Diwali 2023 : दिवाली पर छिपकली दिखना देता है ये संकेत, जानें शुभ है या अशुभ ?

दिवाली का पंचदिवसीय पर्व धनतेरस से शुरू होकर भाईदूज तक चलता है। वहीं, दिवाली 12 नवंबर, दिन रविवार को मनाई जाएगी। 

when we see lizard on diwali hindi

Lizard Astro: दिवाली का पंचदिवसीय पर्व धनतेरस से शुरू होकर भाईदूज तक चलता है। इस साल दिवाली के पांच दिन कुछ इस प्रकार हैं: 10 नवंबर को धनतेरस, 11 नवंबर को छोटी दिवाली यानी कि नरक चतुर्दशी, 12 नवंबर को बड़ी यानी कि मुख्य दिवाली, 14 नवंबर को गोवर्धन पूजा और 15 नवंबर को भाईदूज।

धनतेरस से लेकर भाईदूज तक ऐसी कई चीजें हैं जिन्हें ज्योतिष के नजरिये से बहुत शुभ माना जाता है। इसी कड़ी में आती दिवाली के दिन छिपकली दिखने की मान्यता। यूं तो छिपकली का दिखना इस दिन बहुत शुभ होता है। इसे मां लक्ष्मी की कृपा का प्रतीक माना जाता है। मगर यह जरूरी नहीं कि छिपकली हर किसी को दिखे।

ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स ने हमें बताया कि भले ही रोजाना आपको छिपकली दिखती रहे लें दिवाली के दिन इस जीव को देखना आसान नहीं होता है। साथ ही, जिन्हें बिना संघर्ष या जुगाड़ लगाये स्वतः ही छिपकली दखती है उन्हें पर मां लक्ष्मी की कृपा होती है। ऐसे में जानते हैं कि किन परिस्थितियों में दिखती है छिपकली।

दिवाली 2023 कब-कब दिखती है छिपकली

seeing lizard on diwali

ज्योतिष में ऐसा माना जाता है कि छिपकली का दिवाली के दिन दिखना शुभ होता है। वहीं, अगर छिपकली (घर के मुख्य द्वार पर छिपकली के आने का मतलब) का आपके शरीर से किसी भी रूप में स्पर्श हो जाए तो यह और भी उत्तम होता है। हालांकि हर किसी को दिवाली ओर छिपकली नहीं दिखती है।

यह भी पढ़ें:Diwali 2023 Upay: इस दिवाली करें ये 10 महाउपाय, धन-धान्य से भर जाएगा घर

ग्रहों की दिशा और दशा के कारण जब किसी व्यक्ति के जीवन में कुछ शुब ह होने वाला होता है, उसका कोई काम बनने वाला होता है, व्यापार या नौकरी में लाभ मिलने वाला होता है तब उसी व्यक्ति या उसके परिवार को छिपकली दिवाली पर नजर आती है।

seeing lizard on diwali meaning

ऐसा इसलिए क्योंकि यहां एक ओर अमावस्या के कारण दिवाली के दिन नाकात्मकता (नकारात्मकता हटाने के उपाय) हमारे आसपास हावी रहती है। वहीं, लक्ष्मी पूजन और दीप दान के कारण शुभता का संचार होने लगता है। घर और हमारे आसपास सकारात्मक शक्तियां जन्म लेती हैं।

यह भी पढ़ें:Diwali 2023 Date: इस साल कब मनाई जाएगी दिवाली? जानें पूजा का शुभ मुहूर्त और महत्व

ऐसे में जिसका लाभ होना तय है, जिसके जीवन में सकारात्मक बदलाव आने वाले हैं या फिर जिसकी पूजा से मां लक्ष्मी प्रसन्न हैं, जिसके भक्तिभाव से मां लक्ष्मी खुश होकर घर आती हैं उसी व्यक्ति या परिवार को दिवाली के दिनक छिपकली के दर्शन होते हैं।

दिवाली पर छिपकली दिखना शुभ होता है। हालांकि हर किसी को दिवाली पर छिपकली दिखे यह जरूरी नहीं है। इस लेख में दी गई जानकारी के माध्यम से आप भी जान सकते हैं कि आखिर दिवाली के दिन किन परिस्थितियों में दिखती है छिपकली। अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

image credit:herzindagi

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP