक्ति को मनचाहे फलों की प्राप्ति होती है और सुख-समृद्धि के साथ-साथ सौभाग्य का भी वरदान मिलता है।
मार्गशीर्ष अमावस्या के दिन शिवलिंग पर चढ़ाएं हल्दी
मार्गशीर्ष अमावस्या के दिन शिवलिंग पर हल्दी अवश्य चढ़ाएं। कहते हैं कि हल्दी चढ़ाने से सभी कार्य मंगल होते हैं और ग्रहदोष से भी छुटकारा मिल जाता है। ज्योतिष शास्त्र में हल्दी को ग्रहों की स्थिति की मजबूत करने के लिए सबसे महत्वपूर्ण माना जाता है।
इसे जरूर पढ़ें -Margashirsha Amavasya 2024: मार्गशीर्ष अमावस्या के दिन करें इन चीजों का दान, धन-धान्य में होगी वृद्धि
मार्गशीर्ष अमावस्या के दिन शिवलिंग पर चढ़ाएं दूध
मार्गशीर्ष अमावस्या के दिन शिवलिंग पर दूध चढ़ाने से कुंडली में स्थित चंद्रमा की स्थिति मजबूत होती है और मानसिक परेशानियों से भी छुटकारा मिल सकता है। इसलिए आप इस दिन शिवलिंग पर दूध चढ़ाने के दौरान ऊं नम: शिवाय मंत्र का जाप अवश्य करें।
मार्गशीर्ष अमावस्या के दिन शिवलिंग पर चढ़ाएं दही
मार्गशीर्ष अमावस्या के दिन शिवलिंग पर दही चढ़ाने से जातकों को धन-धान्य की प्राप्ति होती है। साथ ही जीवन में हमेशा उल्लास बनी रहता है। इसके अलावा दांपत्ति को संतान सुख का भी आशीर्वाद मिलता है।
इसे जरूर पढ़ें - Astro Tips: आपकी 8 आदतें बन सकती हैं ग्रह दोष का कारण
मार्गशीर्ष अमावस्या के दिन शिवलिंग पर चढ़ाएं गन्ने का रस
मार्गशीर्ष अमावस्या के दिन शिवलिंग पर गन्ने का रस चढ़ाने से भौतिक सुखों की प्राप्ति होती है। साथ ही अगर वैवाहिक जीवन में कोई परेशानी आ रही है, तो इससे भी छुटकारा मिल जाता है। आपके बता दें, गन्ने का रस भगवान शिव को चढ़ाने से वह शीघ्र प्रसन्न होते हैं।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
Image Credit- HerZindagi
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों