vishwakarma puja samagri

Vishwakarma Puja Vidhi 2025: कैसे करें भगवान विश्वकर्मा की पूजा? जानें मंत्र और सामग्री लिस्ट

Vishwakarma Puja Vidhi or Samagri List 2025: विश्वकर्मा पूजा 17 सितंबर, दिन बुधवार के दिन मनाई जाएगी। इस दिन भगवान विश्वकर्मा की पूजा के साथ-साथ दुकान, फैक्ट्री या किसी भी व्यापार स्थल की भी पूजा की जाती है। 
Editorial
Updated:- 2025-09-16, 16:16 IST

सूर्य के कन्या राशि में प्रवेश करने को कन्या संक्रांति के रूप में जाना जाता है और इसी दिन मनाई जाती है विश्वकर्मा पूजा। इस साल विश्वकर्मा पूजा 17 सितंबर, दिन बुधवार को पड़ रही है। ऐसे में ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स से आइये जानते हैं विश्वकर्मा पूजा की विधि, संपूर्ण सामग्री लिस्ट और मंत्रों के बारे में विस्तार से।

विश्वकर्मा पूजा सामग्री 2025

  • भगवान विश्वकर्मा की तस्वीर या मूर्ति
  • लकड़ी की चौकी
  • पीला कपड़ा
  • जनेऊ
  • हल्दी
  • रोली
  • अक्षत
  • शहद
  • मिट्टी का कलश
  • पंचमेवा
  • धूपबत्ती
  • फूल
  • सुपारी
  • मौली
  • लौंग
  • हवन कुंड
  • आम की लकड़ी
  • गंगाजल
  • इलायची
  • पीला अश्वगंधा
  • कपूर
  • देसी घी
  • सूखा नारियल
  • जटा वाला नारियल
  • फल
  • मिठाई
  • इत्र
  • दही
  • खीरा

How To do Vishwakarma Puja at office

  • इसके अलावा, आरती के लिए घी और पीतल का दीपक एवं पीली सरसों और लाल कपड़ा भी शामिल करें

 इसे भी पढ़ें: पूजा में इन चीजों के प्रयोग का नहीं है सिर्फ ज्योतिष महत्व, जानें वैज्ञानिक लाभ

विश्वकर्मा पूजा विधि 2025

  • सुबह जल्दी उठकर स्नान कर लें। इसके बाद अपने वाहन चाहे वह गाड़ी हो, बाइक हो या फिर साइकिल, उसे धोएं।
  • इसके अलावा, अगर आपकी कोई दुकान या फैक्ट्री है तो उसे भी उस दिन धोएं और गंगाजल से शुद्ध अवश्य करें। 
  • इसके बाद स्वच्छ वस्त्र धारण करके अपने जीवनसाथी के साथ पूजा स्थान पर आसान बिछाएं और बैठ जाएं।
  • फिर हाथ में फूल लें और भगवान विष्णु का दंपत्ति जोड़ा ध्यान करे और फिर भगवान विष्णु को फूल अर्पित कर दें। 
  • इसके बाद भगवान विश्वकर्मा की प्रतिमा स्थापित करें। अगर प्रतिमा नहीं है तो भगवान विश्वकर्मा का श्रद्धा से ध्यान करें
  • इसके बाद पूजा स्थल पर जल से भरा कलश, फूल, माला, अक्षत, सुपारी, चंदन, धूप, दीप, पीली सरसों आदि रखें।
  • भगवान विश्वकर्मा का स्मरण करें और पीली सरसों को छोड़कर अन्य सभी सामग्री उन्हीं अर्पित कर दें। 
  • पीली सरसों को चार पोटली में बांधें। फिर उन पोटलियों को अपनी दुकान या मकान की चारों दोशाओं में लटकाएं।
  • इसके बाद जमीन पर 8 पंखुड़ियों वाला कमल का फूल बनाएं और उसी पर विश्वकर्मा भगवान का भोग रखें।
  • इसके बाद उनके मंत्रों का जाप करें। आरती गाएं और आखिर में परिवार के सदस्यों के बीच प्रसाद वितरित करें।  

इसे भी पढ़ें: विश्वकर्मा पूजा के दिन जरूर पढ़नी चाहिए ये व्रत कथा, व्यापार को होगा लाभ ही लाभ

विश्वकर्मा पूजा मंत्र 2025 

  • ऊं कूमयि नमः
  • ऊं पृथिव्यै नमः

How to do Vishwakarma Puja

  • ऊं अनंतम नमः
  • ऊं आधार शक्तपे नमः
  • ऊं श्री सृष्टतनया सर्वसिद्धया विश्वकर्माया नमो नमः

आप भी इस लेख में दी गई जानकारी के माध्यम से यह जान सकते हैं कि आखिर कैसे करनी चाहिए विश्वकर्मा पूजा और क्या है सामग्री लिस्ट एवं इस दिन जपे जाने वाले मंत्र। अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से। 

image credit: herzindagi  

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

FAQ
विश्वकर्मा पूजा के दिन क्या दान करें?
विश्वकर्मा पूजा के दिन अन्न और वस्त्र का दान करें।
विश्वकर्मा पूजा के दिन कौन सा दीपक जलाएं?
विश्वकर्मा पूजा के दिन सरसों का तेल वाला दीपक जलाएं।
Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।

;