Radha Ashtami 2024 Upay: राधा अष्टमी के दिन जरूर करें ये उपाय, जल्द बनेंगे विवाह के योग

राधाष्टमी के दिन राधा रानी की पूजा विधिवत रूप से करने का विधान है। वहीं इस दिन कुछ ऐसे उपाय हैं, जिसे करने से जल्द विवाह के योग बनते हैं। आइए इस लेख में उपायों के बारे में विस्तार से जानते हैं। 

Radha ashtami  Remedies for early marriage ()

हिंदू पंचांग के अनुसार, राधाष्टमी भाद्रपद मास की अष्टमी तिथि को मनाई जाती है। इस दिन विशेष रूप से राधा रानी की पूजा विधिवत रूप से करने का विधान है। ऐसा कहा जाता है कि अगर आपने जन्माष्टमी का व्रत रखा है, तो राधाष्टमी के दिन भी व्रत रखने की मान्यता है। इसके बिना व्रत का पूर्ण फल नहीं मिलता है। इतना ही नहीं, राधाष्टमी का पर्व बरसाना में विशेष रूप से मनाई जाती है। अब ऐसे में राधाष्टमी के दिन कुछ ऐसे उपाय हैं, जिसे करने से जातकों के जल्द विवाह के योग बनते हैं। आइए इस लेख में ज्योतिषाचार्य पंडित अरविंद त्रिपाठी से विस्तार से उपायों के बारे में जानते हैं।

शीघ्र विवाह के लिए करें ये उपाय

image   T.

राधाष्टमी के दिन भगवान श्रीकृष्ण के साथ राधा रानी की पूजा विधिवत रूप से करने का विधान है। क्योंकि श्रीकृष्ण के बिना राधा रानी की पूजा अधूरी मानी जाती है। ऐसा कहा जाता है कि अगर आपके विवाह में किसी प्रकार की कोई परेशानी आ रही है, तो इस दिन राधा रानी और श्रीकृष्ण को एक नारियल को लाल कपड़े में लपेटकर अर्पित करें। ऐसा करने से आपको लाभ हो सकता है।

मनचाहा लर पाने के लिए करें ये उपाय

राधाष्टमी के दिन तिल का दान गुप्त रूप से करें। आप उड़द की दाल, काले कपड़े और लोहे का भी दान कर सकते हैं। इस बात का खास ध्यान रखें कि कुंवारी कन्याएं श्रृंगार से जुड़े सामान का दान भूलकर भी न करें।

राधा रानी के मंत्रों का करें जाप

कुंवारी कन्याएं अगर आपके विवाह में अड़चने आ रही है, तो आप राधाष्टमी के दिन ऊं ह्रीं श्री राधिकायै नम: मंत्र का जाप करें। इससे अगर आपके विवाह में कोई भी समस्याएं आ रही है, तो उससे छुटकारा मिल सकता है।

इसे जरूर पढ़ें - Radha Ashtami 2024 Date: भाद्रपद माह में राधा अष्टमी कब है, जानें पूजा का शुभ मुहूर्त और महत्व

सफलता प्राप्ति के लिए करें उपाय

सफलता प्राप्ति के लिए राधा अष्टमी के दिन राधा रानी की पूजा करें और उन्हें गुलाबी वस्त्र अर्पित करें। साथ ही इस मंत्र का 11 बार जाप करें।

‘राधावल्लभाय नम:’।

इसे जरूर पढ़ें - एक वरदान से जब राधा रानी बनी 'किशोरी जी', जानें कथा

मनोकामना पूर्ति के लिए करें उपाय

purnima kheer

मनोकामना पूर्ति के लिए राधा अष्टमी के दिन राधा रानी और भगवान श्रीकृष्ण को खीर का भोग लगाएं। ऐसा करने से आपकी सभी मनोकामनाएं पूरी हो जाती है।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Image Credit- HerZindagi

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP