सनातन धर्म में सकट चौथ का व्रत भगवान गणेश को समर्पित है। इस दिन बप्पा की पूजा-अर्चना करने से व्यक्ति को सुख-सौभाग्य की प्राप्ति हो सकती है और जीवन में आने वाली सभी विघ्न दूर हो जाती हैं। बप्पा को सौभाग्य का प्रतीक माना जाता है। साथ ही इन्हें प्रथम पूजनीय देवता भी माना गया है। सकट चौथ का व्रत विशेष रूप से माताएं अपनी संतान की सुखी जीवन के लिए रखती हैं। अब ऐसे में अगर आप बप्पा की पूजा कर रहे हैं, तो उनकी आरती जरूर करें। साथ ही सकट माता की आरती अवश्य करें। आइए इस लेख में ज्योतिषाचार्य पंडित अरविंद त्रिपाठी से विस्तार से जानते हैं।
सकट चौथ के दिन भगवान गणेश की आरती पूजा करने के बाद अवश्य करें। इससे व्यक्ति को उत्तम परिणाम मिलते हैं और रिद्धि-सिद्धि की प्राप्ति होती है।
जय गणेश जय गणेश, जय गणेश देवा।
माता जाकी पार्वती, पिता महादेवा॥
एक दंत दयावंत, चार भुजा धारी।
माथे सिंदूर सोहे, मूसे की सवारी॥
जय गणेश जय गणेश, जय गणेश देवा।
माता जाकी पार्वती, पिता महादेवा॥
पान चढ़े फल चढ़े, और चढ़े मेवा।
लड्डुअन का भोग लगे, संत करें सेवा॥
जय गणेश जय गणेश, जय गणेश देवा।
माता जाकी पार्वती, पिता महादेवा॥
अंधन को आंख देत, कोढ़िन को काया।
बांझन को पुत्र देत, निर्धन को माया॥
जय गणेश जय गणेश, जय गणेश देवा।
माता जाकी पार्वती, पिता महादेवा॥
'सूर' श्याम शरण आए, सफल कीजे सेवा।
माता जाकी पार्वती, पिता महादेवा॥
जय गणेश जय गणेश, जय गणेश देवा।
माता जाकी पार्वती, पिता महादेवा॥
दीनन की लाज रखो, शंभु सुतकारी।
कामना को पूर्ण करो, जाऊं बलिहारी॥
जय गणेश जय गणेश, जय गणेश देवा।
माता जाकी पार्वती, पिता महादेवा॥
भगवान गणेश की जय, पार्वती के लल्ला की जय
इसे जरूर पढ़ें - Sakat Chauth Shubh Muhurat 2025: इस शुभ मुहूर्त पर रखेंगी सकट चौथ का व्रत और करेंगी पूजा , तो संतान को होंगे जीवन में सौ फायदे
सकट चौथ के दिन सकट माता की आरती जरूर करें। ऐसा कहा जाता है कि इनकी आरती करने से संतान को कभी भी किसी परेशानी का सामना नहीं करना पड़ता है।
जय जय संकटा भवानी,
करहूं आरती तेरी ।
शरण पड़ी हूं तेरी माता,
अरज सुनहूं अब मेरी ॥
जय जय संकटा भवानी..॥
नहिं कोउ तुम समान जग दाता,
सुर-नर-मुनि सब टेरी ।
कष्ट निवारण करहु हमारा,
लावहु तनिक न देरी ॥
जय जय संकटा भवानी..॥
काम-क्रोध अरु लोभन के वश
पापहि किया घनेरी ।
सो अपराधन उर में आनहु,
छमहु भूल बहु मेरी ॥
जय जय संकटा भवानी..॥
इसे जरूर पढ़ें - Sakat Chauth 2025: सकट चौथ के दिन न करें ये भूल, संतान को हो सकती है हानि
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
Image Credit- HerZindagi
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।