Raksha Bandhan  shubh muhurat and yog for tying rakhi to brother

Rakhi Bandhne ka Shubh Muhurt 2024: रक्षाबंधन पर बन रहे हैं 4 शुभ योग, जानें किस मुहूर्त में भाई को राखी बांधना रहेगा उत्तम

Raksha Bandhan Shubh Yog 2024: रक्षाबंधन का त्योहार भाई और बहन के अटूट प्रेम और विश्वास का प्रतीक माना जाता है। यह दिन भाई और बहन दोनों के लिए बेहद महत्वपूर्ण माना जाता है। आइए इस लेख में जानते हैं कि किस मुहूर्त में भाई को राखी बांधना शुभ रहेगा। 
Editorial
Updated:- 2024-08-19, 07:32 IST

Raksha Bandhan Rakhi Muhurat 2024: हिंदू धर्म में रक्षाबंधन का पर्व भाई और बहन के सौभाग्य का प्रतीक माना जाता है। हर वर्ष श्रावण माह के पूर्णिमा तिथि को रक्षाबंधन का त्योहार मनाया जाता है। इस दिन बहन अपने भाई की तरक्की और अच्छे स्वास्थ्य के लिए कामना करती हैं और भाई को राखी बांधती है। इस दिन भाई भी अपनी बहन को रक्षा करने का वचन देता है। रक्षाबंधन का पर्व भारत की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत का एक अहम हिस्सा है।

अब ऐसे में रक्षाबंधन के दिन शुभ योग बन रहे हैं। आपको बता दें, सावन पूर्णिमा की तिथि 19 अगस्त को सुबह 3 बजकर 5 मिनट से होगी और रात 11 बजकर 56 मिनट पर समाप्त होगी। इसलिए रक्षाबंधन का पर्व 19 अगस्‍त हो ही मनाया जाएगा। साथ ही इस दिन मां लक्ष्‍मी की पूजा भी विधिवत रूप से करने का विधान है। क्योंकि इस दिन पूर्णिमा होने की वजह से यह तिथि महालक्ष्‍मी की पूजा से जुड़ी मानी जाती है।

रक्षाबंधन के दिन किस मुहूर्त में भाई को राखी बांधना उत्तम रहेगा। इसके बारे में ज्योतिषाचार्य पंडित अरविंद त्रिपाठी से विस्तार से जानते हैं। 

रक्षाबंधन पर बन रहे हैं 4 शुभ योग 

Rakhi for bhai

रक्षाबंधन के दिन सावन का आखिरी सोमवार भी है। इसके अलावा इस शुभ दिन पर 04 शुभ योग का निर्माण भी हो रहा है। आपको बता दें, इस बार रक्षाबंधन पर सर्वार्थ सिद्धि योग, शोभन योग, रवि योग और सौभाग्‍य योग का निर्माण होने जा रहा है। इसके साथ ही श्रवण नक्षत्र का भी अद्भुत संयोग बन रहा है। हालांकि इस दिन भद्रा का साया भी रहेगा। हालांकि इस बार भद्रा पाताल लोक में रहेगा। इसलिए भद्रा का अशुभ प्रभाव मान्य नहीं होगा। 

इसे जरूर पढ़ें - Raksha Bandhan 2024: भाई की कलाई पर न बांधें इन रंगों की राखी, हो सकते हैं अशुभ परिणाम

रक्षाबंधन पर भाई को राखी किस मुहूर्त में बांधें? (Raksha Bandhan Rakhi Muhurat 2024)

rakhi astro tips

हिंदू पंचांग के हिसाब से इस बार रक्षाबंधन पर भद्रा 18 अगस्त की रात को 2 बजकर 21 मिनट से लग जाएगी और अगले दिन 19 अगस्‍त को दोपहर 1 बजकर 24 मिनट तक रहेगी। बता देंस इस बार भद्रा पाताल में रहेगा और इसलिए इसका असर अधिक नहीं रहेगा। इसलिए आप जब चाहें राखी बांध सकते हैं। लेकिन राखी बांधने का शुभ मुहूर्त दोपहर 1 बजकर 30 मिनट से 4 बजकर 3 मिनट तक रहेगा। उसके बाद शाम में भी पहनें भाइयों को 6 बजकर 39 मिनट से 8 बजकर 52 मिनट तक राखी बांध सकती हैं।

इसे जरूर पढ़ें - Raksha Bandhan 2024 Upay: रक्षा बंधन पर करें ये 10 महाउपाय, भाई के लिए खुलेगा तरक्की का रास्ता

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Image Credit- HerZindagi

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।

;