एकादशी के दिन तुलिस की पूजा का विधान नहीं है क्योंकि ऐसा माना जाता है कि तुलसी माता भगवान विष्णु के साथ इस दिन एकांत वास में रहती हैं, लेकिन एकादशी के दिन तुलसी में दूध चढ़ाना बहुत शुभ माना जाता है। शास्त्रों में वर्णित है कि तुलसी में एकादशी के दिन दूध चढ़ाने से न सिर्फ तुलसी माता प्रसन्न होकर कृपा बरसाती हैं बल्कि भगवान विष्णु का सानिध्य भी प्राप्त होता है। इसके अलावा, एकादशी के दिन तुलसी में दूध चढ़ाने से कई अन्य लाभ भी मिलते हैं। ऐसे में ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स से आइये जानते हैं कि एकादशी के दिन तुलसी में दूध कब और कैसे चढ़ाएं।
एकादशी के दिन तुलसी में दूध ब्रह्म मुहूर्त के दौरान चढ़ाएं या फिर संध्या के समय चढ़ाएं। इसके अलावा, एकादशी के दिन भगवान विष्णु की पूजा के बाद भी आप तुलसी में दूध अर्पित कर सकते हैं। शास्त्रों के अनुसार, ब्रह्म मुहूर्त में तुलसी में चढ़ाया गया दूध अमृत फल प्रदान करता है। वहीं, एकादशी पूजन के बाद चढ़ाया गया दूध अक्षय फल देता है और संध्याके समय चढ़ाया गया दूध भौतिक फल प्रदान करता है।
यह भी पढ़ें: घर में लगे इन पौधों के अचानक सूखने का क्या मतलब है?
एकादशी के दिन तुलसी में दूध चढ़ाते समय कुछ नियमों या फिर यूं कहें कि एक सरल सी विधि का ध्यान रखना आवश्यक है। सबसे पहले तांबे के लोटे में दूध लें। उस दूध में एक चुटकी चंदन और गेंदे या गुलाब के फूल डालें। फिर माता तुलसी का ध्यान करते हुए दूध को तुलसी के पौधे में अर्पित करें। दूध चढ़ाते हुए तुलसी माता के मंत्र 'ॐ सुभद्राय नमः' का निरंतर जाप करते रहें। स्तुति मंत्र का जाप भी कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें: तुलसी का गमला अचानक टूटना किस बात का संकेत देता है? ज्योतिष से जानें
एकादशी के दिन तुलसी में दूध चढ़ाने से घर में मां लक्ष्मी के साथ-साथ भगवान विष्णु का वास स्थापित होता है। घर की आर्थिक तंगी दूर हो जाती है और घर में सुख-समृद्धि, धन-संपदा, ऐश्वर्य आदि का वास होता है। घर में मौजूद नकारात्मक ऊर्जा नष्ट हो जाती है और सकारात्मकता आती है। इसके अलावा, एकादशी के दिन तुलसी में दूध चढ़ाने से ग्रह दोष दूर होता है एवं ग्रहों से शुभता प्राप्त होने लग जाती है।
अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं और अपना फीडबैक भी शेयर कर सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
image credit: herzindagi
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।