(silver puja on karwa chauth 2023) हिंदू पंचाग के अनुसार हर साल कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी को करवा चौथ का पर्व सुहागिन महिलाएं पूरे विधि-विधान के साथ मनाती हैं। इस दिन विवाहित स्त्रियां अपने पति की लंबी उम्र के लिए निर्जला व्रत रखती हैं, ताकि उनके पति पर किसी प्रकार की कोई मुसीबत न आए।
इस दिन करवा माता, चौथ माता और भगवान गणेश की पूजा की जाती है। बता दें, करवा चौथ की पूजा का शुभ मुहूर्त दिनांक 01 नवंबर को शाम 05 बजकर 44 मिनट से लेकर रात 07 बजकर 02 मिनट तक है। पूजा करने की कुल अवधि 1 घंटे 17 मिनट है। वहीं इस साल करवा चौथ का चांद 01 नवंबर को रात 08 बजकर 26 मिनट पर निकलेगा।
इस दिन बिना चांद की पूजा किए व्रत पूरा नहीं माना जाता है। इस दिन चांदी की पूजा करने का भी विशेष महत्वहै। ऐसा कहा जाता है कि व्रती महिलाओं को करवा चौथ के दिन चांदी की पूजा जरूर करनी चाहिए। इससे दांपत्य जीवन सुखमय रहता है।
आइए इस लेख में ज्योतिषाचार्य पंडित अरविंद त्रिपाठी से विस्तार से जानते हैं कि करवा चौथ के दिन चांदी की पूजा क्यों की जाती है?
करवा चौथ के दिन वैवाहिक जीवन के लिए चांदी की पूजा (Worship of silver for marital life on Karva Chauth)
अगर आपके वैवाहिक जीवन में किसी प्रकार की कोई परेशानी आर रही है, तो करवा चौथ के दिन चांदी की पूजा जरूर करनी चाहिए। इस दिन चांदी पूजा इसलिए की जाती है, क्योंकि चांदी वैवाहिक जीवन का कारक माना जाता है। इस दिन इसकी पूजा करने से शुक्र ग्रह मजबूत होती है और चंद्रमा से संबंधित परेशानियां भी दूर ह सकती है।
शुक्र (शुक्रदोष उपाय) और चंद्रमा के मजूबत होने से वैवाहिक जीवन में आ रही परेशानियां भी ठीक हो सकती है। साथ ही अगर किसी के विवाह में किसी प्रकार की कोई समस्या आ रही है, तो उसे शुक्र और चंद्रमा की पूजा जरूर करनी चाहिए।
इसे जरूर पढ़ें - Karwa Chauth 2023: करवा चौथ पर सुहागिनें न करें ये गलतियां, पति के साथ हो सकती है अनबन
करवा चौथ के दिन सुख-समृद्धि के लिए चांदी की पूजा (Worship of silver for happiness and prosperity on Karva Chauth)
अगर आपके जीवन में किसी प्रकार की कोई परेशानी आ रही है, तो करवा चौथ के दिन चांदी की पूजा जरूर करें। क्योंकि चांदी का संबंध धन और मन से है। इस दिन चांदी की पूजा करने से व्यक्ति के जीवन में सुख-समृद्धि और धन का आगमन होता है और उसके जीवन में चल रही परेशानियां भी दूर हो जाती है।
इसे जरूर पढ़ें - Karwa Chauth 2023 : करवा चौथ के दिन क्या करें और क्या न करें
करवा चौथ के दिन धन लाभ के लिए चांदी की पूजा (Worship of silver for financial gain on Karva Chauth)
करवा चौथ दिन चांदी की पूजा करने से व्यक्ति के जीवन में आ रही परेशानियां दूर हो सकती है। इसे सुख-समृद्धि, वैभव, संपन्नता का कारक माना जाता है। इसलिए अगर आपकी कुंडली में शुक्र और चंद्र(चंद्र दोष उपाय)की स्थिति कमजोर है, तो चांदी की पूजा जरूर करें। इससे आपको लाभ हो सकता है।
करवा चौथ के दिन चांदी की पूजा जरूर करें और यहां बताई गई बातों पर विशेष ध्यान दें। साथ ही अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
Image Credit: Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों