हिंदू पंचांग के हिसाब से भगवान श्रीकृष्ण की अत्यंत प्रिय राधा रानी का जन्मोत्सव भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि को विधि-विधान के साथ मनाने की परंपरा है। बता दें, राधाष्टमी का त्योहार श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के ठीक 15 दिन के बाद आता है। इतना ही नहीं, श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के साथ-साथ राधाष्टमी के पर्व में भी मथुरा, वृंदावन, बरसाना और नंदगांव में भक्त श्रीकृष्ण और राधा रानी की पूजा-अर्चना करने के लिए पहुंचते हैं। इस दिन ऐसी मान्यता है कि जो व्यक्ति व्रत रखता है और विधिवत रूप से पूजा-पाठ करता है। उसके जीवन में सुख-शांति और समृद्धि बनी रहती है। अब ऐसे में इस साल राधाष्टमी का पर्व कब मनाया जाएगा। राधा रानी की पूजा का शुभ मुहूर्त क्या है और महत्व क्या है। इसके बारे में ज्योतिषाचार्य पंडित अरविंद त्रिपाठी से विस्तार से जानते हैं।
पंचांग के हिसाब से इस साल राधाष्टमी का पर्व 10 सितंबर को रात 11 बजकर 11 मिनट से आरंभ होने जा रहा है और इसका समापन अगले दिन यानी कि 11 सितंबर को रात 11 बजकर 46 मिनट पर होगा। इसलिए उदया तिथि के आधार पर इस साल राधाष्टमी 11 सितंबर को मनाई जाएगी।
राधाष्टमी के दिन पूजा का उत्तम मुहूर्त 11 सितंबर को सुबह 11 बजकर 02 मिनट से लेकर दोपहर 01 बजकर 31 मिनट तक है। पूजा के लिए कुल अवधि 02 घंटे 29 मिनट तक है। इस दौरान आप विधिवत रूप से पूजा-अर्चना कर सकते हैं।
इसे जरूर पढ़ें - एक वरदान से जब राधा रानी बनी 'किशोरी जी', जानें कथा
ऐसी मान्यता है कि भगवान श्रीकृष्ण की पूजा राधा रानी के बिना पूरी नहीं मानी जाती है। इसलिए जो भक्त श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का व्रत रख रहे हैं, उन्हें राधा अष्टमी का व्रत भी जरूर रखना चाहिए। क्योंकि राधाष्टमी व्रत के बिना कृष्ण जन्माष्टमी के व्रत का पूर्ण फल नहीं मिलती है। ऐसा कहा जाता है कि इस दिन व्रत रखने से व्यक्ति को सभी सुखों की प्राप्ति होती है। साथ ही सौभाग्य की भी प्राप्ति होती है। राधा रानी को प्रेम और भक्ति का प्रतीक माना जाता है। राधाष्टमी पर उनकी पूजा करने से भक्तों के मन में प्रेम और भक्ति की भावना जागृत होती है।
इसे जरूर पढ़ें - Radha Rani: राधा रानी के ससुराल से जुड़ी ये बातें नहीं जानते होंगे आप
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
Image Credit- HerZindagi
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।