क्या मंदिर की तरह घर में भी मूर्ति स्थापना करनी चाहिए? पंडित जी से जानें

हिंदू धर्म का पालन करने वाले ज्यादातर लोग अपने घर में छोटा-सा पूजा स्थान बनाते हैं। पूजा स्थान में देवी-देवताओं की मूर्ति भी रखते हैं। लेकिन, साथ ही एक सवाल मन में आता है कि क्या मंदिर की तरह घर के पूजा स्थान पर देवी-देवताओं की मूर्ति स्थापित की जा सकती है? अगर आपके मन में भी ऐसा सवाल आता है तो इसका जवाब यहां पंडित जी से जानते हैं। 
rules for idol installation at home

हिंदू धर्म की मान्यता के अनुसार, पूजा-पाठ करने और मंदिर जाने से मन को शांति मिलती है। लेकिन, भागदौड़ और समय की कमी वाली इस जिंदगी में हर दिन मंदिर जाना हर किसी के लिए संभव नहीं हो पाता है। ऐसे में कई लोग घर में ही मंदिर की तरह मूर्ति की स्थापना कर लेते हैं। लेकिन, कई लोगों के मन में यह सवाल उठता है कि क्या घर में मंदिर की तरह मूर्ति की स्थापना की जा सकती है? क्या जिस घर में हम रहते, खाते और सोते हैं वहीं भगवान की मूर्ति भी स्थापित की जा सकती है? क्या ऐसा करना धार्मिक और ज्योतिषीय नजर में शुभ माना जाता है? यह सवाल अक्सर ही मन में उठते हैं।

अगर आप भी ऐसा सोच रही हैं कि क्या घर में मंदिर की तरह मूर्ति स्थापना की जा सकती है, तो इसका जवाब इस आर्टिकल में बताया गया है। जी हां, इस सवाल के जवाब के लिए हमने पंडित और ज्योतिषाचार्य राधे श्याम मिश्रा से बात की है। उनका कहना है कि घर में देवी-देवताओं की मूर्ति स्थापित तो की जा सकती है, लेकिन इसके लिए कुछ बातों और नियमों का ध्यान रखना जरूरी होता है।

घर में मंदिर की तरह मूर्ति स्थापना से पहले इन बातों का रखें ध्यान

मूर्ति स्थापना की भावना

पंडित जी के मुताबिक, घर के मंदिर में मूर्तियों की स्थापना सिर्फ सजावट के लिए नहीं होती हैं, यह आस्था और भक्ति का प्रतीक मानी जाती हैं। ऐसे में अपनी भक्ति और आस्था के अनुसार ही घर में मंदिर की तरह मूर्ति स्थापना करें।

मूर्ति स्थापना के समय प्राण-प्रतिष्ठा भी करवाएं। क्योंकि, मंदिर में सिर्फ पत्थर या धातु की मूर्तियां नहीं होती हैं, बल्कि उसमें दिव्यता का वास भी होता है। वहीं, जब आप प्राण-प्रतिष्ठा के बाद मूर्ति स्थापित करते हैं तो उसकी देखभाल और पूजन नियमों के साथ करना चाहिए, जिस तरह मंदिर में किया जाता है।

दिशा और दशा का रखें ख्याल

home temple

ज्योतिष शास्त्र में ऐसा माना गया है कि घर में देवी-देवता की मूर्ति स्थापना तब ही शुभ मानी जाती है, जब दिशा और दशा का ध्यान रखा जाए। ऐसे में मंदिर में मू्र्ति स्थापना से पहले सही दिशा का चुनाव जरूर करें। वास्तु और ज्योतिष शास्त्र में ऐसा माना जाता है कि पूर्व दिशा में देवी-देवताओं का मुख होना सबसे शुभ होता है। क्योंकि, यह दिशा सूर्य की होती है।

दिशा के बाद मूर्ति स्थापना में देवी-देवताओं की मूर्ति के बीच दूरी का भी ध्यान रखना चाहिए। सभी मूर्तियों के बीच कम से कम 1 इंच की दूरी रखें।

इसे भी पढे़ं: क्या भगवद गीता गिफ्ट में दे सकते हैं? जानें पंडित जी से

सौम्य मूर्तियां करें स्थापित

घर के मंदिर में अगर आप मूर्ति स्थापित कर रहे हैं तो सौम्य रूप वाले देवी-देवताओं की मूर्तियों की स्थापना करें। ऐसा माना जाता है कि क्रोधी स्वरूप वाली मूर्तियां घर में नहीं रखनी चाहिए। जैसे भगवान शिव की नटराज वाली मूर्ति, मां दुर्गा का काली स्वरूप या नृसिंह भगवान की मूर्ति की स्थापना नहीं करनी चाहिए।

खंडित मूर्तियां न रखें

Durga mata mandir

घर के मंदिर में मूर्ति स्थापना कराना बहुत आसान है। लेकिन, नियमों के साथ रहना और उनका पूजन करना कठिन होता है। ऐसे में अगर भूल से भी घर में स्थापित मूर्ति खंडित हो जाए तो उसे तुरंत हटा देना चाहिए और उनके स्थान पर नई मूर्ति की स्थापना करानी चाहिए।

इसे भी पढे़ं: माचिस की 2 तीलियों से ऐसे चेक करें अपने घर का औरा, झटपट पकड़ में आ जाएगी नकारात्मक ऊर्जा

नियमित पूजन और सेवा

मंदिरों में पुजारी देवी-देवताओं की नियमित पूजा और सेवा करते हैं। ऐसे में घर में स्थापित देवी-देवताओं के भोग से लेकर सेवा का ध्यान रखना चाहिए। ऐसा करने की भावना होने पर ही घर में मंदिर की तरह देवी-देवताओं की मूर्ति स्थापित की जा सकती हैं।

हमारी स्टोरी से रिलेटेड अगर कोई सवाल है, तो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

Image Credit: Herzindagi

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP

FAQ

  • मंदिर में कितने इंच की मूर्ति रखनी चाहिए?

    घर के मंदिर में 3 से 6 इंच की मूर्तियां रखी जा सकती हैं।