ishkiya gajanan temple

कौन हैं इश्किया गणेश जी? जानें इस मंदिर की दिलचस्प कहानी

भारत में ऐसे मंदिर मौजूद हैं जो न सिर्फ रहस्यों से भरे हुए हैं बल्कि अनूठे भी हैं। ऐसा ही एक मंदिर है इश्किया गणेश मंदिर, जो राजस्थान के जोधपुर शहर में स्थित है। 
Editorial
Updated:- 2024-04-04, 19:06 IST

Premi Jodon Ka Mandir: भारत में ऐसे मंदिर मौजूद हैं जो न सिर्फ रहस्यों से भरे हुए हैं बल्कि अनूठे भी हैं। ऐसा ही एक मंदिर है इश्किया गणेश मंदिर, जो राजस्थान के जोधपुर शहर में स्थित है। ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स से आइये जानते हैं इस मंदिर के बारे में विस्तार से।

इश्किया गणेश मंदिर से जुड़ी अनोखी बातें (Ishqiya Ganesh Mandir Facts) 

Ishkiya Ganesh Ji Temple

इश्किया गणेश मंदिर में ज्यादातर भक्त वो आते हैं जो रिलेशनशिप में मौजूद होते हैं। यानी कि प्रेमी जोड़ों के लिए यह मंदिर बहुत खास माना जाता है। इस मंदिर को लेकर ऐसी मान्यता है कि यहां पर आने वाले हर कुंवारे और कुंवारी का विवाह जल्दी हो जाता है।(मंदिर जाने के लाभ)

यह भी पढ़ें: Unique Temple: इस मंदिर में लगती है स्टांप पेपर पर अर्जी, अनोखे ढंग से होती है कार्यवाही

इसके अलावा, अगर कोई रिलेशनशिप में है और उसके प्रेम विवाह में बाधाएं आ रही हैं तो इस मंदिर में अपने प्रेमी के साथ आकर दर्शन करने से उनका प्रेम विवाह बिना किसी बाधा के पूरा हो जाता है। साथ ही, जीवनभर के लिए उनके प्रेम संबंध में मिठास भरी रहती है।

ganesh temple jodhpur

प्रेमी युगल के अलावा भी इस मंदिर में हर आयु वर्ग के लोग दर्शन करने के लिए आते हैं। इस मंदिर को लेकर ऐसा कहा जाता है कि इसकी स्थापना तकरीबन 100 साल पहले हुई थी। उस समय इस मंदिर की स्थापना गुरु गणपति के नाम से की गई थी। 

यह भी पढ़ें: Mata Ka Mandir: एक ऐसा चमत्कारी मंदिर जहां जाने से दूर हो जाती है हकलेपन की बीमारी

इस मंदिर का निर्माण इस तरह से हुआ था कि इस मंदिर में अगर कोई व्यक्ति मौजूद है तो वह दूर से बिलकुल भी दिखाई नहीं देगा। इसी बात का लाभ उठाते हुए इस मंदिर में प्रेमी जोड़े चोरी-छुपे मिलने आते थे। धीरे-धीरे यह मंदिर प्रेमी जोड़ों का केंद्र बन गया।

जो भी प्रेमी जोड़ा इस मंदिर में आता वह अपने विवाह की कामना करता और उसकी इच्छा पूरी भी होती। बस फिर क्या था, पड़ गया इस मंदिर का नाम गुरु गणपति से इश्किया गणेश मंदिर। इस मंदिर में आजतक जितनी भी शादी की अर्जियां लगाई गई हैं वह पूरी हुई हैं।

 

आप भी इस लेख में दी गई जानकारी के माध्यम से यह जान सकते हैं कि कौन हैं इश्किया गणेश जी और क्या है उनसे जुड़ी मान्यता एवं कथा। अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से। 

image credit: wikipedia

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।

;