image

सितंबर का राहु गोचर बदल सकता है किस्मत, इन 3 राशियों को मिलेगा अपार धन लाभ

जब भी किसी गृह का गोचर किसी राशि या नक्षत्र में होता है, तो राशियों के जीवन में कुछ शुभ-अशुभ फल मिल सकते हैं। आइए आपको बताते हैं कि सितंबर महीने में होने वाले छाया ग्रह राहु के गोचर का राशियों के जीवन में क्या सकारात्मक प्रभाव हो सकता है।
Editorial
Updated:- 2025-08-18, 22:11 IST

किसी भी ग्रह का गोचर आपके जीवन में अलग तरह से असर डाल सकता है। कई बार ग्रहों का किसी राशि में प्रस्थान करना अन्य राशियों के लिए शुभ हो सकता है, तो कभी यह राशियों के लोगों के जीवन में नकारात्मक प्रभाव भी डाल सकता है। ज्योतिर्विद पंडित रमेश भोजराज द्विवेदी के अनुसार सितंबर में छाया ग्रह राहु का गोचर होने वाला है और राहु का यह गोचर कुछ विशेष राशि के लोगों के जीवन के लिए लाभदायक हो सकता है। अगर हम इस गोचर के शुभ प्रभावों की बात करें तो 21 सितंबर 2025 को होने वाला राहु का यह गोचर कुछ राशियों को मालामाल बना सकता है और उनके लंबे समय से अधूरे काम भी पूरे हो सकते हैं। राहु को छाया ग्रह कहा जाता है और मान्यता है कि यह जिस राशि पर मेहरबान होता है उसके अच्छे दिन शुरू होने लगते हैं। आइए जानें  राशियों के बारे में जिनके लिए राहु का गोचर शुभ फल देने वाला हो सकता है।

कब हो रहा है राहु का गोचर

इस साल राहु का गोचर 21 सितंबर, रविवार को पूर्व भाद्रपदा नक्षत्र के प्रथम चरण में सुबह 11:50 बजे से हो रहा है। राहु का यह परिवर्तन कई राशियों के लिए अवसरों का कारण बनेगा और कुछ राशियों के लिए चुनौतियों से भरा समय लेकर आएगा। ऐसे में ज्योतिष मान्यताओं के अनुसार यह जानना आवश्यक है कि किन राशियों के लिए यह गोचर लाभकारी हो सकता है।

इसे जरूर पढ़ें: नौकरी से लेकर बीमारी तक हर तरफ से हैं परेशान, कहीं ये राहुदोष तो नहीं...इन 3 तरीकों से अपनी कुंडली में खुद लगाएं पता

मेष राशि

सितंबर के महीने में होने वाला राहु का गोचर मेष राशि के लोगों के लिए विशेष रूप से फलदायी हो सकता है। इस राशि के लोगों को नौकरी में लाभ होने एक साथ आपको व्यापार में भी लाभ हो सकता है। अगर आपके मन में किसी बात को लेकर द्विविधा की स्थिति बनी हुई थी तो आपके लिए से से निर्णय लेने के लिए ठीक रहेगा। लंबे समय से अटके हुए काम पूर्ण होने के योग हैं और किसी कारण से अचानक धन लाभ का संकेत मिल रहा है।

aries zodiac sign effect of rahu gochar

आपके पारिवारिक रिश्ते भी अच्छे बने रहेंगे और यदि आप जीवनसाथी की तलाश में हैं तो जल्द ही आपको अच्छा साथी मिल सकता है। कुल मिलाकर यह समय आपकी राशि के लिए बहुत शुभ होने वाला है। यदि आप लंबे समय से कोई संपत्ति खरीदना चाह रहे हैं, तो  21 सितंबर से समय आपके अनुकूल है।

इसे जरूर पढ़ें: बनते कामों को बिगाड़ रहा है कुंडली में बैठा राहु? 21 दिनों तक करें ज्योतिष एक्सपर्ट का बताया ये अचूक उपाय

तुला राशि

तुला राशि के जातकों के लिए 21 सितंबर को होने वाला राहु का गोचर लाभकारी हो सकता है। अगर आप कोई बड़ा निवेश करने के बारे में सोच रहे हैं तो यह समय आपके लिए लाभ देने वाला हो सकता हो। आपके जीवन में आत्मविश्वास बढ़ेगा। आपको किसी भी काम में धन लाभ होगा और अगर आपके ऊपर कर्ज चल रहा है, तो आपको उससे भी मुक्ति मिलेगी। व्यापार से जुड़े लोगों को इस दौरान मुनाफा हो सकता है और अगर आप नई नौकरी की तलाश में हैं तो समय उत्तम है। यही नहीं शिक्षा से जुड़े लोगों को भी इस दौरान परीक्षा में सफलता मिल सकती है।  

rahu effect on zodiafc signs

कुंभ राशि

कुंभ राशि को शनि की राशि माना जाता है और शनि की कृपा इस राशि पर हमेशा बनी रहती है। इस साल 21 सितंबर को राहु का गोचर कुंभ राशि के जातकों को लाभ पहुंचा सकता है। आपको आर्थिक लाभ होने के साथ जीवन में कुछ बदलाव देखने को भी मिल सकते हैं। आप किसी ऐसी यात्री पर जा सकते हैं जिसका आपको लाभ हो सकता है। व्यापार से जुड़े लोगों के लिए समय अनुकूल है और नौकरी में भी लाभ के योग हैं। अगर आप नौकरी में बदलाव करने वाले हैं तो आपको इसके लाभ हो सकते हैं।

निष्कर्ष: 21 सितंबर को होने वाले राहु के गोचर का सभी राशियों पर अलग-अलग प्रभाव होगा। अगर आपकी राशि यहां बताई हुई राशियों में से है तो आपके लिए भी आर्थिक लाभ के योग बन रहे हैं।

आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।

Images: freepik. com

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

FAQ
राहु किस राशि में शुभ होता है?
यदि राहु मिथुन राशि में होता है तो बहुत शुभ होता है। 
राहु दोष कितने समय तक रहता है?
किसी भी व्यक्ति की कुंडली में राहु दोष 18 साल तक रहता है। 
Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।

;