kya per pr per rakh kar baithna chahiye

क्या पैर के ऊपर पैर रखकर बैठना सही है?

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, हमारे शरीर के सभी अंग किसी न किसी ग्रह से जुड़े हुए हैं। ऐसे में जब हमारा शरीर किसी भी तरह की गतिविधि में शामिल होता है तो उसके प्रभाव से ग्रह कमजोर या मजबूत होते हैं।&nbsp; <div>&nbsp;</div>
Editorial
Updated:- 2024-06-06, 15:34 IST

Per Ke Upar Per Rakh Kar Baithne Se Kya Hota Hai: शास्त्रों में ऐसी कई आदतें हैं जिन्हें गलत बताया गया है। इन आदतों को अगर हम हमारे जीवन में अपनाते हैं तो निश्चित ही हमारे जीवन पर इन आदतों का बुरा असर देखने को मिलता है। ऐसा इसलिए होता है क्योंकि कि ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, हमारे शरीर के सभी अंग किसी न किसी ग्रह से जुड़े हुए हैं। 

ऐसे में जब हमारा शरीर किसी भी तरह की गतिविधि में शामिल होता है तो उसके प्रभाव से ग्रह कमजोर या मजबूत होते हैं और उसी आधार पर शुभ-अशुभ घटनाएं हमें जीवन में नजर आने लगते हैं। ठीक ऐसी ही एक आदत अक्सर लोगों में देखने को मिलती है जो कि पैर पर पैर रखकर बैठने की है। ये अदा लोगों में बहुत आम होती है लेकिन ज्योतिष में इसका गहरा अर्थं बताया गया है। ऐसे में ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स से जानते हैं कि पैर पर पैर रखकर बैठना ठीक है या नहीं।

पैर पर पैर रखकर बैठना सही या गलत

is it good to sit cross leg

शास्त्रों में इस बात का उल्लेख मिलता है कि पैरों में शनि देव का स्थान मौजूद है यानी कि अगर हमारे पैर में कोई तकलीफ होती है या पैरों से जुड़ी कोई बीमारी हमें घेरती है तो इसका मतलब है कि शनि कुंडली में कमजोर हैं और अपना दुष्प्रभाव दिखा रहे हैं। 

यह भी पढ़ें: भगवान शिव का अंश हैं हनुमान जी या अवतार

वहीं,ज्योतिष शास्त्र कहता है कि पैर पर पैर रखकर बैठने से शनि की दिशा में बदलाव होने लगता है और उच्च स्थान पर मौजोइड शनि नीच स्थान पर जाने लगते हैं।

is it bad to sit cross leg

इसके कारण शनि दोष कुंडली में उत्पन्न होता है और गृह शांति भंग करने का काम करता है। 

यह भी पढ़ें: हाथ पर मौजूद ये 3 निशान हो सकते हैं आपके लिए बेहद लकी

इसके अलावा, एक लोक मान्यता यह भी है कि पैर पर पैर रखकर बैठने से घर में दरिद्रता आती है। घर से मां लक्ष्मी का वास खत्म हो जाता है और धन हानि के योग बनने लगते हैं।

 

अगर आपको भी पैर के ऊपर पैर रखकर बैठने की आदत है तो आप भी इस लेख में दी गई जानकारी के माध्यम से यह जान सकते हैं कि आखिर बैठने की ये आदत ठीक है या नहीं। अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

image credit: herzindagi 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।

;