should we perform pitru tarpan and shradh on bhadrapada purnima during grahan

भाद्रपद पूर्णिमा पर लगेगा चंद्र ग्रहण तो क्या इस दिन करना चाहिए पितरों का श्राद्ध और तर्पण

भाद्रपद पूर्णिमा तिथि पर जहां एक ओर पितरों का तर्पण और श्राद्ध होना है तो वहीं, साल के आखिरी चंद्र ग्रहण का साया भी है। ऐसे में लोगों के बीच ये दुविधा है कि क्या ग्रहण काल के दिन पितरों के निमित्त तर्पण एवं श्राद्ध करना सही है या नहीं।
Editorial
Updated:- 2025-09-02, 15:18 IST

भाद्रपद माह की पूर्णिमा 7 सितंबर, रविवार के दिन पड़ रही है। विशेष बात यह है कि इस दिन जहां एक ओर चंद्र ग्रहण लग रहा है तो वहीं, दूसरी ओर पितृ पक्ष का आरंभ हो रहा है। पितृ पक्ष की पूर्णिमा तिथि का श्राद्ध एवं तर्पण किया जाएगा। अब बात ये है कि जब किसी एक दिन दो धार्मिक घटनाएं एक साथ घट रही हों तो लोग असमंजस में पड़ जाते हैं कि ऐसे में क्या करें और क्या नहीं।

kya bhadrapad purnima pr grahan ke dauran karna chahiye pitru tarpan

ठीक ऐसे ही पूर्णिमा तिथि पर जहां एक ओर पितरों का तर्पण और श्राद्ध होना है तो वहीं, साल के आखिरी चंद्र ग्रहण का साया भी है। ऐसे में लोगों के बीच ये दुविधा है कि क्या ग्रहण काल के दिन पितरों के निमित्त तर्पण एवं श्राद्ध करना सही है या नहीं और कहीं कोई इसका बुरा असर तो नहीं होगा। ऐसे में चलिए जानते हैं इस बारे में विस्तार से वृंदावन के ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स से।

क्या भाद्रपद पूर्णिमा पर ग्रहण काल में कर सकते हैं श्राद्ध और तर्पण?

हिन्दू धर्म शास्त्र और मान्यताओं के अनुसार, ग्रहण को एक अशुभ घटना माना जाता है। ग्रहण के लगने से कुछ घंटे पहले ही सूतक काल शुरू हो जाता है जिसे और भी ज्यादा अशुभ माना जाता है। इस साल चंद्र ग्रहण 7 सितंबर को रात 9 बजकर 58 मिनट पर शुरू होगा और रात 1 बजकर 26 मिनट पर इसका समापन हो जाएगा।

यह भी पढ़ें: पितरों के लिए श्राद्ध या तर्पण के दौरान क्यों नहीं होता है सफेद तिल का प्रयोग?

इस ग्रहण का सूतक काल दोपहर 12 बजकर 57 मिनट से ही शुरू हो जाएगा जो ग्रहण की समाप्ति तक रहेगा। सूतक काल के दौरान पूजा-पाठ, शुभ कार्य और भोजन पकाना या खाना वर्जित होता है। वहीं, श्राद्ध और तर्पण का कार्य दिन के समय किया जाता है विशेषकर दोपहर के समय जिसे कुतुप काल कहा जाता है।

kya bhadrapad purnima pr grahan ke dauran karna chahiye pitru shradh

यह समय पितरों के लिए सबसे अधिक शुभ माना जाता है। कुतुप काल का समय सुबह 11 बजकर 54 से दोपहर 12 बजकर 44 मिनट तक रहेगा। ऐसे में इस साल भाद्रपद पूर्णिमा के दिन दोपहर 12 बजकर 57 मिनट से पहले पितरों का श्राद्ध और तर्पण करना शुभ होगा। ऐसा इसलिए क्योंकि इस समय सूतक काल शुरू नहीं होगा।

यह भी पढ़ें: अशुभ माने जाने वाले ग्रहण का किस समय पड़ता है शुभ प्रभाव?

अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं और अपना फीडबैक भी शेयर कर सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

image credit: herzindagi 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

FAQ
पितरों को क्यों चढ़ाए जाते हैं काले तिल?
पितरों को काले तिल इसलिए चढ़ाए जाते हैं क्योंकि यह यमराज को प्रिय होते हैं जिससे पितरों को शांति मिलती है और वे प्रसन्न होकर आशीर्वाद देते हैं।
पितरों को क्या चीज पसंद होती है?
पितरों के लिए भोजन बनाते समय उनकी प्रिय चीजें जैसे दूध, दही, घी और शहद का उपयोग जरूर करना चाहिए।
Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।

;