Astro Upay: विवाह में आ रही हैं अड़चनें तो तुलसी में जरूर डालें ये एक चीज, हो सकता है लाभ

ज्योतिष शास्त्र में विवाह में आ रही अड़चनों को दूर करने के लिए कई तरह के उपाय किए जाते हैं। अब ऐसे में अगर आपके भी विवाह में किसी तरह की कोई बाधा आ रही है तो तुलसी के कुछ उपाय हैं, जिसे करने से लाभ हो सकता है। आइए इस लेख में विस्तार से जानते हैं। 
offering kumkum water on tulsi for happy married life and wish fulfillment

हिंदू धर्म में तुलसी को बेहद पवित्र और भाग्यशाली माना गया है। ऐसा कहा जाता है कि जिस भी जातक के घर में तुलसी होती है। उसे कभी भी जीवन में परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ता है और घर में हमेशा सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है। तुलसी का पौधा भगवान विष्णु को बेहद प्रिय मानी जाती है। इसलिए जब भी श्रीहरि की पूजा होती है। तब भोग में तुलसी अनिवार्य माना जाता है। वहीं तुलसी की पूजा भी नियमित रूप से करने का विधान है।

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, तुलसी की पूजा करने से घर में मां लक्ष्मी का भी आगमन होता है और परिवार के सदस्यों को कभी भी आर्थिक तंगी का सामना नहीं करना पड़ता है। अब ऐसे में अगर किसी जातक के विवाह में किसी तरह की कोई परेशानी आ रही है तो इसके लिए तुलसी के कुछ ज्योतिष उपाय बताए गए हैं। जिसे करने से व्यक्ति को लाभ हो सकता है। आइए इस लेख में ज्योतिषाचार्य पंडित अरविंद त्रिपाठी से विस्तार से जानते हैं।

तुलसी के पौधे में जरूर डालें कुमकम का पानी

Sindoor-Ke-Totke

तुलसी के पौधे में कुमकुम का पानी डालने की धार्मिक और पारंपरिक मान्यताएं हैं। हिंदू धर्म में तुलसी को पवित्र और पूजनीय माना जाता है, और कुमकुम को भी शुभ और देवी लक्ष्मी का प्रतीक माना जाता है। इसलिए, तुलसी के पौधे पर कुमकुम का पानी चढ़ाने से अगर किसी के वैवाहिक जीवन में कोई परेशानी आ रही है तो इससे लाभ हो सकता है और उत्तम परिणाम मिल सकते हैं। बता दें, कुमकुम को सौभाग्य और समृद्धि का प्रतीक माना जाता है, और इसे तुलसी पर चढ़ाने से घर में सुख-समृद्धि आती है।

ज्योतिष शास्त्र में तुलसी में कुमकुम का पानी डालने का महत्व

ज्योतिष शास्त्र में तुलसी भगवान विष्णु की प्रिय मानी जाती हैं और कुमकुम मां लक्ष्मी को प्रिय है। इसलिए ऐसी मान्यता है कि अगर किसी जातक के विवाह में कोई परेशानी आ रही है या फिर दांपत्ति के वैवाहिक जीवन में कोई समस्या आ रही है तो तुलसी में कुमकुम का पानी डालने से शुभ परिणाम मिल सकते हैं।

इसे जरूर पढ़ें - तुलसी का पौधा लगाने का सही समय क्या है?

किस दिन तुलसी में डालें कुमकुम का पानी?

tulsi_1728232972664_1728232972988

हिंदू धर्म में गुरुवार का दिन भगवान विष्णु को समर्पित है और शुक्रवार का दिन मां लक्ष्मी का दिन माना जाता है। इसलिए इन दोनों दिनों में आप विधिवत रूप से तुलसी की पूजा करें और तुलसी में कुमकुम का पानी डालें। इससे लाभ हो सकता है।

इसे जरूर पढ़ें -घर पर तुलसी का पौधा लगाते वक्त रखें इन 20 बातों का ध्यान, हो जाएंगे मालामाल

अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं और अपना फीडबैक भी शेयर कर सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit- HerZindagi

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP