जानें सीता स्वयंवर में तोड़े गए धनुष का क्या हुआ?

प्रभु राम ने सीता स्वयंवर के समय जब शिव धनुष को तोड़ा था तब वह तीन हिस्सों में टूट गया था।

 

shiv dhanush in sita swayamvar story

सभी जानते हैं कि जब सीता जी के पिता राजा जनक ने सभा में यह घोषणा की थी कि जो कोई शिव धनुष पर बाण का संधान कर लेगा, उसके साथ सीता का विवाह कर दिया जाएगा। इसके बाद सभी ने एक-एक करके धनुष पर बाण चढ़ाने की कोशिश की, लेकिन कोई भी इस धनुष को कोई हिला भी नहीं सका था।

लेकिन श्री राम ने यह पलभर में कर दिया। इस धनुष को पिनाक के नाम से भी जाना जाता है, जिसका निर्माण देव शिल्पी विश्वकर्मा ने किया था ।

आज के इस आर्टिकल में हमज्योतिषाचार्य पंडित अरविंद त्रिपाठी से जानेंगे कि आखिर उस धनुष का क्या हुआ।

धनुष का क्या हुआ?

shiv dhanush in swayamvar

पंडित अरविंद त्रिपाठी कहते हैं कि रामचरित मानस में लिखा है “लेत चढ़ावत खैंचत गाढ़ें। काहुं न लखा देख सबु ठाढ़ें । तेहि छन राम मध्य धनु तोरा। भरे भुवन धुनि घोर कठोरा “

अर्थात श्री राम ने सभा में धनुष कब उठाया, कब चढ़ाया और कब खींच दिया किसी को पता भी नहीं चला। उन्होंने तीनों ही काम बड़ी फुर्ती से किए कि किसी को कुछ पता ही नहीं लगा। बस समने श्री राम को धनुष खींचे हुए खड़े देखा।(घर में शंख रखने के नियम)

देखते ही देखती उसी क्षण राम ने धनुष को बीच में से तोड़ डाला। पूरे लोक में बस भयंकर कठोर ध्वनि छा गई।

इसे भी पढ़ें- Diwali 2023: दिवाली के दिन घर ले आएं मां लक्ष्मी के ये पांच प्रतीक, नौकरी में मिलेगी सफलता

शिव धनुष के 3 टुकड़ों का क्या हुआ?

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार माना जाता है कि जब भगवान राम धनुष चढ़ा रहे थे, तो प्रत्यंचा चढ़ाने के दौरान शिव जी धनुष टूट गया। धनुष का एक टुकड़ा आकाश में चला गया और दूसरा टुकड़ा पाताल में, लेकिन तीसरा टुकड़ा जो धनुष का बीच का हिस्सा था।(कैसे बना उल्लू मां लक्ष्मी का वाहन)

इसे भी पढ़ें-Diwali 2023 Upay: इस दिवाली करें ये 10 महाउपाय, धन-धान्य से भर जाएगा घर

वह धरती पर जा गिरा। जो हिस्‍सा धरती पर ग‍िरा वह स्थान नेपाल में स्थित है। इस मंदिर को धनुषा धाम के नाम से जाना जाता है। यह मंदिर जनकपुर से कुछ किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। लोग यहां शिव धनुष के टुकड़े की पूजा- करने आते हैं।

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

साथ ही आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

Image Credit- Insta

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP