झोली में रखकर ही क्यों करना चाहिए माला जाप?

हिन्दू धर्म में मंत्र जाप का बहुत महत्व माना जाता है। साथ ही, शास्त्रों में मंत्र जाप करने से जुड़े कई नियम भी बताये गए हैं जिनका पालन आवश्यक है। 

why use japa mala bag

Mala Jholi Ka Mahatva: हिन्दू धर्म में मंत्र जाप का बहुत महत्व माना जाता है। साथ ही, शास्त्रों में मंत्र जाप करने से जुड़े कई नियम भी बताये गए हैं जिनका पालन आवश्यक है। धर्म ग्रंथों के अनुसार, माला जाप करते हुए इन नियमों की अनदेखी करने से जाप का फल नहीं मिलता और मंत्र दोष लगता है।

वहीं, माला जाप करते समय ऐसा नियम है कि इसे झोली में रखकर ही करना चाहिए। ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स ने हमें बताया कि हम कहीं भी और किसी भी मंत्र की माला क्यों न करें लेकिन उसे झोली में रखना आवश्यक माना गया है, न सिर्फ मंत्र जाप करते हुए बल्कि मंत्र जाप पूरा हो जाने के बाद भी।

माला जाप झोली में रखकर ही क्यों करना चाहिए?

japa mala bag design

शास्त्रों के अनुसार, माला करते समय एक दिव्य ऊर्जा का संचार होता है। यह ऊर्जा दो प्रकार से उत्पन्न होती है। एक तो माला में मंत्र (मंत्र पढ़ने के नियम) की शक्ति जागने लगती है और दूसरा जो माला करता है उसके अंदर की दिव्यता धीरे-धीरे जागृत होती है।

यह भी पढ़ें:घर के मंदिर में क्यों नहीं होना चाहिए गुंबद? जानें कारण

यह ऊर्जा दिखाई नहीं देती लेकिन माला करने वाले व्यक्ति को इसकी अनुभूति होने लगती है। ऐसे में अगर माला झोली में नहीं होगी तो दिव्य ऊर्जा पैदा ही नही होगी बल्कि आसपास की नकारात्मकता आपको दिव्य ऊर्जा महसूस नहीं करने देगी।

japa mala bag online

यह कुछ इस प्रकार से है कि जैसे जलते दीपक को बुझने से बचाने के लिए उसे किसी पात्र से ढकना पड़ता है ताकि दीपक की लौ (दीपक की लौ किस दिशा में होनी चाहिए) लंबी उठकर जाए और देर तक जले। ठीक ऐसे ही माला जाप करते समय उसे झोली में रखना बहुत जरूरी माना गया।

यह भी पढ़ें:शरीर के इन अंगों पर तिल होना हो सकता है आपके लिए अशुभ, जानें कारण

झोली में माला को रखकर जाप करने से मंत्र से उत्पन्न हुई ऊर्जा माला में फैलती है और फिर माल से उत्पन्न हुई ऊर्जा आपकी उंगलियों के माध्यम से आपके शरीर में फैलती है और शरीर के दोषों एवं रोगों को दूर करती है। आपको स्वस्थ बनाती है।

अगर आप भी माला से जाप करते हैं तो इस लेख में दी गई जानकरी के माध्यम से यह जान लें कि आखिर क्यों माला करते समय उसे झोली में रखना चाहिए और क्या है इसका महत्व। अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

image credit: amazon

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP