Magh Month 2024: माघ मास में बन रहा है खास योग, जरूर खरीदें ये चीजें

पंचांग के अनुसार माघ मास को बेहद महत्वपूर्ण माना जाता है। इस माह में भगवान विष्णु की पूजा करने से व्यक्ति की सभी परेशानियां दूर हो सकती है। 

 
Magh Month  buy these things for happiness and prosperity

(Magh month 2024 buy these things for happiness and prosperity) हिंदू धर्म में सभी माह का विशेष महत्व है। वहीं पंचांग के हिसाब से माघ मास को बेहद शुभ और महत्वपूर्ण माना जाता है। ऐसी मान्यता है कि इस दिन जो व्यक्ति भगवान विष्णु की विधिवत पूजा करता है । उसे सभी कार्यों में सफलता मिल सकती है और सौभाग्य की प्राप्ति हो सकती है। इतना ही नहीं, इस दिन माता लक्ष्मी की पूजा करने का खास माना जाता है। बता दें, इस माघ माह में रविपुष्य योग का निर्माण होने जा रहा है। जो बहुत शुभ माना जाता है। ऐसा कहा जाता है कि इस माह में कुछ ऐसी चीजें हैं, जिन्हें खरीदना बहुत शुभ होता है।

आइए इस लेख में ज्योतिषाचार्य पंडित अरविंद त्रिपाठी से विस्तार से जानते हैं कि माघ मास में क्या खरीदना चाहिए?

माघ मास में खरीदें काले तिल

black til

माघ मास में काले तिल खरीदना बहुत शुभ माना जाता है। इसलिए इस माह में खरीदें और शिवलिंग पर अर्पित करें। इससे आपके जीवन में चल रही सभी परेशानियां दूर हो सकती है और सौभाग्य की प्राप्ति हो सकती है।

माघ मास में खरीदें तुलसी का पौधा

माघ मास भगवान विष्णु को समर्पित है। इसलिए इस माह में तुलसी (तुलसी उपाय) की पूजा विशेष रूप से करें और आप इस दिन तुलसी का पौधा खरीदकर घर लाएं । इससे आपके सौभाग्य में वृद्धि हो सकती है और आपके ऊपर भगवान विष्णु की कृपा भी बनी रहेगी।

इसे जरूर पढ़ें - Magh Month 2024: माघ मास में क्या करें और क्या न करें

माघ मास में खरीदें सरसों

माघ मास में सरसो खरीदना बहुत शुभ माना जाता है। अगर आपकी कुंडली में शनिदोष है, तो माघ मास के शनिवार (शनिवार मंत्र) के दिन सरसों अवश्य खरीदें। इससे आपको शुभ परिणाम मिल सकते हैं और जीवन में चल रही परेशानियां भी दूर हो सकती है।

इसे जरूर पढ़ें - Magh Month 2024 Upay: माघ मास में जरूर करें ये उपाय, माता लक्ष्मी की बनी रहेगी कृपा

माघ मास में खरीदें श्रीयंत्र

vaibhav lakshmi mantra

माघ मास भगवान विष्णु को समर्पित है और इस माह मे माता लक्ष्मी की पूजा करना भी शुभ फलदायी माना जाता है। अगर आप इस दिन कुछ खरीदने की सोच रहे हैं, तो श्रीयंत्र जरूर खरीदें और घर लाकर उसकी विधिवत पूजा करें। इससे माता लक्ष्मी का आपके घर में आगमन हो सकता है और धन लाभ भी हो सकता है। इस बात का खास ध्यान रखें कि अगर आप श्रीयंत्र खरीद रहे हैं, तो शुभ मुहू्र्त देखकर ही स्थापित करें।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Image Credit- Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP