Vishwakarma Puja 2024 Upay: विश्वकर्मा पूजा के दिन करें ये उपाय, चौगुनी तेजी से बढ़ेगा कारोबार

विश्वकर्मा पूजा के दिन जहां एक ओर फैक्ट्री, दुकान, मकान आदि की पूजा की जाती है तो वहीं, इस दिन कुछ उपाय करने से कारोबार में बढ़ौतरी मिलती है और व्यापार फलने-फूलने लगता है।  

vishwakarma puja  ke jyotish upay

हिन्दू धर्म में विश्वकर्मा पूजा का बहुत महत्व माना जाता है। इस साल विश्वकर्मा 17 सितंबर, दिन मंगलवार को मनाई जाएगी। इस दिन भगवान विश्वकर्मा की पूजा का विधान है। विश्वकर्मा पूजा के दिन जहां एक ओर फैक्ट्री, दुकान, मकान आदि की पूजा की जाती है तो वहीं, इस दिन कुछ उपाय करने से कारोबार में बढ़ौतरी मिलती है और व्यापार फलने-फूलने लगता है। ऐसे में ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स से आइये जानते हैं कि आखिर विश्वकर्मा पूजा के दिन कौन से उपाय करने चाहिए।

विश्वकर्मा पूजा 2024 धन लाभ के उपाय

vishwakarma puja ke upay

विश्वकर्मा पूजा के दिन धन लाभ के लिए एक कलश में जल और कुछ चांदी के सिक्के डालकर भगवान विश्वकर्मा के आगे रख दें और फिर उस कलश पर लाल कपड़ा लेटकर उसे कलावे से बांधें और घर की पूर्व दिशा में तब तक रखें रहने दें जब तक आपकी धन से जुड़ी परेशानियां दूर नहीं होने लगती हैं।

विश्वकर्मा पूजा 2024 व्यापार बढ़ाने के उपाय

व्यापार में तेजी लाने और दिन दोगुनी रात चौगुनी तरक्की के लिए अपने व्यापार स्थल पर मौजूद तिजोरी या गल्ले में लाल कपड़े में 4 लौंग, 4 कपूर, 4 चांदी या फिर 1 रुपए के सिक्के और 4 मुट्ठी चावल बांधकर रख दें। इस उपाय से व्यापार में आने वाली बाधाएं दूर होंगी और कारोबार बढ़ने लगेगा।

यह भी पढ़ें:Vishwakarma Puja 2024 Daan: विश्वकर्मा पूजा के दिन करें इन 5 चीजों का दान, व्यापार में लाभ के साथ आएगी सुख-समृद्धि

विश्वकर्मा पूजा 2024 अपना घर पाने के उपाय

vishwakarma puja ke jyotish upay

अगर आप अपना घर बनाना चाहते हैं तो विश्वकर्मा पूजा के दिन भगवान विश्वकर्मा का ध्यान करते हुए 'ॐ आधार शक्तपे नम' का पूर्ण श्रद्धा से जाप करें और आटे से अपने घर की आकृति भगवान विश्वकर्मा के सामने बनाएं। इससे अपने घर बनाने के मार्ग खुलते जायेंगे और आपका सपना पूरा होगा।

आप भी इस लेख में दी गई जानकारी के माध्यम से यह जान सकते हैं कि आखिर विश्वकर्मा पूजा के दिन कौन से उपाय करने से कारोबार में तरक्की के मार्ग खुल सकते हैं। अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

image credit: herzindagi

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP