(karwa chauth owl puja) हिंदू पंचांग के हिसाब से कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि की शुरूआत दिनांक 31 अक्टूबर दिन मंगलवार को रात 09:30 मिनट से हो रही है और इसका समापन दिनांक 01 नवंबर दिन बुधवार को रात 09:19 पर होगा।
धार्मिक मान्यताओं करे अनुसार इस दिन विवाहित महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र के लिए व्रत रखती हैं और अविवाहित महिलाएं मनचाहा वर के लिए पूरे विधि-विधान के साथ व्रत रखती हैं। इस दिन चंद्रमा को अर्घ्य देकर ही व्रत खोली जाती है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस दिन चंद्रमा के अलावा उल्लू की पूजा भी करने की परंपरा है।
आइए इस लेख में ज्योतिषाचार्य पंडित अरविंद त्रिपाठी से जानते हैं कि इस दिन उल्लू की पूजा करने का क्या विधान है।
जानें उल्लू पूजन का महत्व ( Owl puja Significance in Karwa Chauth)
पौराणिक कथाओं के अनुसार ऐसा कहा जाता है कि महालक्ष्मी जी कार्तिक मास की अमावस्या तिथि के दिन यानि कि दिवाली के दिन पृथ्वीलोक में पधारी थीं और अपने भक्तों के घर बारी-बारी करके जा रही थीं। साथ ही उनपर अपनी कृपा बरसा रहीं थीं। भक्त भी बड़े मन, तन और धन के साथ मां लक्ष्मी की पूरे विधि-विधान के साथ पूजा-अर्चना करने में लीन थे।
आपको बता दें, महालक्ष्मी का वाहन उल्लू पक्षी है। जब मां लक्ष्मी की पूजा की जा रही थी। तब उल्लू के मन में विचार आया कि वह खुद मां महालक्ष्मी का वाहन है, लेकिप फिप भी उसकी पूजा तो दूर, उसे कोई पूछता भी नहीं है।
इसे जरूर पढ़ें - Karwa Chauth 2023: करवा चौथ पर पति नहीं है पास तो ऐसे खोलें व्रत
उल्लू ने दुखी मन से मां लक्ष्मी (मां लक्ष्मी मंत्र) को कहा कि हें माता! आपकी पूजा सभी लोग करते हैं, लेकिन मैं आपका वाहन होने के बाद मुझे कोई नहीं पूछता है। मेरी इस पीड़ा का समाधान निकाले। इसके बाद मां महालक्ष्मी उल्लू की सारी बात समझ गई और बोली कि हे मेरे पुत्र ! आज से मैं तुम्हें वरदान देती हूं कि आज के बाद हर साल मेरी पूजा से ठीक 11 दिन पहले तुम्हारी पूजा करवा चौथ के दिन की जाएगी।
इसे जरूर पढ़ें - Karwa Chauth 2023: कौन हैं करवा माता? जानें कैसे इनके नाम पर शुरू हुआ यह पर्व
इसलिए तभी से ऐसा कहा जाता है कि मां लक्ष्मी की कृपा और आशीर्वाद के बाद से हर साल दिवाली (दिवाली ज्योतिष उपाय) से ठीक 11 दिन पहले कार्तिक मास की चतुर्थी तिथि यानि कि करवा चौथ के दिन मां लक्ष्मी के वाहन उल्लू पक्षी की पूजा की जाती है। ऐसी मान्यता है कि अगर उल्लू की पूजा पूरे विधि-विधान के साथ की जाए, तो इससे मां महालक्ष्मी जल्द प्रसन्न हो सकती हैं।
करवा चौथ के दिन उल्लू पूजा के महत्व के बारे में विस्तार से जानें और अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों