ज्योतिष शास्त्र में ग्रहों के गोचर को बहुत महत्वपूर्ण माना जाता है। हर ग्रह एक निश्चित समय के बाद अपनी राशि और नक्षत्र बदलता है जिसका सीधा प्रभाव सभी 12 राशियों के जीवन पर पड़ता है। वहीं, अब सितंबर महीने में मंगल गोचर होने वाला है। खास बात ये है कि मंगल सिर्फ 1 या 2 बार नहीं, बल्कि कई बार अपनी चाल इस माह में बदलेंगे जिसमें 23 सितंबर को उनका नक्षत्र परिवर्तन विशेष रूप से महत्वपूर्ण है। ऐसे में वृंदावन के ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स ने हमें बताया कि सितंबर की 23 तारिख को होने वाले मंगल गोचर से कुछ राशियों को नकारात्मक प्रभाव झेलने पड़ सकते हैं, तो चलिए जानते हैं कि कौन सी हैं वो राशियां।
23 सितंबर को होने वाला मंगल गोचर राहु के नक्षत्र 'स्वाति' होगा। यह गोचर कुछ राशियों के लिए शुभ रहेगा तो वहीं, 2 राशियों के लिए मंगल का नक्षत्र परिवर्तन मुसीबतें ला सकता है।
ऐसा इसलिए होगा क्योंकि ग्रहों के सेनापति माने जाने वाले मंगल अपनी उग्र प्रकृति एवं ऊर्जा के लिए जाने जाते हैं और ऐसे में राहु के नक्षत्र में जाना राहु के अशुभ प्रभाव को बढ़ाएगा।
यह भी पढ़ें: गुरुवार के दिन मांगलिक जातक जरूर करें इस यंत्र की पूजा, हो सकता है लाभ
सरल शब्दों में कहें तो जिन राशियों में पहले से राहु की स्थिति कमजोर होगी उन राशियों में मंगल का भी अशुभ प्रभाव देखने को मिलेगा और वो राशियां हैं कर्क एवं मकर राशि।
कर्क राशि के जातकों के लिए मंगल का यह गोचर मिला-जुला परिणाम लेकर आएगा। इस दौरान आपको अपनी सेहत का विशेष ध्यान रखने की जरूरत होगी।
वाहन चलाते समय सावधानी बरतें क्योंकि दुर्घटना के योग बन रहे हैं। घर-परिवार में भी तनाव बढ़ सकता है। पैसों के मामले में भी आपको सतर्क रहना होगा, नहीं तो धन डूब सकता है।
कर्क राशि के लिए यह जरूरी है मंगल गिचार के दिन और उसके बाद जब तक मंगल राहु नक्षत्र में रहेंगे तब तक किसी भी तरह के बड़े निवेश से बचें और जोखिम वाले काम न करें।
मकर राशि वालों के लिए भी मंगल का यह गोचर परेशानी का कारण बन सकता है। करियर और व्यापार में आपको कई चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है।
यह भी पढ़ें: क्या शादी के बाद भी लगता है मंगल दोष? जानें वैवाहिक जीवन में इसके प्रभाव और उपाय
खासकर, अगर आप कोई नया काम शुरू करने की सोच रहे हैं, तो इस समय रुक जाना बेहतर होगा। पारिवारिक रिश्तों में भी खटास आ सकती है। अपने गुस्से को काबू में रखें।
आपके और जीवनसाथी के बीच गलतफहमी बढ़ सकती है इसलिए बातचीत करते समय धैर्य रखें। अचानक से पैसे का नुकसान हो सकता है इसलिए सोच-समझकर खर्च करें।
अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं और अपना फीडबैक भी शेयर कर सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
image credit: herzindagi
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।