Hanuman Jayanti Upay: हनुमान जयंती पर राशि अनुसार आजमाएं ये खास उपाय, पूरे साल बनी रहेगी बजरंगबली की कृपा दृष्टि

ऐसी मान्यता है कि चैत्र महीने की पूर्णिमा तिथि के दिन हनुमान जी का जन्म हुआ था, इसे वजह से इस विशेष दिन को हनुमान जन्मोत्सव के रूप में मनाया जाता है। यदि आप इस दिन अपनी राशि के अनुसार कुछ उपाय आजमाएं तो आपके जीवन में खुशहाली बनी रह सकती है।
image

हनुमान जयंती का पर्व भगवान हनुमान के भक्तों के लिए बहुत खास होता है। यह दिन उनकी आस्था, भक्ति और ऊर्जा का प्रतीक माना जाता है। हनुमान जयंती हर साल चैत्र पूर्णिमा के दिन मनाई जाती है और इस दिन भक्त मंदिरों में दर्शन के लिए जाते हैं तथा व्रत उपवास करते हैं। मान्यता है कि इस दिन जो व्यक्ति हनुमान जी का श्रद्धा भाव से पूजन करता है उसे सभी कष्टों से मुक्ति मिलती है और शुभ फलों की प्राप्ति होती है। पौराणिक मान्यता के अनुसार इस दिन हनुमान जी का जन्म हुआ था और इसी वजह से इस दिन विशेष रूप से की गई पूजा, मंत्र जाप और उपाय आपके जीवन में आने वाली बाधाओं को दूर कर सकते हैं और भय से मुक्ति दिलाने वाले होते हैं।

ज्योतिष शास्त्र की मानें तो यदि हनुमान जयंती के दिन व्यक्ति अपनी राशि के अनुसार कुछ विशेष उपाय आजमाए, तो उसे न केवल मानसिक शांति, आत्मबल और नकारात्मक ऊर्जा से मुक्ति मिल सकती है, बल्कि पूरे साल बजरंगबली की कृपा दृष्टि भी बनी रह सकती है। अगर आप करियर में परेशान हैं, स्वास्थ्य संबंधी चिंताओं से ग्रसित हैं या पारिवारिक कलह से जूझ रहे हैं तो हनुमान जयंती के दिन आजमाए गए ये उपाय आपके लिए बहुत सकारात्मक सिद्ध हो सकते हैं। आइए ज्योतिर्विद पंडित रमेश भोजराज द्विवेदी से जानें इन उपायों के बारे में विस्तार से।

मेष राशि

aries zodiac upay

इस राशि का स्वामी मंगल को माना जाता है और यदि इस राशि के जातक हनुमान जयंती के दिन हनुमान जी को लाल फूल और गुड़-चना अर्पित करेंगे तो उनके जीवन में आने वाली बाधाएं दूर हो सकती हैं। इस दिन आप 'ॐ हं हनुमते नमः:' मंत्र का जाप 108 बार करें। इससे आपके मन में आत्मविश्वास बढ़ेगा और सभी कार्यों में सफलता मिलेगी।

वृषभ राशि

वृषभ राशि के लोग अपने जीवन में शुभता के लिए हनुमान जयंती के दिन हनुमान जी को नारंगी सिंदूर या रोली का तिलक लगाएं और बेसन के लड्डू का भोग लगाएं। यदि आप इस दिन सुंदरकांड का पाठ करेंगे तो भी आपके लिए लाभकारी हो सकता है। इन आसान उपायों से आपके जीवन में मानसिक शांति और परिवार में सुख बना रहेगा और आपको समस्त कामों में सफलता भी मिल सकती है।

मिथुन राशि

मिथुन राशि के लोग यदि हनुमान जयंती के दिन किसी मंदिर में जाकर जाकर हनुमान जी को पान और सिंदूर चढ़ाएंगे तो इसके बहुत शुभ फल मिल सकते हैं। इसके साथ ही यदि आप 'हनुमान बाहुक' का पाठ करें तो आपको इसका पूर्ण लाभ हो सकता है। इस उपाय से आपकी स्वास्थ्य संबंधी परेशानियां भी दूर हो सकती हैं।

कर्क राशि

cancer zodiac remedies

कर्क राशि के लोग हनुमान जयंती के दिन बजरंगबली को लाल गुलाब के फूल के साथ यदि बूंदी के लड्डू का भोग लगाएं, तो उनके जीवन में खुशहाली बनी रह सकती है। इस दिन सुबह-शाम हनुमान चालीसा का पाठ करना आपके लिए बहुत शुभ हो सकता है। इससे आपके घर-परिवार में सुख-समृद्धि बनी रहेगी और समस्त कष्टों से मुक्ति मिलेगी।

सिंह राशि

इस राशि के लोगों को हनुमान जयंती के दिन बजरंगबली को चमेली का तेल और सिंदूर अर्पित करना चाहिए। इसके साथ ही यदि आप इस दिन 'रामदूताय नम:' मंत्र का जाप करें, तो ये भी शुभ हो सकता है। इससे आपको शत्रु पर विजय प्राप्त होगी और नौकरी में उन्नति के योग बन सकते हैं।

इसे जरूर पढ़ें: Hanuman Jayanti 2025 Ke Niyam: हनुमान जयंती के दिन न करें ये गलतियां, बजरंगबली हो सकते हैं नाराज

कन्या राशि

यदि कन्या राशि के लोग हनुमान जयंती के दिन हनुमान जी को केला अर्पित करेंगे तो उन्हें इसके शुभ लाभ हो सकते हैं। इस दिन यदि आप हनुमान मंदिर जाकर दर्शन करें और हनुमान अष्टक का पाठ करें, तो विशेष लाभकारी हो सकता है। आप इस दिन यदि हनुमान चालीसा का पाठ करें तो इससे करियर में ग्रोथ मिलेगी और नौकरी में प्रमोशन के योग बनेंगे।

तुला राशि

तुला राशि के लोग यदि हनुमान जयंती के दिन बजरंग बाण का पाठ करें और हनुमान जी को चोला चढ़ाएं तो इसके शुभ लाभ हो सकते हैं। मानसिक संतुलन और भावनात्मक स्थिरता बनाए रखने के लिए आप इस दिन हनुमान चालीसा का 11 बार पाठ करें।

वृश्चिक राशि

हनुमान जयंती के दिन यदि वृश्चिक राशि के लोग हनुमान जी को गुड़ और चना अर्पित करें तो विशेष रूप से लाभकारी हो सकता है। इस दिन आप बजरंग बाण का पाठ करें और हनुमान जी के संकटमोचन रूप की पूजा करें। इससे आपके जीवन में चली आ रही समस्त बाधाएं दूर हो सकती हैं और आर्थिक लाभ हो सकते हैं।

धनु राशि

saggitarius zodiac astro remedies

यदि आप हनुमान जयंती के दिन भगवान हनुमान की प्रतिमा को केसर मिश्रित जल से स्नान कराएं और बूंदी के लड्डू का भोग लगाएं, तो आपकी समस्त मनोकामनाएं पूर्ण हो सकती हैं। इस दिन आप 'ॐ रामदूताय नम:' मंत्र का जाप 11 बार करें। इससे आपको भाग्य का साथ मिलेगा और जल्द ही विदेश यात्रा के योग बन सकते हैं, जिससे आपके लिए धन लाभ के मार्ग खुल सकते हैं।

मकर राशि

यदि आप हनुमान जी के जन्मोत्सव के दिन हनुमान जी को लौंग और इलायची अर्पित करें, तो इससे आपको आर्थिक लाभ हो सकते हैं। इस दिन यदि आप सुंदरकांड का पाठ करें और जरूरतमंदों को मसूर दाल का दान करें, तो आपको इसके शुभ लाभ हो सकते हैं। इस उपाय से आपके जीवन में आने वाली कई समस्याएं दूर हो सकती हैं।

इसे जरूर पढ़ें: Hanuman Jayanti 2025: हनुमान जयंती के दिन बजरंगबली के सामने जलाएं इस बत्ती का दीपक, सभी मनोकामनाएं होंगी पूरी

कुंभ राशि

हनुमान जयंती के दिन कुंभ राशि के जातक यदि बजरंगबली को चमेली का तेल और नारंगी सिंदूर अर्पित करें तो इससे आपको शुभ लाभ मिल सकते हैं। इस उपाय से आपकी नौकरी में आ रही बाधाएं दूर हो सकती हैं और आने वाले समय में आपकी सेहत सकती है।

मीन राशि

pisceas zodaic horoscope

मीन राशि के लोग यदि हनुमान जयंती के दिन बजरंगबली को तुलसी पत्र चढ़ाएं, तो आपके जीवन में खुशहाली बनी रह सकती है। इस दिन मंदिर में हनुमान जी के समक्ष दीपक जलाकर 'श्री राम जय राम जय जय राम' मंत्र का जाप करें। इससे आध्यात्मिक उन्नति और पारिवारिक सुख बढ़ेगा। यही नहीं यदि आप घर पर सुंदरकांड का पाठ करें तो आपके जीवन में खुशहाली बनी रह सकती है।

यदि आप अपनी राशि के अनुसार हनुमान जयंती के दिन यहां बताए उपाय आजमाएं तो आपके जीवन में इसके लाभ मिल सकते हैं।आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।

Images: freepik.com

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP