बच्चे के जन्म के बाद उसका नामकरण एक खास और महत्वपूर्ण दिन होता है। इन दौरान माता-पिता अपने बच्चे को लेकर पंडित से बात-चीत करने के साथ ही ऐसा नाम चुनते हैं, जिसका एक खास मतलब हो। कहने का मतलब इंसान की जिंदगी में नाम खास मायने रखना है।
कई बार बड़े-बुजुर्ग लोग सामने वाले जानने के लिए उसके नाम का मतलब पूछते है और बताते है कि वह कैसे हो सकता है। बता दें, कि आम लोग ही बल्कि बॉलीवुड की कई ऐसी हस्तियां हैं, जिन्होंने अपने नामों में बदलाव किए है ताकि उनकी किस्मत में पॉजिटिव चेंजेस आ सकें।
ऐसे में ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स से आइये जानते हैं कि नाम में एक साथ दो अक्षर आने से हमारे जीवन में क्या प्रभाव पड़ता है।
बॉलीवुड के इन सितारों ने बदले अपने नाम
इसे भी पढ़ें-Top Astrology Tips Trending in 2024: किन ज्योतिषीय उपायों ने 2024 में बदली लोगों की जिंदगी? यहां जानें विस्तार से
बॉलीवुड के कई प्रमुख सितारे हैं, जिन्होंने अपने नाम में बदलाव किए। इसमें करिश्मा कपूर, अजय देवगन, और आयुष्मान खुराना जैसे तमाम एक्टर शामिल हैं। इन सेलेब्स ने अपनी कुंडली के अनुसार अपने नामों में एक जैसे दो अक्षरों को एक साथ जोडा, ताकि वह सफलता और प्रसिद्धि की ओर अग्रसर हो सके।
अगर आप गौर करें करिश्मा कपूर ने अपना नाम 'क' से शुरू किया, अजय देवगन ने 'देवगन' में एक 'ग' जोड़ा, और आयुष्मान खुराना ने अपने नाम के 'आ' को अतिरिक्त महत्व दिया। इन बदलावों का उद्देश्य इनकी जन्म कुंडली से जुड़े ग्रहों की स्थिति को बेहतर करना था। इन उदाहरणों से यह साबित होता है कि नाम में छोटे-छोटे बदलाव भी व्यक्ति के जीवन में बड़ा प्रभाव डाल सकते हैं।
नाम में दो अक्षर आने से क्या होता है?
एक्सपर्ट के अनुसार हिंदू ज्योतिष में यह माना जाता है कि नाम और राशि का गहरा संबंध होता है। अगर व्यक्ति का नाम उसकी राशि के अनुकूल नहीं होता, तो उसे अपने जीवन तमाम संघर्षों का सामना करना पड़ सकता है। इसलिए, कई लोग अपने नाम में बदलाव करते हैं ताकि वे अपनी किस्मत को बेहतर बना सकें। खासकर बॉलीवुड इंडस्ट्री में जहां प्रतिस्पर्धा बहुत अधिक होती है, नाम का परिवर्तन अक्सर एक नया अवसर और पहचान दिलाता है।
इसे भी पढ़ें-Margashirsha Amavasya 2024: मार्गशीर्ष अमावस्या के दिन किस धातु के लोटे से शिवलिंग पर चढ़ाएं जल?
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image credit-Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों