सभी के लिए शुभ नहीं है मिथुन संक्रांति, इन राशियों को हो सकता है नुकसान

जहां एक ओर मिथुन राशि में सूर्य गोचर के कुछ राशियों को विशेष लाभ मिलने वाला है तो वहीं, कुछ राशियों के लिए मिथुन संक्रांति अशुभता लेकर आ सकती है। 
Is 2025 lucky for Gemini

मिथुन संक्रांति इस साल 15 जून, रविवार के दिन पड़ रही है। इस दिन सूर्य देव वृषभ राशि से निकलकर मिथुन राशि में प्रवेश कर जाएंगे। जहां एक ओर मिथुन राशि में सूर्य गोचर के कुछ राशियों को विशेष लाभ मिलने वाला है तो वहीं, कुछ राशियों के लिए मिथुन संक्रांति अशुभता लेकर आ सकती है। ऐसे में ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स से आइये जानते हैं कि किन राशियों के लिए मिथुन संक्रांति का समय थोड़ा चुनौतीपूर्ण या कम शुभ साबित हो सकता है।

मिथुन संक्रांति 2025 का वृश्चिक राशि पर अशुभ प्रभाव

What to donate on Mithun Sankranti

15 जून 2025 को मिथुन संक्रांति से वृश्चिक राशि वालों के स्वास्थ्य पर विशेष प्रभाव पड़ सकता है। इस अवधि में पुरानी स्वास्थ्य समस्याएं फिर से उभर सकती हैं या फिर नई बीमारियां भी परेशान कर सकती हैं। इसलिए, वृश्चिक राशि के जातकों को इस दौरान अपने स्वास्थ्य के प्रति अत्यधिक सचेत रहने की आवश्यकता होगी। छोटी सी भी लापरवाही बड़ी परेशानी का कारण बन सकती है।

इस समय आपको आर्थिक मामलों में विशेष सावधानी बरतने की आवश्यकता होगी। धन हानि की आशंका है इसलिए निवेश सोच-समझकर करें और अनावश्यक खर्चों पर नियंत्रण रखें। धन से जुड़े किसी भी बड़े फैसले को फिलहाल टालना ही बेहतर होगा। पारिवारिक और वैवाहिक संबंधों में कुछ तनाव या गलतफहमियां बढ़ सकती हैं। अपनी वाणी पर नियंत्रण रखें और क्रोध पर काबू पाएं।

किसी भी वाद-विवाद को बढ़ने से रोकने का प्रयास करें और धैर्य से काम लें। ससुराल पक्ष से भी बातचीत में सावधानी बरतनी होगी। सूर्य का यह गोचर आपको मानसिक तनाव और चिंता दे सकता है। छोटी-छोटी बातों पर चिड़चिड़ापन या गुस्सा आ सकता है। ध्यान और योग जैसी गतिविधियों से खुद को शांत रखने का प्रयास करें। इन अशुभ प्रभावों को कम करने के लिए वृश्चिक राशि वाले सूर्य देव की पूजा करें और उन्हें अर्घ्य दें।

यह भी पढ़ें:राशि के अनुसार कौन हैं आपके ईष्टदेव, जानें

मिथुन संक्रांति 2025 का कर्क राशि पर अशुभ प्रभाव

कर्क राशि वालों को मिथुन संक्रांति के दौरान स्वास्थ्य को लेकर कुछ चिंताएं हो सकती हैं। पेट से संबंधित समस्याएं, पाचन तंत्र की गड़बड़ी या अनिद्रा जैसी दिक्कतें सामने आ सकती हैं। आपको अपने खान-पान पर विशेष ध्यान देने और नियमित रूप से स्वास्थ्य जांच कराने की आवश्यकता होगी। इस अवधि में आपके खर्चों में अप्रत्याशित वृद्धि देखने को मिल सकती है।

अनावश्यक वस्तुओं पर धन खर्च होने की संभावना है, जिससे आपका बजट बिगड़ सकता है। आर्थिक नियोजन में सावधानी बरतें और केवल आवश्यक चीजों पर ही खर्च करें। इस समय आपको अपने गुप्त शत्रुओं से सावधान रहना होगा। कार्यस्थल या सामाजिक दायरे में कुछ लोग आपके खिलाफ षड्यंत्र रच सकते हैं या आपकी छवि को धूमिल करने का प्रयास कर सकते हैं। अपने आसपास के लोगों पर आंख मूंदकर भरोसा न करें और सतर्क रहें।

सूर्य का यह गोचर कर्क राशि वालों को मानसिक रूप से अशांत कर सकता है। छोटी-छोटी बातों पर तनाव या चिंता बढ़ सकती है। आपको अकेलापन महसूस हो सकता है या नींद न आने की समस्या हो सकती है। अपने मन को शांत रखने के लिए ध्यान और प्राणायाम का सहारा लें। अगर आप विदेश यात्रा की योजना बना रहे हैं तो इस समय कुछ बाधाएं आ सकती हैं। वीजा या यात्रा संबंधी दस्तावेजों में देरी हो सकती है।

यह भी पढ़ें:मिथुन राशि में होने जा रहा है सूर्य गोचर, त्रिग्रही युति से इन राशियों में बन रहा राजयोग

मिथुन संक्रांति 2025 का मीन राशि पर अशुभ प्रभाव

What is the zodiac sign of Mithun

इस अवधि में मीन राशि के जातकों को अपने स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखना होगा। खांसी, जुकाम, एलर्जी या श्वसन संबंधी समस्याएं परेशान कर सकती हैं। पेट से जुड़ी दिक्कतें भी सामने आ सकती हैं। इसलिए स्वच्छता का ध्यान रखें, पौष्टिक आहार लें और किसी भी स्वास्थ्य समस्या को नजरअंदाज न करें। मिथुन संक्रांति के दौरान मीन राशि वालों के पारिवारिक जीवन में कुछ तनाव या गलतफहमियां बढ़ सकती हैं।

माता के स्वास्थ्य को लेकर चिंता हो सकती है या घर के सदस्यों के बीच वाद-विवाद की स्थिति बन सकती है। अपनी वाणी पर नियंत्रण रखें और धैर्य से काम लें ताकि घर में शांति बनी रहे। धन संबंधी मामलों में आपको सावधानी बरतनी होगी। अनावश्यक खर्चों से बचें और निवेश करने से पहले अच्छी तरह सोच-विचार कर लें। किसी प्रकार की हानि या धन के व्यय की आशंका है। किसी को उधार देने या लेने से बचें।

यह गोचर आपको मानसिक रूप से थोड़ा परेशान कर सकता है। विचारों में भटकाव या निर्णय लेने में कठिनाई महसूस हो सकती है। बेचैनी और अनिद्रा जैसी समस्याएं भी आ सकती हैं। नकारात्मक विचारों से बचने के लिए ध्यान और योग का सहारा लें। संपत्ति या वाहन से जुड़े मामलों में कुछ बाधाएं या समस्याएं आ सकती हैं। नया वाहन लेने की सोच रहे हैं तो अभी रुक जाएं।

अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं और अपना फीडबैक भी शेयर कर सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

image credit: herzindagi

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP

FAQ

  • मिथुन संक्रांति के दिन सूर्य गोचर से किन राशियों को होगा लाभ?

    मिथुन संक्रांति के दिन सूर्य गोचर मिथुन, सिंह और तुला राशि के जातकों के लिए आर्थिक रूप से बेहद लाभकारी सिद्ध हो सकता है।