क्या आपकी जिंदगी में भी एक के बाद एक मुश्किलें आ रही हैं? नौकरी में दिक्कतें, व्यापार में घाट या सेहत का बिगड़ना। अगर इन परेशानियों ने आपको घेर रखा है, तो आप अकेले नहीं हैं। कई बार हम सोचते हैं कि ये सब सिर्फ बुरा वक्त है, लेकिन ज्योतिष शास्त्र में इन लगातार आती बाधाओं के पीछे एक बड़ा कारण राहुदोष को माना जाता है।
राहु को एक छाया ग्रह कहा जाता है, जो कुंडली में अपनी स्थिति के अनुसार शुभ और अशुभ दोनों तरह के परिणाम देता है। जब राहु अशुभ स्थिति में होता है, तो यह व्यक्ति के जीवन में अचानक परेशानियां खड़ी कर देता है, जिससे मन में बेचैनी, निराशा और तनाव बढ़ जाता है। नौकरी से लेकर बीमारी तक, हर तरफ से मिल रही परेशानियां कहीं राहुदोष का ही नतीजा तो नहीं? यह सवाल अक्सर लोगों के मन में उठता है।
इसिलए आइए इस लेख में ज्योतिषाचार्य पंडित अरविंद त्रिपाठी से विस्तार से ऐसे तीन आसान तरीकों के बारे में जानेंगे। जिनसे आप अपनी कुंडली में खुद पता लगा सकते हैं कि कहीं आप भी राहुदोष से पीड़ित तो नहीं।
ज्योतिष शास्त्र में राहु को छाया ग्रह माना जाता है, जिसका अपना कोई भौतिक अस्तित्व नहीं है। इसे कर्मों का फल देने वाला माना जाता है। राहु को अक्सर भ्रम, मोह और अकस्मात घटनाओं का कारक भी माना जाता है। जब राहु कुंडली में अशुभ स्थिति में होता है, तो इसे राहुदोष कहा जाता है, जिससे व्यक्ति को कई प्रकार की समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है।
अगर आप अपनी कुंडली में राहुदोष का पता खुद लगाना चाहते हैं, तो कुछ संकेतों को देखते हुए पता लगा सकते हैं।
सबसे पहले, अपनी कुंडली में राहु किस भाव यानी कि घर में बैठा है, यह देखें। राहु की स्थिति अक्सर उसके प्रभाव को बताती है।
इसे जरूर पढ़ें - राहु दोष से छुटकारा पाने के लिए जरूर लगाएं इस रंग का चंदन
इसे जरूर पढ़ें - बुधवार और शनिवार बाथरूम से जुड़ा करें ये 1 काम, राहु दोष होगा दूर
अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं और अपना फीडबैक भी शेयर कर सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Image Credit- HerZindagi
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।