Rakshabandhan 2023: रक्षाबंधन पर बहनें भूलकर भी ना बांधें ऐसी राखी, हो सकता है आर्थिक नुकसान

रक्षाबंधन का त्योहार भाई-बहनों के पवित्र और अटूट रिश्ते को दर्शाता है। वहीं इस दिन कुछ ऐसे उपाय हैं, जिन्हें करने से शुभ फलों की प्राप्ति हो सकती है। 

 
rakshabandhan astro remedies

रक्षाबंधन का त्योहार हर साल सावन माह की पूर्णिमा तिथि को मनाया जाता है। इस दिन बहनें अपने भाई को राखी बांधती हैं और उनके मंगल जीवन की कामना करती हैं। साथ ही भाई अपनी बहन के प्रति सुरक्षा और प्रेम का भाव लेकर आता है। वहीं इस साल दिनांक 30 और 31 अगस्त को राखी मनाया जाएगा। लेकिन दिनांक 30 अगस्त को भद्रा काल रहने के कारण दिनांक 31 अगस्त को राखी का त्योहार मनाया जाएगा।

अब ऐसे में इस दिन बहनों को राखी बांधने के दौरान कुछ बातों का विशेष ध्यान रखने की आवश्यकता है। जिससे घर की आर्थिक स्थिति मजबूत हो सकती है। आइए ज्योतिषाचार्य पंडित अरविंद त्रिपाठी से विस्तार से जानते हैं कि भाई को राखी बांधने के दौरान किन बातों का ध्यान रखना चाहिए।

राखी बांधने के दौरान सिंदूर से न करें तिलक

sindoor tilak upay

बहनें भाई को राखी बांधने के दौरान सिंदूर(सिंदूर उपाय)से तिलक न करें। रोली और चंदन लगाएं। उसके बाद अक्षत अर्पित करें। इससे भाई को कभी किसी काम में अड़चनों का सामना नहीं करना पड़ता है।

भाई से पहले देवताओं को बांधें राखी

रक्षा बंधन के दिन भाई से पहले देवताओं को राखी बांधें। इस दिन सबसे पहले भगवान गणेश (भगवान गणेश मंत्र), भगवान भोलेनाथ, भगवान श्रीकृष्ण को बांधें राखी। उसके बाद अपने भाई को राखी बांधें। इससे आपके जीवन में कभी किसी प्रकार की कोई बाधा नहीं आएगी और आपको सभी देवताओं के आशीर्वाद की प्राप्ति होगी।

इसे जरूर पढ़ें - Raksha Bandhan 2023 Vastu Tips: रक्षाबंधन के बाद राखी का क्या करना चाहिए? जानें ज्योतिष राय

राहुकाल और भद्राकाल में न बांधें राखी

रक्षाबंधन के दिन राहुकाल और भद्राकाल का खास ध्यान रखें। क्योंकि इस काल में राखी बांधना अशुभ माना जाता है।

काले और खंडित राखी भाई को न बांधें

Kala dhaga

रक्षाबंधन के दिन भूलकर भी काले रंग और खंडित राखी अपने भाई को न बांधें। इससे कभी शुभ फलों की प्राप्ति नहीं होती है।

राखी बांधने से पहले भाई-बहन सिर ढकें

राखी बांधने के दौरान भाई और बहन का सिर ढका हुआ होना चाहिए। इससे दोनों के पवित्र रिश्ते में कभी कोई आंच नहीं आती है।

राखी के दिन भाई-बहन देर तक न सोएं

राखी के दिन बहनों को सुबह देर तक नहीं सोना चाहिए। इस दिन ब्रह्म मुहूर्त में उठें और स्नान करें। उसके बाद सभी देवी-देवताओं की पूजा करें। इस दिन सोने की मनाही होती है।

इसे जरूर पढ़ें - Raksha Bandhan 2023: इन राशियों के भाई होते हैं बेस्ट, बहन के लिए माने जाते हैं लकी

राखी बांधने के दौरान दिशा का रखें ध्यान

राखी बांधने के समय भूलकर भी मुख दक्षिण दिशा में न रखें। इससे भाई के साथ-साथ बहन के स्वास्थ्य पर भी बुरा असर पड़ सकता है।

रक्षाबंधन के दिन बहनों को राखी बांधने के दौरान इन गलतियों को करने से बचना चाहिए। साथ ही इन बातों का विशेष ध्यान रखना चाहिए और अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit - Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP