हिन्दू पंचांग के अनुसार, कार्तिक अमाह के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी के दिन करवा चौथ मनाई जाती है। इस दिन सुहागिन महिलाएं निर्जल व्रत रखती हैं और पति की लंबी उम्र की कामना करती हैं। इस साल करवा चौथ का व्रत 20 अक्टूबर, दिन रविवार को रखा जाएगा। करवा चौथ से जुड़ी कई मान्यताएं और रीति-रिवाज हैं जिन्हें सुहागिन महिलाएं पूरी श्रद्धा से निभाती हैं। हर एक मान्यता या रीति-रिवाजों का अपना एक महत्व और अर्थ होता है। ऐसे में ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स से आइये जानते हैं कि आखिर करवा चौथ के दिन छलनी पर दीया क्यों रखा जाता है।
करवा चौथ पर क्यों रखते हैं छलनी पर दीया?
एक पौराणिक कथा के अनुसार, चंद्रमा को भगवान गणेश ने कलंकित होने का श्राप दिया था। इसी वजह से करवा चौथ के दिन चंद्रमा को सीधा देखने के बजाय छलनी की आड़ में से देखा जाता है।
यह भी पढ़ें:Karwa Chauth 2024: पहली बार करने जा रही हैं करवा चौथ का व्रत, तो जरूर करें इन नियमों का पालन
वहीं, छलनी पर दीया भी रखते हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि दीया कलंक को काटने का काम करता है। दीये की लौ को सर्वाधिक पवित्र माना जाता है और दीये के प्रभाव से नकारात्मक ऊर्जा भी दूर होती है।
इसके अलावा, किसी भी पूजा-पाठ या हवन-अनुष्ठान के बाद दीया जलाने से अगर कोई भूलचूक पूजा में हुई हो तो वह भी क्षमा हो जाती है और व्यक्ति को किसी भी प्रकार का दोष नहीं लगता है।
यह भी पढ़ें:विवाह में आ रही हैं अड़चनें तो मां पार्वती के इन मंत्रों का करें जाप, जल्द ही मिलेगा अच्छा वर
करवा चौथ के दिन छलनी पर दीया रखने से व्रत या पूजा का दोष दूर होता है, चंद्रमा देखने का कलंक सुहागिन महिला को नहीं लगता है, पति के जीवन में छाया अंधार नष्ट होने लगता है।
इसके अलावा, छलनी पर दीया रखना इस बात का भी प्रतीक माना जाता है कि पति का भाग्य उदय हो और उसे सौभाग्य की प्राप्ति हो। साथ ही, पति के जीवन में हमेशा खुशहाली की चमक बनी रहे।
आप भी इस लेख में दी गई जानकारी के माध्यम से यह जान सकते हैं कि आखिर करवा चौथ के दिन क्यों चांद और अपनी पति को देखते समय सुहागिन महिलाएं छलनी पर रखती हैं दीया और क्या है इसका महत्व। अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
image credit: herzindagi
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों