पितरों को प्रसन्न करने के लिए पितृपक्ष का समय सबसे अच्छा माना जाता । इस दौरान किया गया तर्पण, श्राद्ध कर्म और पिंडदान पितरों को मोक्ष की प्राप्ति कराता है और हमें पितरों का आशीर्वाद मिलता । हालांकि, पितृपक्ष के दौरान श्राद्ध कर्म या पिंडदान आदि सही विधि से करना बहुत जरूरी है नहीं तो पितृ दोष लग सकता है या पहले से चले आ रहे पितृ दोष का दुष्प्रभाव बढ़ सकता । यही कारण है कि पितृपक्ष के दौरान पिंडदान या श्राद्ध के लिए पंडित को ही बुलाना श्रेष्ठ माना गया है, लेकिन कई बार ऐसा होता है कि किन्हीं कारणों की वजह से पंडित जी उपलब्ध नहीं हो पाते हैं। ऐसे में बिना पंडित के सही तरीके से घर पर आप कैसे पिंडदान कर सकते हैं, इसके बारे में वृंदावन के ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स ने बताया ।
पिंडदान के लिए सबसे पहले पिंड बनाए जाते हैं। ये पिंड पूर्वजों का प्रतीक होते हैं। इन्हें बनाने के लिए ये सामग्री चाहिए:
यह भी पढ़ें: पितृपक्ष के दौरान पीपल के पेड़ की पूजा क्यों होती है?
इन सभी सामग्रियों को एक साथ मिलाकर एक गाढ़ा आटा गूंध लें और फिर उससे तीन गोल पिंड बनाएं। ये तीन पिंड आपके पिता, दादा और परदादा के प्रतीक होते हैं।
सबसे पहले, घर में पूजा का एक साफ-सुथरा स्थान चुनें। उस जगह पर गंगाजल छिड़ककर उसे पवित्र करें। फिर, एक चौकी या किसी साफ आसन पर एक सफेद कपड़ा बिछाएं। उस पर जौ और काले तिल बिखेर दें।
एक दीपक जलाएं और अपने पितरों का ध्यान करें। हाथ में जल लेकर संकल्प लें कि आप अपने पितरों की आत्मा की शांति के लिए पिंडदान कर रहे हैं। इसके बाद, बनाए गए तीनों पिंडों को चौकी पर रखें।
एक लोटे में शुद्ध जल और थोड़े से काले तिल लेकर पिंडों पर धीरे-धीरे अर्पित करें। हाथ जोड़कर अपने पितरों से प्रार्थना करें कि वे आपके द्वारा किए गए पिंडदान को स्वीकार करें और आपको और आपके परिवार को आशीर्वाद दें।
यह भी पढ़ें: Pitru Paksha 2025: श्राद्ध में क्यों कराया जाता है कौवे को भोजन?
आप उनसे अपनी गलतियों के लिए क्षमा भी मांग सकते हैं। पिंडदान की प्रक्रिया पूरी होने के बाद, इन पिंडों को गाय को खिला देना चाहिए। अगर गाय उपलब्ध न हो, तो आप उन्हें किसी बहती हुई नदी में विसर्जित कर सकते हैं या किसी पवित्र स्थान पर रख सकते हैं।
अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं और अपना फीडबैक भी शेयर कर सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
image credit: herzindagi
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।