हिंदू पंचांग के अनुसार, हर वर्ष चैत्र माह की पूर्णिमा तिथि को हनुमान जयंती का पर्व श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाया जाता है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, इसी पावन दिन माता अंजनी और वानरराज केसरी के घर वीर बजरंगबली का जन्म हुआ था। इसलिए इस दिन को हनुमान जी के जन्मोत्सव के रूप में बड़े धूमधाम से मनाया जाता है। हनुमान जयंती के दिन भक्त न केवल बजरंगबली की, बल्कि प्रभु श्रीराम और माता सीता की भी विशेष पूजा-अर्चना करते हैं। ऐसा माना जाता है कि श्री राम के बिना हनुमान जी की आराधना अधूरी होती है। ऐसे में सवाल उठता है कि हनुमान जन्मोत्सव के दिन उन्हें कौन-से फूल अर्पित करने से विशेष फल प्राप्त हो सकता है। चलिए, इस विषय में ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स से जानते हैं कि कौन-से पुष्प हनुमान जी को प्रसन्न कर सकते हैं।
हनुमान जयंती 2025 बजरंगबली को चढ़ाएं मोगरे का फूल
हनुमान जयंती के दिन हनुमान जी को मोगरे के फूल चढ़ाना अत्यंत शुभ और फलदायक माना जाता है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, मोगरे का फूल पवित्रता, शांति और भक्ति का प्रतीक है, और यह हनुमान जी को विशेष रूप से प्रिय होता है। मोगरे के सफेद फूलों की सौम्यता और सुगंध वातावरण को शुद्ध करती है और पूजा में सकारात्मक ऊर्जा का संचार करती है।
हनुमान जी को मोगरे के फूल चढ़ाने से मानसिक शांति, आत्मविश्वास और आध्यात्मिक बल की प्राप्ति होती है। साथ ही, यह ग्रह दोषों को शांत करने में भी सहायक माना जाता है, विशेष रूप से शनि, राहु और केतु जैसे ग्रहों के अशुभ प्रभाव को दूर करने में। ऐसा भी माना जाता है कि मोगरे के फूल चढ़ाने से हनुमान जी शीघ्र प्रसन्न होते हैं और अपने भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूर्ण करते हैं। इसलिए, हनुमान जयंती पर मोगरे के फूलों से हनुमान जी का श्रृंगार करना अत्यंत शुभ फल देने वाला होता है।
यह भी पढ़ें:Hanuman Jayanti 2025 Ke Niyam: हनुमान जयंती के दिन न करें ये गलतियां, बजरंगबली हो सकते हैं नाराज
हनुमान जयंती 2025 बजरंगबली को चढ़ाएं गेंदे के फूल
हनुमान जयंती के पावन अवसर पर हनुमान जी को गेंदे का फूल अर्पित करना अत्यंत शुभ और लाभकारी माना जाता है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, गेंदे का फूल नकारात्मक ऊर्जा को दूर करने वाला और वातावरण को शुद्ध करने वाला होता है, जो कि हनुमान जी की उपासना में विशेष महत्व रखता है। विशेष रूप से पीले और नारंगी रंग के गेंदे के फूल हनुमान जी को अत्यंत प्रिय हैं, क्योंकि ये ऊर्जा, उत्साह और शक्ति के प्रतीक माने जाते हैं जो स्वयं हनुमान जी के स्वरूप से मेल खाते हैं।
गेंदे के फूल चढ़ाने से जीवन में आने वाली बाधाएं दूर होती हैं, शत्रुओं पर विजय मिलती है और साहस तथा आत्मबल में वृद्धि होती है। साथ ही यह भी माना जाता है कि यदि कोई व्यक्ति मंगलवार या हनुमान जयंती के दिन श्रद्धा पूर्वक हनुमान जी को गेंदे के फूल चढ़ाता है, तो उसकी मनोकामनाएं शीघ्र पूरी होती हैं और उसे विशेष रूप से शनि दोष, भय और मानसिक तनाव से मुक्ति मिलती है।
यह भी पढ़ें:Hanuman Janmotsav 2025: हनुमान जी की सबसे शक्तिशाली चौपाई कौन सी है? जानें कारण
हनुमान जयंती 2025 बजरंगबली को चढ़ाएं गुलाब के फूल
हनुमान जयंती के दिन हनुमान जी को गुलाब का फूल चढ़ाना बेहद शुभ और फलदायक माना जाता है। गुलाब का फूल प्रेम, भक्ति और शक्ति का प्रतीक है, और यह हनुमान जी की आराधना में विशेष स्थान रखता है। खासकर लाल गुलाब, जो हनुमान जी को अत्यंत प्रिय होता है, उन्हें चढ़ाने से भक्त की सच्ची श्रद्धा और भक्ति प्रकट होती है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, गुलाब का फूल चढ़ाने से मन की नकारात्मकता दूर होती है, आत्मबल में वृद्धि होती है और व्यक्ति के अंदर साहस एवं स्थिरता का विकास होता है।
यह भी माना जाता है कि गुलाब का फूल हनुमान जी को प्रसन्न करता है और वे अपने भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूर्ण करते हैं। साथ ही यह उपाय राहु, केतु और शनि जैसे ग्रहों के अशुभ प्रभाव को भी शांत करने में सहायक होता है। यदि हनुमान जयंती के दिन श्रद्धा और विश्वास से गुलाब के फूलों से हनुमान जी की पूजा की जाए, तो जीवन में सुख-समृद्धि, सुरक्षा और सफलता के मार्ग स्वतः प्रशस्त हो जाते हैं।
अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं और अपना फीडबैक भी शेयर कर सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
image credit: herzindagi
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों