हिंदू धर्म में कजरी तीज का विशेष महत्व है, इस पर्व को भारत में राजस्थान में बहुत धूमधाम से मनाया जाता है। कजरी तीज हरियाली तीज की तरह ही है, जिसे कुंवारी और सुहागन महिलाएं करती हैं। अच्छे वर और पति की तरक्की, लंबी आयु और अच्छे स्वास्थ्य के लिए इस व्रत को रखा जाता है। इस व्रत में महिलाएं व्रत रखती हैं और शिव पार्वती की पूजा कर उन्हीं की तरह जोड़ी का आशीर्वाद मांगती हैं। ऐसे में आज के इस लेख में हमने पार्वती माता की पूजा के बाद आरती के लिए पार्वती आरती लाए हैं, जिसे घी का दीया जलाकर आप मां पार्वती को प्रसन्न कर उनकी और शिव जी की तरह जोड़ी और अच्छा वैवाहिक जीवन पा सकती हैं।
कजरी तीज पर मां पार्वती की आरती करने की विधि
- सबसे पहले एक थाली में गंगाजल छिड़ककर उसे शुद्ध करें और चंदन से स्वास्तिक बना लें।
- अब स्वास्तिक के ऊपर पीला चावल, फूल और सिक्का रखें।
- घी का दीपक तैयार कर उसे जलाएं साथ ही अगरबत्ती या धूप जलाएं।
- नीचे दिए गए आरती को पढ़ते हुए मां पार्वती की आरती करें और अंत में कपूर जलाएं।
कजरी तीज पर पढ़ें मां पार्वती की ये आरती
जय पार्वती माता,
जय पार्वती माता
ब्रह्मा सनातन देवी,
शुभ फल की दाता ।
॥ जय पार्वती माता... ॥
अरिकुल कंटक नासनि,
निज सेवक त्राता,
जगजननी जगदम्बा,
हरिहर गुण गाता ।
॥ जय पार्वती माता... ॥
सिंह को वाहन साजे,
कुंडल है साथा,
देव वधू जस गावत,
नृत्य करत ता था ।
॥ जय पार्वती माता... ॥
सतयुग रूप शील अति सुंदर,
नाम सती कहलाता,
हिमाचल घर जन्मी,
सखियाँ संगराता ।
॥ जय पार्वती माता... ॥
शुम्भ निशुम्भ विदारे,
हिमाचल स्थाता,
सहस्त्र भुजा तनु धरिके,
चक्र लियो हाथा ।
॥ जय पार्वती माता... ॥
सृष्टि रूप तुही है जननी,
शिव संग रंगराता,
नन्दी भृंगी बीन लही,
सारा जग मदमाता ।
॥ जय पार्वती माता... ॥
देवन अरज करत हम,
चरण ध्यान लाता,
तेरी कृपा रहे तो,
मन नहीं भरमाता ।
॥ जय पार्वती माता... ॥
मैया जी की आरती,
भक्ति भाव से जो नर गाता,
नित्य सुखी रह करके,
सुख संपत्ति पाता ।
॥ जय पार्वती माता... ॥
जय पार्वती माता,
जय पार्वती माता,
ब्रह्मा सनातन देवी,
शुभ फल की दाता ।
जय पार्वती माता,
जय पार्वती माता
ब्रह्मा सनातन देवी,
शुभ फल की दाता।
इसे भी पढ़ें: Kajri Teej 2024 Kab Hai: कब है कजरी तीज, जानें शुभ मुहूर्त और महत्व
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
Image Credit:Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों