हम सभी की चाहत होती की चाहत होती है कि हमारा करियर आगे बढ़े, ऑफिस में मान-सम्मान और काम में सक्सेस मिले। इसके लिए हम कई बार दिन-रात एक कर देते हैं और जमकर मेहनत करते हैं। लेकिन, कई बार मेहनत करने पर भी वैसा रिजल्ट नहीं मिलता है जैसा हम चाहते हैं। तब ज्योतिष और वास्तुशास्त्र की मान्यताएं सामने आती हैं।
ज्योतिष और वास्तु शास्त्र में ऐसा माना जाता है कि हम रोजमर्रा ऐसी कई छोटी-छोटी और अनजानी गलतियां कर देते हैं, जिसका असर सीधा हमारी ऊर्जा और भाग्य पर पड़ता है। इन्हीं आदतों और गलतियों में हमारा ऑफिस बैग भी शामिल है। जी हां, ज्योतिष और वास्तु शास्त्र के अनुसार, हम अपने बैग में कई बार ऐसी चीजें रख लेते हैं जो नकारात्मक ऊर्जा को अपनी तरफ आकर्षित करती हैं और सकारात्मक ऊर्जा के रास्ते में रुकावट बनती हैं।
अगर आपके भी ऑफिस में बनते-बनते काम रुक जाते हैं या खूब मेहनत करने पर भी अच्छे रिजल्ट नहीं आते हैं तो एक बार अपना बैग जरूर टटोल लें। यहां इस आर्टिकल में हमें पंडित और ज्योतिष राधेश्याम मिश्रा ने बताया है कि अपने ऑफिस बैग में किन चीजों को रखने से बचना चाहिए।
ज्यादातर महिलाओं के ऑफिस या हैंड बैग में मेकअप और ज्वेलरी देखने को मिल जाती है। ज्यादा मेकअप नहीं तो लगभग हर महिला लिपस्टिक तो अपने बैग में कैरी करती है। लेकिन, यह चीजें आपके करियर में बाधा बन सकती हैं। ज्योतिष के मुताबिक, इन चीजों का संबंध शुक्र ग्रह से होता है। वहीं, ऑफिस का वातावरण बुध और मंगल से माना जाता है। ऐसे में यह चीजें प्रोफेशनल फोकस को कमजोर करती हैं और निर्णय लेने की क्षमता पर भी असर डालती हैं।
इसे भी पढ़ें: पर्स में रखें यह हरा पत्ता, धन की नहीं रहेगी कमी
कई बार हम ट्रैवल करने के बाद सीधा ऑफिस पहुंच जाते हैं। ऐसे में हम अपने साथ गंदे कपड़े भी ऑफिस ले जाते हैं। लेकिन, ऐसा बिल्कुल भी नहीं करना चाहिए। ऐसा माना जाता है कि गंदे कपड़े या गंदगी नकारात्मक ऊर्जा को आकर्षित करती है और सकारात्मक ऊर्जा आस-पास नहीं आने देती है। जिसकी वजह से थकान और चिड़चिड़ापन बढ़ता है।
नेल कटर और चाकू में लोहे और ऐसे तत्वों का इस्तेमाल होता है, जिन्हें काम की जगह पर रखना अशुभ हो सकता है। ऐसे में अगर आप अपने बैग में चाकू या नेल कटर रखती हैं, तो इन्हें आज ही निकाल दें। मान्यता के मुताबिक, नेल कटर और चाकू को रिश्ते और अवसरों को काटने वाला माना जाता है जो करियर ग्रोथ में रुकावट की बड़ी वजह हो सकते हैं।
ज्योतिष के मुताबिक, अगर आप अपने ऑफिस बैग में परफ्यूम या डिओडरेंट रखती हैं, तो यह भी करियर में रुकावट पैदा कर सकता है। दरअसल, ज्यादातर परफ्यूम और डिओडरेंट में एल्कोहल होता है। एल्कोहल को नशे और भोग-विलास की चीजों में गिना जाता है जो आपके मन को विचलित कर सकती हैं। साथ ही ऑफिस में काम के प्रति आपकी गंभीरता पर भी असर डाल सकती हैं।
इसे भी पढ़ें: घर में गुड लक लाने के लिए वास्तु अनुसार रखें पर्स का रंग
कई लोगों के बैग में टूथब्रश, कंघी, या हाइजीन प्रोडक्ट्स भी रहते हैं। यह सामान भी ऑफिस बैग में रखने से बचना चाहिए। ऐसा माना जाता है कि पर्सनल सामान से निजी ऊर्जा निकलती है जो ऑफिस के सामान पर हावी हो सकती है, जिसका असर आपके करियर ग्रोथ पर पड़ सकता है। ऐसे में अगर आप रोजाना यह सामान ऑफिस लेकर जाती हैं तो ऐसा न करें।
हमारी स्टोरी से रिलेटेड अगर कोई सवाल है, तो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।
अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
Image Credit: Freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।