Rama Ekadashi 2023 Upay: कार्तिक माह की रमा एकादशी पर कें ये उपाय, धन से भर जाएगी तिजोरी

कार्तिक माह के कृष्ण पक्ष में आने वाली एकादशी को रमा एकादशी के नाम से जाना जाता है। इस साल रमा एकादशी का व्रत 9 नवंबर, दिन गुरुवार को रखा जाएगा।  

rama ekadashi  remedies in hindi

Rama Ekadashi Ke Upay: हिन्दू धर्म में एकादशी तिथि का बहुत महत्व माना जाता है। पंचांग के अनुसार, साल में कुल 24 एकादशियां पड़ती हैं, जबकि इस साल अधिक मास के कारण 26 एकादशी तिथियों का योग बना। इन्हीं में से एक हैं कार्तिक माह के कृष्ण पक्ष में मनाई जाने वाली रमा एकादशी।

रमा एकादशी के दिन भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी की पूजा के साथ-साथ तुलसी की पूजा का भी विधान है। वहीं, ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स ने हमें बताया कि इस दिन कुछ उओआय करना भी बहुत लाभकारी सिद्ध हो सकता है। ऐसे में आइये जानते हैं कि कौन से उपाय रमा एकादशी पर करने चाहिए।

रमा एकादशी 2023 सुखी वैवाहिक जीवन के उपाय

rama ekadashi  astro remedies in hindi

रमा एकादशी के दिन तुलसी की पत्तियां लेकर लाल कपड़े में बांधने और उसे अपने बेडरूम की अलमारी में रखें फिर रमा एकादशी के बाद आने वाले पहले शुक्रवार (शुक्रवार के उपाय) को तुलसी की पत्तियों को भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी को अर्पित करें। इससे वैवाहिक जीवन में प्यार बढ़ेगा और क्लेश दूर होगा।

यह भी पढ़ें:Rama Ekadashi 2023: कब है रमा एकादशी? जानें पूजा मुहूर्त, विधि और महत्व

रमा एकादशी 2023 आर्थिक स्थिति मजबूत करने के उपाय

रमा एकादशी के दिन तुलसी की मंजरी लेकर अपने पर्स में रखें। आप तुलसी की मंजरी को घर की तिजोरी में भी रख सकते हैं। ऐसा करने से घर की आर्थिक स्थिति मजबूत होगी, घर में मां लक्ष्मी का वास बना रहेगा और घर की कर्ज एवं तंगी जैसी आर्थिक समस्या से भी छुटकारा मिल जाएगा।

रमा एकादशी 2023 कारोबार बढ़ाने के उपाय

rama ekadashi  astro remedies hindi

रमा एकादशी के दिन कारोबार बढ़ाने के लिए मां कारोबार स्थल पर मां लक्ष्मी की प्रतिमा रखें और मां लक्ष्मी को तुलसी का पत्ता अर्पित करें। इसके अलावा रमा एकादशी से लेकर जब तक कारोबार में सफलता नहीं मिलती तब तक रोजाना तुलसी का पत्ता चढ़ाते रहें। इससे लाभ जरूर मिलेगा।

रमा एकादशी 2023 नौकरी में तरक्की के उपाय

रमा एकादशी के दिन एक का सिक्का लेकर उसकी पूजा करें। उसपर रोली, अक्षत और पुष्प अर्पित करें। इसके बाद उस सिक्के को लाल कपड़े में लपेट कर अपने ऑफिस की दराज में या ऑफिस से जुड़ी किसी वस्तु में रख दें। ऐसा करने से नौकरी में आ रही बाधाएं दूर होंगी और तरक्की होगी।

यह भी पढ़ें:Ekadashi 2023 List: मई से दिसंबर 2023 तक जानें सभी एकादशी तिथियां

रमा एकादशी 2023 सुख-समृद्धि के उपाय

रमा एकादशी के दिन सुख-समृद्धि पाने के लिए तुलसी के पौधे में शालिग्राम जी अवश्य स्थापित करें। शालिग्राम जी की विधिवत पूजा करें और तुलसी चालीसा का पाठ करें। इसके अलावा, विष्णु सहस्त्रनाम और लक्ष्मी चालीसा का पाठ भी करें। ऐसा करने से घर धन-धान्य से हमेशा भरा रहेगा।

आप भी इस लेख में दी गई जानकरी के माध्यम से यह जान सकते हैं कि कैसा रहेगा हमारे देश यानी कि भारत के लिए नवंबर का महीना और क्या कुछ आ सकते हैं इस माह में शुभ-अशुभ बदलाव। अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

image credit: shutterstock

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP