Sita Navami 2024: सीता नवमी की रात करें ये एक काम, परेशानियों से मिल सकता है छुटकारा

सीता नवमी से एक दिन पहले कुशा के दो गुच्छे घर ले आएं और फिर उसे गंगाजल में भिगोकर रख दें। इसके बाद सीता नवमी के दिन माता सीता की पूजा के दौरान उस कुशा की भी पूजा करें।  

sita navami  ke upay

Sita Navami 2024 Par Kare Kusha Ka Upay: हिन्दू धर्म में सीता नवमी का बहुत महत्व माना जाता है। वैशाख माह के शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि को सीता नवमी मनाई जताई है। इस दिन मात सीता की पूजा का विधना है। मान्यता है कि सीता नवमी के दिन माता सीता का ध्यान करते हुए अगर इस दिन रात में एक काम कर लिया जाए तो इससे जीवन की परेशानियों से छुटकारा मिल जाता है। ऐसे में ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स से आइये जानते हैं इस बारे में विस्तार से।

सीता नवमी 2024 कुशा का उपाय

सीता नवमी से एक दिन पहले कुशा के दो गुच्छे घर ले आएं और फिर उसे गंगाजल में भिगोकर रख दें। इसके बाद सीता नवमी के दिन माता सीता की पूजा के दौरान उस कुशा की भी पूजा करें।

sita navami par kusha ke upay

उस कुशा पर कुमकुम या लाल चंदन, हल्दी और अक्षत अर्पित करें। फिर बाद में रात के समय उस कुशा के दोनों गुच्छों को लाल कपड़े में लपेटें और माता सीता के गायत्री मंत्र का जाप करें।

यह भी पढ़ें:Sita Navami Upay 2024: सीता नवमी के दिन जरूर करें ये उपाय, सुख-समृद्धि की होगी प्राप्ति

माता सीता का गायत्री मंत्र है: ॐ जनकनन्दिन्यै विद्महे रामवल्लभायै धीमहि । तन्न: सीता प्रचोदयात् ।। इस मंत्र का 11 बार जाप करने के बाद कुशा की पोटली को घर की पूर्व दिशा में बांध दें।

ऐसा माना जाता है कि सीता नवमी की रात ये उपाय करने से जीवन के दुखों से एक-एककर निजात मिलनी शुरू हो जाती है। इस उपाय को आजमाने से छोटे-बड़े हर संकट तलने लग जाते हैं।

यह भी पढ़ें:Sita Navami Vrat Katha 2024: सीता नवमी पर अवश्य पढ़ें ये व्रत कथा, वैवाहिक जीवन में आ सकती है खुशहाली

इस उपाय को लेकर एक नियम भी बताया गया है। इस नियम के अनुसार, हर माह के शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि के दिन आपको कुशा बदलनी है और ऐसा अगली सीता नवमी तक करना है।

sita navami  par kusha ke upay

इससे माता सीता की कृपा होगी और आपके बिगड़े काम भी बनने लग जायेंगे। साथ ही, एस अकरने से आपके घर की आर्थिक स्थिति भी मजबूत होने लगेगी और तंगी दूर हो जाएगी।

आप भी इस लेख में दी गई जानकारी के माध्यम से यह जान सकते हैं कि आखिर सीता नवमी की रात कौन से एक काम को करने से आपको आपके जीवन की परेशानियों से छुटकारा मिल सकता है। अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

image credit: herzindagi

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP