Astro Tips: सूर्य को चढ़ाए जाने वाले जल में चावल और रोली डालने से क्या होता है?

Right way to offer water to sun: अगर आप भी सूर्य को रोज सुबह जल चढाती है, तो आप उसमें रोली और चावल डालकर जल दें। आज हम आपको ऐसा करने से होने वाले फायदों के बारे में बताने जा रहे हैं।
Astrological Significance of Sun Worship,

Benefits of Offering Water to Sun: हिंदू धर्म में सूर्य भगवान की पूजा का विशेष महत्व होता है। सुबह उठते ही सूर्य को नमस्कार करने से लेकर जल अर्पित करने की परंपरा वैदिक काल से चली आ रही है। आज भी बहुत घरों में लोग रोजाना नहाने के बाद लोटे में सूर्य को जल चढ़ाते हैं। यानि सूर्य को सनातन धर्म में भगवान मानकर उपासना की जाती है। मान्यता अनुसार सूर्य को ऊर्जा और बल का प्रतीक माना जाता है। ऐसे में प्रतिदिन सूर्य को जल चढ़ाने से व्यक्ति के अंदर ऊर्जा और बल का संचार होता है। वहीं जीवन के कई कष्ट भी दूर होते हैं। इसके अलावा सूर्य को जल अर्पित करने से हमें कई प्रकार के स्वास्थ्य लाभ भी होते हैं।

आपने बहुत लोगों को देखा होगा कि वो सूर्य को जल चढ़ाते हुए लोटे में पुष्प, चावल, रोली दूध ऐसी बहुत चीजें डाल लेते हैं। क्या कभी आपने सोचा है आखिर ऐसा करने से क्या होता है? अगर नहीं तो आज हम आपको बताएंगे कि सूर्य को जल चढ़ाते हुए पानी में रोली और चावल डालने से क्या फल प्राप्त होते हैं। इस बारे में हमें ज्योतिषाचार्य पवन दुबे ने विस्तार से बताया है। आखिर ऐसा करने से व्यक्ति को किस प्रकार के लाभ जीवन में मिलते हैं।

रोली-चावल डालकर सूर्य को जल चढ़ाने से क्या होता है?

offering-water-to-sun-main

आइए पंडित जी से जान लेते हैं आखिर सूर्य को जल चढ़ाने का यह तरीका आपको किस तरह फलदायी साबित हो सकता है।

1 दोष दूर

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार यदि आप सूर्य को जल देते हुए पानी में रोली-चावल मिलाते हैं, तो इससे आपके जीवन में सूर्य संबंधी दोषों का नाश होता है और आपके जीवन की सभी परेशानी दूर होने लगती हैं।

2 सुख-समृद्धि का वास

Sun Worship in Hinduism

यदि आपके जीवन में बहुत परेशानियां चल रही हैं तो आप रोजाना सूर्य देवता को जल के लोटे में रोली-चावल डालकर फिर अर्पित करें। ऐसा करने से बहुत जल्द आपके घर में सुख-समृद्धि का वास होगा।

ये भी पढ़ें: Puja-Path: सूर्यास्त के बाद पूजा-पाठ की है मनाही फिर क्यों होती है मंदिरों में रात को आरती?

3 तेजस्वी और बुद्दिमान

जिन लोगों की राशि में सूर्य कमजोर है अगर वो सूर्य को रोली-चावल के साथ जल चढ़ाते हैं तो ऐसा करने से उनके अंदर कॉन्फिडेंस आता है। साथ ही, व्यक्ति तेजस्वी और बुद्दिमान भी बनता है।

4 सकारात्मक ऊर्जा का वास

Benefits of Offering Water to Sun

यदि आपके मन और घर में नेगेटिविटी बनी रहती है, तो इसके लिए भी यह उपाय बेहतर होता है। ऐसा प्रतिदिन करने से बहुत जल्द नेगेटिव ऊर्जा खत्म होने के साथ पॉजिटिविटी आने लगती है।

ये भी पढ़ें: इन भाग्यांकों के लिए सूर्य को जल देना हो सकता है शुभ फल, जानें अर्घ्य देने का तरीका

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

Image Credit: shutterstock/herzidnagi

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP

FAQ

  • रोली-चावल डालकर सूर्य को जल चढ़ाने से क्या होता है?

    रोली-चावल डालकर सूर्य को जल चढ़ाने से सुख-समृद्धि और सकारात्मकता आती है।
  • लोटे में क्या डालकर सूर्य को जल चढ़ाना चाहिये?

    लोटे में पुष्प, अक्षत, रोली, चावल और हल्दी डालकर जल चढ़ाना चाहिये।