Radha Ashtami 2024: राधा अष्टमी के दिन न करें ये गलतियां, रूठ सकती हैं किशोरी जी

ऐसी मान्यता है कि राधा अष्टमी के दिन जहां एक ओर राधा रानी की पूजा का विशेष विधान है तो वहीं, इस दिन कुछ गलतियों को करने से बचना चाहिए नहीं तो श्री राधा रानी रुष्ट हो सकती हैं।   

radha ashtami  things to do

हिन्दू धर्म में जितना महत्व जन्माष्टमी का है उतनी ही महत्वपूर्ण है राधा अष्टमी। भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि के दिन राधा रानी का जन्म हुआ था और इसी दिन को राधा अष्टमी के रूप में मनाया जाता है। ऐसी मान्यता है कि राधा अष्टमी के दिन जहां एक ओर राधा रानी की पूजा का विशेष विधान है तो वहीं, इस दिन कुछ गलतियों को करने से बचना चाहिए नहीं तो श्री राधा रानी रुष्ट हो सकती हैं। ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स से आइये जानते हैं इस बारे में विस्तार से।

राधा अष्टमी 2024 पर क्या करना चाहिए और क्या नहीं?

राधा अष्टमी के दिन अक्सर लोग सिर्फ राधा रानी की पूजा करते हैं, उनका श्रृंगार करते हैं और उन्हें भोग लगाते हैं जबकि ऐसा करने से आपकी पूजा अपूर्ण ही रहती है।

radha ashtami  dos

असल में जिस प्रकार बिना राधा नाम जपे कृष्ण नहीं मिलते ठीक वैसे बिना कृष्ण का ध्यान धरे राधा रानी की प्राप्ति नहीं हो सकती है। इसलिए राधा अष्टमी पर कृष्ण पूजन भी करें।

यह भी पढ़ें:Radha Ashtami 2024: राधाष्टमी के दिन राधा रानी का श्रृंगार किस तरह करें?

राधा रानी और कान्हा की एक साथ सेवा करें, उनका श्रृंगार करें और उन्हें साथ में ही भोग लगाएं। वहीं, जिन घरों में सिर्फ कृष्ण प्रतिमा स्थापित है उन्हें एक विशेष काम करना चाहिए।

राधा अष्टमी के दिन घर में विराजित श्री कृष्ण या उनके बाल स्वरूप लड्डू गोपाल का श्रृंगार राधा रानी के समान ही करें यानी कि किशन को राधा रूप में सजाएं।

यह भी पढ़ें:Radha Ashtami 2024 Bhog: राधा अष्टमी के दिन किशोरी जी को जरूर लगाएं इन चीजों का भोग, बनी रहेगी सुख-समृद्धि

श्रीमदभागवद में भी उल्लेख मिलता है कि श्री कृष्ण ने राधा रानी के मन में मौजूद उनके प्रति प्रेम की गहराई को समझने के लिए स्वयं एक बार राधा रानी का रूप धरा था।

radha ashtami  donts

इसके अलावा, राधा अष्टमी पर राधा कृपाकटाक्ष का पाठ कर रहे हैं तो जितने इसके पाठ करेंगे उतने ही कृष्ण कृपाकटाक्ष के पाठ भी अवश्य करें। इससे राधा कृष्ण की कृपा बनी रहेगी।

आप भी इस लेख में दी गई जानकारी के माध्यम से यह जान सकते हैं कि राधा अष्टमी के दिन कौन सी गलतियों को करने से बचना चाहिए। अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

image credit: herzindagi

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP