manglik people characteristics personality traits

मांगलिक लोग होते हैं बेहद भाग्यशाली, इनमें होते हैं यह सारे गुण

वैदिक ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, जब किसी व्यक्ति की कुंडली में मंगल ग्रह 1, 4, 7, 8 या 12वें भाव में स्थित होता है, तो उस व्यक्ति को मांगलिक माना जाता है। लेकिन क्या आप जानते हैं मांगलिक लोग बेहद भाग्यशाली माने जाते हैं। आइए इस लेख में विस्तार से इनके स्वभाव और गुण के बारे में जानते हैं। 
Editorial
Updated:- 2025-03-28, 07:30 IST

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, जिन व्यक्तियों की कुंडली में मंगल ग्रह का प्रभाव अधिक होता है, वे मांगलिक कहलाते हैं, या उनके ऊपर मंगल दोष होता है। जन्म कुंडली का अध्ययन करके यह पता लगाया जा सकता है कि कोई व्यक्ति मांगलिक है या नहीं। यदि किसी व्यक्ति की कुंडली के प्रथम भाव, चतुर्थ भाव, सप्तम भाव, अष्टम भाव या द्वादश भाव में मंगल ग्रह स्थित होता है, तो उसकी जन्मपत्रिका मांगलिक मानी जाती है। आपको बता दें, मांगलिक कुंडली में यदि मंगल प्रथम भाव में वृषभ या तुला राशि में स्थित हो, तो यह जातक के स्वास्थ्य पर नकारात्मक प्रभाव डालता है। ऐसे व्यक्ति क्रोधी, झगड़ालू और जिद्दी स्वभाव के हो सकते हैं। इसलिए, प्रथम भाव से संबंधित मांगलिक दोष पर विशेष ध्यान देना चाहिए। लेकिन क्या आप जानते हैं कि मांगलिक लोग बेहद खास और भाग्यशाली होते हैं और इनमें स्थित गुण इतने अलग होते हैं कि यह सभी लोगों से एकदम हटके होते हैं। आइए इस लेख में ज्योतिषाचार्य पंडित अरविंद त्रिपाठी से विस्तार से जानते हैं।

मांगलिक लोंगो का स्वभाव कैसा होता है?

mangalik-dosh-ke-upay

मांगलिक व्यक्तियों का जीवन अनुशासित होता है। वे अपने सभी काम योजना बनाकर करते हैं और समय का पूरा सदुपयोग करते हैं। किसी भी काम को शुरू करने से पहले वे उसकी पूरी योजना बनाते हैं और उसे अंत तक पूरा करते हैं।
मांगलिक व्यक्ति साहसी और दृढ़ निश्चयी होते हैं। वे जीवन की बड़ी से बड़ी परेशानियों से भी नहीं घबराते और उनका डटकर सामना करते हैं। किसी भी मुश्किल परिस्थिति में वे शांत रहते हैं और उसका समाधान निकालने की कोशिश करते हैं।मांगलिक व्यक्ति आमतौर पर बहुत ऊर्जावान और उत्साही होते हैं। वे अपने लक्ष्यों को लेकर बहुत गंभीर होते हैं और उन्हें प्राप्त करने के लिए कड़ी मेहनत करते हैं। वे बहुत वफादार और ईमानदार होते हैं। वे अपने परिवार और दोस्तों के प्रति बहुत समर्पित होते हैं। मांगलिक व्यक्ति बहुत सकारात्मक होते हैं। वे हमेशा चीजों के अच्छे पहलू को देखते हैं। उनकी सकारात्मकता उन्हें जीवन में खुश रहने में मदद करती है।

इसे जरूर पढ़ें - कितनी तरह के मांगलिक दोष होते हैं? जानें आपका कौन सा है

मांगलिक लोग भाग्योदय के लिए जरूर करें ये चीजें

hanuman ji

अगर आप मांगलिक हैं और जीवन में शुभता औक सकारात्मकता के साथ-साथ भाग्योदय लाना चाहते हैं तो इन चीजों को अपने दैनिक जीवन में जरूर अपनाएं।

  • मांगलिक लोग मंगलवार के दिन हनुमान जी की पूजा जरूर करें।
  • यह लोग हनुमान चालीसा का पाठ विशेष रूप से करें।
  • मांगलिक लोग लाल रंग के वस्त्र धारण करें।
  • मांगलिक लोगों को मसूर दाल का दान जरूर करना चाहिए।
  • मांगलिक लोगों सो मंगल ग्रह मजबूत करने के लिए हनुमान जी के मंत्रों का जाप जरूर करना चाहिए।

इसे जरूर पढ़ें -  मंगलदोष निवारण के लिए क्यों किया जाता है भात पूजन, जानें सही तरीका

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Image Credit- HerZindagi

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।

;