हिन्दू धर्म में राधा अष्टमी का पर्व धूमधाम से मनाया जाता है। भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि के दिन राधा रानी का जन्म हुआ था इसी कारण से इस तिथि को राधा अष्टमी के रूप में जाना जाता है। इस साल राधा अष्टमी 11 सितंबर, दिन बुधवार की पड़ रही है। ऐसे में ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स ने हमें बताया कि राधा अष्टमी के दिन राधा रानी को उनकी प्रिय चीजों का भोग अवश्य लगाना चाहिए। इससे वह प्रसन्न होती हैं और अपनी कृपा भक्त पर बनाए रखती हैं।
ब्रज में बनने वाले मालपुए को राधा रानी के प्रिय व्यंजनों में से एक माना जाता है। ऐसी मान्यता है कि राधा अष्टमी पर श्री राधा रानी को मालपुए का भोग लगाने से घर का पारिवारिक क्लेश दूर होता है और शांति की स्थापना होती है।
यह भी पढ़ें: Radha Ashtami 2024 Date: भाद्रपद माह में राधा अष्टमी कब है, जानें पूजा का शुभ मुहूर्त और महत्व
खीर मोहन का नाम सुन शायद आप सोचें कि यह खीर ही है लेकिन असल में यह छेने से बनने वाली लड्डू के आकार की मिठाई है। ब्रज में कहा जाता है कि यह मिठाई का भोग राधा रानी को लगाने से वह शीघ्र प्रसन्न हो जाती हैं।
यह भी पढ़ें: Radha Ashtami 2024 Upay: राधा अष्टमी के दिन जरूर करें ये उपाय, जल्द बनेंगे विवाह के योग
राधा अष्टमी के दिन मोहनथाल नाम की मिठाई का भोग भी राधा रानी को जरूर लगाना चाहिए। ऐसा कहा जाता है कि ब्रज के जितने भी मंदिर हैं जहां युगल जोड़ी विराजमान है, वहां इस मिठाई का भोग जरूर लगता है।
आप भी इस लेख में दी गई जानकारी के माध्यम से यह जान सकते हैं कि आखिर राधा अष्टमी के दिन श्री राधा रानी को किन चीजों का भोग लगाना चाहिए। अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
image credit: herzindagi
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।