sakat chauth 2025 things to offer to moon

Sakat Chauth Arghya 2025: सकट चौथ के दिन चंद्रदेव को अर्घ्य किन-किन चीजों से दें?

Sakat Chauth Chandra Dev Arghya 2025: मान्यता है कि सकट चौथ एक मात्र वो तिथि है जब गणेश जी के साथ चंद्रमा की पूजा की जाती है, अन्यथा किसी भी चतुर्थी तिथि पर चंद्रमा की पूजा करना वर्जित माना गया है। 
Editorial
Updated:- 2025-01-16, 12:56 IST

सकट चौथ व्रत का हिन्दू धर्म में बहुत महत्व माना जाता है। सकट चौथ के दिन माताएं अपनी संतान की उन्नति के लिए भगवान श्री गणेश की पूजा करती हैं एवं व्रत का पालन करती हैं। इसके अलावा, इस दिन चंद्रमा की पूजा का भी विधान है। मान्यता है कि सकट चौथ एक मात्र वो तिथि है जब गणेश जी के साथ चंद्रमा की पूजा की जाती है, अन्यथा किसी भी चतुर्थी तिथि पर चंद्रमा की पूजा करना वर्जित माना गया है। ऐसे में ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स ने हमें बताया कि सकट चौथ के दिन चंद्रमा को जल अर्पित करने के साथ ही कुछ अन्य चीजें भी अर्पित करनी चाहिए। इससे संतान को कई लाभ मिलते हैं। आइये जानते हैं।

सकट चौथ के दिन चंद्रमा को दूध से अर्घ्य दें (Sakat Chauth Chandra Dev Arghya 2025)

sakat chauth pr chandrama ko kin cheezo se de arghya

दूध का संबंध चंद्रमा से माना गया है। दूध चंद्रमा ग्रह का प्रतिनिधित्व करता है। इसी कारण से दूध का पूजा-पाठ में इस्तेमाल किया जाता है। ऐसे में सकट चौथ के दिन श्री गणेश की पूजा के बाद चंद्रमा को अर्घ्य देते समय दूध चढ़ाएं। इससे संतान की कुंडली में चंद्रमा का स्थान मजबूत होगा और चंद्र देव की कृपा भी बनी रहेगी।

यह भी पढ़ें: Sakat Chauth 2025: सकट चौथ के दिन श्री गणेश को क्या अर्पित करना चाहिए?

सकट चौथ के दिन चंद्रमा को फूलों से अर्घ्य दें

सकट चौथ के दिन सफेद फूलों जैसे कि हरसिंगार, सफेद कमल, सफेद गुलाब, सफेद कनेर या फिर चंद्रमा का प्रिय पुष्प चमेली को तांबे के लोटे में भरकर गणेश जी की पूजा के बाद चंद्रमा को अर्घ्य के रूप में अर्पित करें। इससे संतान के जीवन में पसरा कैसा भी क्लेश दूर होगा। होने वाली संतान का जीवन शांतिपूर्ण रहेगा।

sakat chauth 2025 pr chandrama ko kin cheezo se de arghya

सकट चौथ के दिन चंद्रमा को अक्षत से अर्घ्य दें

अक्षत को धन आकर्षित करने वाला माना गया है। ऐसे में जहां एक ओर सकट चौथ के दिन गणेश जी की पूजा में अक्षत रखने से धन-धान्य में वृद्धि होती है तो वहीं, चंद्र देव को अक्षत से अर्घ्य देने से घर में मां लक्ष्मी का वास बना रहता है। जरूरी नहीं है कि लोटा भरकर अक्षत चंद्रमा को चढ़ाएं, एक मुट्ठी भी भक्ति भाव से काफी है।

यह भी पढ़ें: Sakat Chauth 2025: कब है सकट चौथ? जानें शुभ मुहूर्त और महत्व

सकट चौथ के दिन चंद्रमा को जल से अर्घ्य दें

sakat chauth 2025 pr chandrama ko de in cheezo se arghya

सकट चौथ के दिन चंद्रमा को जल अवश्य चढ़ाएं। सफेद फूल, दूध, अक्षत आदि कुछ भी नहीं है तो चंद्रमा के मंत्रों का जाप करते हुए जल को अर्पित जरूर करें। इससे चंद्र देव प्रसन्न होकर कृपा करेंगे और आपकी संतान के व्यक्तित्व में निर्णय लेने की क्षमता बढ़ेगी। संतान को मानसिक बल और आरोग्य की प्राप्त होगी।

अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं और अपना फीडबैक भी शेयर कर सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

image credit: herzindagi 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।

;