सावन में पड़ने वाले हर मंगलवार पर मंगला गौरी व्रत (Mangala Gauri Vrat) रखा जाता है। यह व्रत सुहागिन महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र और अच्छे स्वास्थ्य के लिए रखती हैं। इसके अलावा, यह व्रत कुंवारी कन्याओं द्वारा मनवांछित वर के लिए भी रखा जाता है। ऐसे में आइये जानते हैं ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स से कि आखिर इस साल सावन का पहला मंगला गौरी व्रत कब पड़ रहा है, क्या है इस दिन पूजा का शुभ मुहूर्त और महत्व।
सावन का पहला मंगला गौरी व्रत 2025 कब है?
सावन माह के कृष्ण पक्ष की पंचमी तिथि का आरंभ 14 जुलाई, सोमवार के दिन रात 10 बजकर 38 मिनट से होगा। वहीं, इसका समापन 15 जुलाई, मंगलवार के दिन रात 10 बजकर 40 मिनट पर होगा।
ऐसे में मंगलवार की संपूर्ण तिथि पर यानी कि 15 जुलाई को सावन का पहला मंगला गौरी व्रत रखा जाएगा और पूजा होगी।
यह भी पढ़ें: क्या इस साल सावन में आप भी रख रही हैं मंगला गौरी व्रत? पूजा-पाठ से लेकर उपवास तक जानें सभी नियम
सावन का पहला मंगला गौरी व्रत 2025 शुभ मुहूर्त
सावन के पहले मंगला गौरी व्रत के दिन यानी कि 15 जुलाई को राहुकाल दोपहर 03:54 बजे से शाम 05:37 बजे तक रहेगा। ऐसे में या तो इस समय से पहले पूजा करना शुभ होगा या फिर इस समय के बाद। पंचांग के अनुसार, सावन के पहले मंगला गौरी व्रत पर पूजा का शुभ मुहूर्त दोपहर 11:59 बजे से दोपहर 12:55 बजे तक है।
इसके अलावा, शाम की पूजा के लिए नीतिशा मुहूर्त भी बन रहा है जो मध्य रात्रि 12:07 बजे से 12:48 बजे तक रहेगा। अगर आप किसी कारण से सुबह के समय पूजा न कर पाएं तो शाम के नीतिशा मुहूर्त में भी पूजा कर सकती हैं। वहीं, दान-धर्म के लिए इस दिन शुभ मुहूर्त दोपहर 02:45 बजे से दोपहर 03:40 बजे तक रहने वाला है।
सावन के पहले मंगला गौरी व्रत के दिन अगर आप विवाह से जुड़े किसी शुभ काम को करना चाहते हैं, जैसे कि विवाह के लिए कपड़े खरीदना या फिर विवाह के लिए पूजा का सामान लाना या फिर विवाह के लिए किसी स्थान को तय करना तो ऐसे में यह काम शाम 07:20 बजे से शाम 07:41 बजे तक के शुभ मुहूर्त के बीच करना शुभ होगा।
सावन का पहला मंगला गौरी व्रत 2025 महत्व
शास्त्रों में बताया गया है कि सावन में जितने मंगलवार पड़ते हैं उतने मंगलवारों पर मंगला गौरी व्रत का पालन करने से सुहागिन महिलाओं को उतनी ही संख्या में एक-एककर लाभ मिलता है और माता गौरी की कृपा से जीवन में सुख-सौभाग्य जागता है। ऐसे में पहले मंगला गौरी व्रत की पूजा से दांपत्य जीवन का क्लेश दूर होता है।
अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं और अपना फीडबैक भी शेयर कर सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
image credit: herzindagi
mangala gauri vrat
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों