नींबू और मिर्च को साथ में रखने से क्या होता है? जानें ज्योतिषीय तर्क

अक्सर लोग बाजार से धनिया, मिर्च और नींबू खरीदने के बाद उसे साथ में रख देते हैं। लेकिन क्या आपको पता इन्हें साथ में नहीं रखना चाहिए। 

 
nimbu aur mirch ko saath main rakhne se kya hota hai

नजर और टोटके से लेकर रसोई में स्वाद और सुगंध तक, नींबू और मिर्च का कई तरह से इस्तेमाल किया जाता है। नींबू और मिर्च एक ऐसी सब्जी है, जिसे हर घर में किसी न किसी चीज के लिए जरूर इस्तेमाल किया जाता है। अक्सर लोग सब्जी बाजार से हरी मिर्च और नींबू जरूर खरीदकर लाते हैं। दिलचस्प बात यह है कि हरी मिर्च, धनिया और नींबू ये सभी चीजें अक्सर लोग एक ही सब्जी वाले से लेकर आते हैं, जो लोगों को एक ही थैला या पन्नी में तीनों के साथ बांधकर दे देता है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि धनिया-मिर्च और धनिया नींबू को साथ में रखना तो ठीक है लेकिन खाने-पीने के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले नींबू और मिर्च को साथ में नहीं रखना चाहिए। इन दोनों को साथ में रखने घर में क्या होता है, चलिए जानते हैं इसके बारे में अपने एक्सपर्ट शिवम पाठक से।

नींबू और मिर्च को साथ में रखने से क्या होता है?

what happens when you keep lemon and chilli together

पंडित शिवम पाठक ने बताया कि यह बात बहुत से लोगों को नहीं पता है कि नींबू और मिर्च को साथ में क्यों नहीं रखना चाहिए, इसे साथ में रखने से क्या होता है आदि। अनजाने में ज्यादातर लोग नींबू और मिर्च साथ में ही रखते हैं। लेकिन आपको बता दें कि नींबू और मिर्च को एक साथ नहीं रखना चाहिए। इसके पीछे कारण बताते हुए पंडित जी बताते हैं कि एक बार भगवान विष्णुने माता लक्ष्मी और उनकी बहन दरिद्रता को यह कहा कि तुम दोनों प्रतिदिन पृथ्वी पर भ्रमण करने जाओगी। जिसके बाद दोनों बहन प्रत्येक दिन पृथ्वी पर भ्रमण के लिए आती हैं। वहीं माता लक्ष्मीको मेवा मिष्ठान बहुत प्रिय है, इसलिए वह जिस घर में मेवा मिष्ठान बनी हुई होती है वहां प्रवेश करती हैं।

why lemon and chilli not keep together

इसे भी पढ़ें: शादी की रस्मों के बीच वर वधू को ध्रुव तारा क्यों दिखाया जाता है?

वहीं दरिद्रता देवी को खट्टा और तीखा पसंद है। इसलिए जिस घर में नींबू और मिर्च एक साथ रखा हुआ होता है, वहां दरिद्रता देवी प्रवेश कर जाती है। दरिद्रता देवी के साथ कलह, क्लेश और दुख ये तीनों ही प्रवेश कर जाते हैं। जिसके बाद आपके घर में हर छोटी-बड़ी बात पर मनमुटाव और कलह-क्लेश शुरू हो जाते हैं। इसलिए कहा गया है कि कभी भी नींबू और मिर्च को एक साथ एक टोकरी, डलिया और पॉलिथीन में नहीं रखना चाहिए। इससे रिश्ते में खटास और तीखापन आता है, इसलिए इसे हमेशा अलग-अलग पॉलिथीन में बांधकर रखना चाहिए। यदि आप भी नींबू और मिर्च को साथ में रखते हैं या सब्जीवाला आपको ये दोनों चीज एक साथ दे देता है, तो आप इसे अलग-अलग पॉलीथीन में मांग लें।

इसे भी पढ़ें: Lakshmi Mantra: मां लक्ष्मी के इन मंत्रों का जाप दिलाएगा आपको पैसों की तंगी से छुटकारा

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Image Credit: Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP