इन भाग्यांकों के लिए सूर्य को जल देना हो सकता है शुभ फल, जानें अर्घ्य देने का तरीका

ज्योतिष की तरह ही अंक ज्योतिष में भी कई ऐसी युक्तियां हैं जो आपके जीवन में खुशहाली लाने में मदद कर सकती हैं। यदि हम इन उपायों को आजमाएं हैं तो हमेशा समृद्धि बनी रहती है। 

sun arghya remedies for destiny numbers by expert tips

शास्त्रों के अनुसार 33 करोड़ देवी-देवता देवताओं की संख्या 33 करोड़ बताई गई है। इन सभी देवताओं में सूर्य और चंद्र का विशेष स्थान है जो इस धरती पर दिखाई देते हैं यानी कि उन्हें हम हर दिन देख सकते हैं। सृष्टि के आरंभ से ही मनुष्य इन दोनों की पूजा करता आया है।

इनकी पूजा का जिक्र वेदों और पुराणों में भी देखने को मिलता है। पुराणों में भी भगवान सूर्य की पूजा का जिक्र किया गया है और ऐसा कहा जाता है कि यदि कोई व्यक्ति नियमित रूप से सूर्य को अर्घ्य देता है तो उसके बिगड़े काम भी बनने लगते हैं।

यही नहीं ऐसा करने से व्यक्ति के जीवन में खुशहाली बनी रहती है। जिस तरह सभी राशियों को ज्योतिष के उपाय आजमाने की सलाह दी जाती है, उसी तरह से सभी भाग्यांकों में से कुछ को सूर्य की नियमित पूजा करने के बारे में बताया जाता है।

ऐसा माना जाता है कि इन भाग्यांकों के लोग यदि सूर्य को नियमित अर्घ्य देते हैं तो उन्हें कई तरह के लाभ मिल सकते हैं। आइए न्यूमेरोलॉजिस्ट डॉ मधु कोटिया से जानें किन भाग्यांकों के लिए सूर्य की पूजा और उन्हें जल देना शुभ हो सकता है।

सूर्य को जल क्यों चढ़ाया जाता है

सूर्य को जल चढ़ाना एक सरल लेकिन गहन अनुष्ठान है। परंपरागत रूप से इसे यदि हम सुबह के समय करते हैं तो ज्यादा फलदायी माना जाता है। यदि आप तांबे के जल से नियमित सूर्य को जल अर्पित करते हैं तो आपको इसके लाभ हो सकते हैं। हमेशा उगते सूर्य को जल चढ़ाना चाहिए जिससे आपके जीवन में सकरात्मक लाभ हो सकें। आपको अपने भाग्यांक के अनुसार जल चढ़ाते समय कुछ नियमों का पालन भी करना चाहिए।

भाग्यांक 1 के लिए सूर्य को अर्घ्य देने के फायदे

when to offer water to sun number  destiny number

भाग्यांक 1 वाले लोग स्वाभाविक नेता, महत्वाकांक्षी और दृढ़ निश्चय होते हैं। वे हमेशा कुछ हासिल करने और उत्कृष्टता हासिल करने की तीव्र इच्छा से प्रेरित होते हैं। ऐसा कहा जाता है कि यदि आप सूर्य को नियमित जल चढ़ाते हैं तो आपके नेतृत्व गुण बढ़ते हैं और आत्मविश्वास में भी बढ़ोत्तरी होती है।

यह आपको बाधाओं को दूर करने और अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए सूर्य की ऊर्जा का उपयोग करने में मदद करता है। इससे आपके जीवन में सकारात्मक दृष्टिकोण और अच्छा स्वास्थ्य बनाए रखने में भी मदद मिलती है। आपको सलाह दी जाती है कि आप सूर्य को अर्घ्य देते समय उसमें एक चुटकी रोली मिलाएं और फिर सूर्य के मंत्रों का जाप करते हुए जल चढ़ाएं।

इसे जरूर पढ़ें: सूर्य को जल देते समय डालें ये चीजें, नौकरी में प्रमोशन के साथ बनेंगे विवाह के संयोग

भाग्यांक 3 के लिए सूर्य को अर्घ्य देने के फायदे

भाग्यांक 3 वाले रचनात्मक, अभिव्यंजक और आशावादी होते हैं। यदि आप सूर्य को अर्घ्य देते हैं तो सूर्य की ऊर्जा आपकी रचनात्मक प्रतिभा को बढ़ाती है। सूर्य को जल चढ़ाने से आपका उत्साह और मानसिक तेज बनाए रखने में मदद मिलती है, जो आपके कलात्मक प्रयासों के लिए आवश्यक है। यह संतुलन की भावना को भी बढ़ावा देता है, उनकी उच्च-ऊर्जा वाली जीवनशैली से होने वाली जलन को रोकता है। यदि आपका भाग्यांक 3 है तो आप सूर्य को पानी में एक चुटकी हल्दी मिलाकर अर्घ्य दें। इससे आपको दोगुने लाभ होंगे।

भाग्यांक 4 के लिए सूर्य को अर्घ्य देने के फायदे

numerology  tips for number

भाग्यांक 4 वाले व्यक्ति व्यावहारिक, अनुशासित और परिश्रमी स्वभाव के होते हैं। वे स्थिरता को महत्व देते हैं और अक्सर सुरक्षित भविष्य के निर्माण पर ध्यान केंद्रित करते हैं। यदि आप सूर्य को नियमित अर्घ्य देते हैं तो इससे आपकी स्थिरता और दृढ़ता बढ़ती है। सूर्य की ऊर्जा जीवन के प्रति आपके अनुशासित दृष्टिकोण का समर्थन करती है और सहनशक्ति को बढ़ावा देती है। सूर्य को जल चढ़ाने से अच्छे स्वास्थ्य को बनाए रखने में भी मदद मिलती है, जो आपके लिए महत्वपूर्ण है। भाग्यांक 4 के लोग यदि सूर्य को जल देते समय इसमें एक चुटकी काले तिल मिलाते हैं तो उनके जीवन में खुशहाली बनी रहती है।

भाग्यांक 9 के लिए सूर्य को अर्घ्य देने के फायदे

भाग्यांक 9 वाले व्यक्ति स्वभाव से दयालु, आदर्शवादी और दुनिया को एक बेहतर जगह बनाने की इच्छा रखने वाले होते हैं। वे अक्सर मानवीय प्रयासों में शामिल रहते हैं। यदि ये लोग नियमित रूप से सूर्य को अर्घ्य देते हैं तो उनके परोपकारी गुणों में वृद्धि होती है और वो दूसरों की मदद कर लिए तत्पर हो जाते हैं।

सूर्य की ऊर्जा उनके परोपकारी गुणों को बढ़ाती है और दूसरों की मदद करने के उनके संकल्प को मजबूत करती है। सूर्य को जल चढ़ाने से उनके शारीरिक और भावनात्मक स्वास्थ्य को बनाए रखने में मदद मिलती है। यदि आप सूर्य को अर्घ्य देते समय उसमें एक चुटकी रोली और अक्षत चढ़ाते हैं तो आपको इसका पूर्ण लाभ होता है और इसका फल कई गुना तक बढ़ जाता है।

यदि आप अपने भाग्यांक को ध्यान में रखते हुए सूर्य को नियमित जल चढ़ाते हैं और कुछ आसान तरीकों से अर्घ्य देती हैं तो आपके जीवन में सदैव समृद्धि बनी रहती है।

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Images:Freepik.com

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP