lord ganesh gajanan avatar katha

Ganesh ji Ka Dusra Avatar: गणेश जी के गज स्वरूप की एक कथा तो सब जानते हैं, पर क्या पता है दूसरी वजह? जानें गजानन अवतार का रहस्य

ज्यादातर लोगों को यही लगता है कि भगवान गणेश के गजमुख होने के कारण उन्हें गजानन कहा जाता है, जबकि गजानन नाम उनका एक राक्षस के वध हेतु लिए गए स्वरूप के कारण पड़ा था। 
Editorial
Updated:- 2025-09-01, 15:01 IST

गणेश जी की प्रचलित कथा है कि माता पार्वती के मैल से उनका जन्म हुआ था। फिर भगवान शिव को माता पार्वती से मिलने से रोकने के कारण भगवान शिव ने गणेश जी का शीश धढ़ से अलग कर दिया था। माता पार्वती को जब पता चला तो वह क्रोध में आ गईं और रौद्र रूप धर लिया, तब सृष्टि को उनके कोप से बचाने के लिए भगवान शिव ने गज मुख यानी कि हाथी का मुंह लगाकर गणेश जी को पुनः जीवित किया।

इस कथा के कारण लोगों को ऐसा लगता है कि गणेश जी का नाम गजानन पड़ा, लेकिन असल में गजानन कहलाए जाने के पीछे की कथा कुछ और ही है। गजानन नाम गणेश जी का तब पड़ा था जब उन्होंने एक राक्षस का वध करने के लिए 100 गजमुख उत्पन्न किये थे। कौन था वो राक्षस और क्यों गणेश जी ने लिया था ये अनोख रूप, आइये जानते हैं इस रोचक कथा के बारे में ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स से विस्तार में।

गजासुर की तपस्या और वरदान

गणेश जी के गजानन कहलाने के पीछे एक पौराणिक कथा है जिसका संबंध गजासुर नामक राक्षस से है। गजासुर एक बहुत शक्तिशाली और अहंकारी राक्षस था जिसने भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए कठोर तपस्या की।

bhagwan ganesha gajanan avatar katha

गजासुर की तपस्या से प्रसन्न होकर भगवान शिव ने उसे दर्शन दिए और वरदान मांगने को कहा। गजासुर ने वरदान मांगा कि वह इतना शक्तिशाली हो जाए कि कोई भी देवता, दानव या मनुष्य उसे युद्ध में पराजित न कर सके।

यह भी पढ़ें: Ganesh Ji Ka Pehla Avatar: शिव जी के भक्त को मारने टेढ़ी सूंड के साथ शेर पर सवार होकर क्यों आये थे गणपति? जानें कथा

उसने यह भी वरदान मांगा कि भगवान शिव खुद उसके पेट में निवास करें। शिव जी ने उसे यह वरदान दे दिया। वरदान मिलते ही गजासुर का अहंकार और बढ़ गया। वह तीनों लोकों में हाहाकार मचाने लगा और देवताओं को परेशान करने लगा।

गणेश जी के हाथों गजासुर का वध

गजासुर के अत्याचारों से परेशान होकर सभी देवता भगवान विष्णु के पास गए और उनसे मदद मांगी। विष्णु जी ने उन्हें बताया कि गजासुर को केवल शिव जी का पुत्र ही मार सकता है। तब माता पार्वती ने गणेश जी को युद्ध के लिए भेजा।

bhagwan ganesh gajanan avatar katha

गजासुर ने अपनी शक्तियों का इस्तेमाल करके कई गज मुख उत्पन्न किए ताकि गणेश जी को हरा सके। लेकिन गणेश जी ने भी अपनी शक्तियों से 100 गज मुख उत्पन्न किए और उन सभी को हरा दिया। अंत में गणेश जी ने गजासुर का वध कर दिया।

यह भी पढ़ें: एक चूहा कैसे बना प्रथम पूजनीय गणपति की सवारी? इसके पीछे की रोचक कथा नहीं जानती होंगी आप

गजासुर का वध करने के बाद, गणेश जी 100 गज मुखों के साथ मूषक पर सवार होकर माता पार्वती और भगवान शिव के सामने पहुंचे। तब शिव जी ने उनके इस स्वरूप का नाम गजानन रख दिया। गजानन स्वरूप की पूजा से व्यक्ति की हर संकट से रक्षा होती है।

अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं और अपना फीडबैक भी शेयर कर सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

image credit: herzindagi 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

FAQ
गणेश जी को दूर्वा चढ़ाते हुए कौन सा मंत्र बोलना चाहिए?
गणेश जी को दूर्वा चढ़ाते समय 'इदं दूर्वादलं ऊं गं गणपतये नमः' मंत्र का उच्चारण करना चाहिए।
गणेश जी की सवारी मूषक का क्या नाम है?
गणेश जी की सवारी मूषक का नाम क्रौंच नाम है।
Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।

;