feed these things to mouse to get rid of problems on ganesh utsav 2025

Ganpati Utsav 2025: गणेश उत्सव के दौरान चूहे को खिलाएं ये 4 चीजें, हर संकट होगा दूर

ज्योतिष शास्त्र कहता है कि अगर 10 दिनों के इस महापर्व के दौरान कुछ उपाय किए जाए तो वह अवश्य सफल होंगे और लाब प्रदान करेंगे। इसी कड़ी में गणेश जी के वाहन मूषक से जुड़ा उपाय और उससे मिलने वाले लाभ जानते हैं।
Editorial
Updated:- 2025-08-27, 13:03 IST

गणेश चतुर्थी का आज पावन पर्व मनाया जा रहा है और इसी के साथ आज से गणपति उत्सव शुरू हो गया है। ऐसा माना जाता है कि गणेश उत्सव के 10 दिन गणेश जी पृथ्वी पर आते हैं और भक्तों के विघ्नों को दूर करते हैं। वहीं, वृंदावन के ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स ने हमें बताया कि सिर्फ धार्मिक दृष्टि से ही नहीं बल्कि ज्योतिष शास्त्र में भी इन 10 दिनों का बहुत महत्व है। ज्योतिष शास्त्र कहता है कि अगर 10 दिनों के इस महापर्व के दौरान कुछ उपाय किए जाए तो वह अवश्य सफल होंगे और लाब प्रदान करेंगे। इसी कड़ी में हमारे एक्सपर्ट ने में एक उपाय बताया जो गणेश जी के वाहन मूषक से जुड़ा है। आइये जानते हैं इस उपाय और उपाय से मिलने वाले लाभ के बारे में विस्तार से।

गणेश उत्सव के दौरान चूहे को खिलाएं चावल

चावल को हिंदू धर्म में बहुत शुभ माना जाता है और इसे समृद्धि का प्रतीक माना जाता है। गणेश उत्सव के दौरान, अगर आप चूहे को थोड़े चावल खिलाते हैं तो माना जाता है कि इससे आपके घर में धन और धान्य की कमी कभी नहीं होगी। यह एक सरल उपाय है जो आपके जीवन में स्थिरता और आर्थिक उन्नति ला सकता है।

यह भी पढ़ें: Ganesh Utsav 2025 Mantra: गणेश उत्सव के 10 दिन करें इन 10 मंत्रों का जाप, सुख-सौभाग्य में होगी वृद्धि

गणेश उत्सव के दौरान चूहे को खिलाएं मोदक

मोदक की मिठास जीवन में मधुरता और सकारात्मकता का प्रतीक है। भगवान गणेश को मीठे पकवान बहुत पसंद हैं और उनके वाहन को मोदक खिलाना विशेष रूप से लाभकारी माना जाता है। मान्यता है कि चूहे को मोदक पारिवारिक क्लेश दूर होता है। घर में सुख-शांति की स्थापना होती है और आपसी तालमेल बढ़ता है।

feeding mouse significance

गणेश उत्सव के दौरान चूहे को खिलाएं गेहूं

गेहूं को अन्न का राजा कहा जाता है और यह जीवन की मूलभूत आवश्यकताओं को पूरा करने का प्रतीक है। गणेश उत्सव के दौरान चूहे को गेहूं के दाने खिलाने से आपके जीवन की सभी परेशानियां दूर हो सकती हैं। यह उपाय आपके जीवन में स्वास्थ्य और सुरक्षा प्रदान करता है। मां अन्नपूर्णा का वास भी घर में सदैव बना रहता है।

यह भी पढ़ें: Ganpati Utsav 2025: गणपति को प्रिय है दूर्वा घास, इन 2 तरीकों से करें अर्पण और पाएं कृपा

गणेश उत्सव के दौरान चूहे को खिलाएं मूंगफली

मूंगफली को ऊर्जा और शक्ति का प्रतीक माना जाता है। इसे खिलाने से भगवान गणेश प्रसन्न होते हैं और आपकी सभी इच्छाएं पूरी करते हैं। चूहे को मूंगफली खिलाने से आपके अंदर की नकारात्मकता दूर होती है और शुभ कामों में सफलता मिलती है। गणेश जी आपको जीवन में आने वाली कठिनाइयों से बाहर निकाल लाते हैं।

feeding mouse benefits

अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं और अपना फीडबैक भी शेयर कर सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

image credit: herzindagi 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

FAQ
गणेश उत्सव के दौरान क्या दान करना चाहिए?
गणेश उत्सव के दौरान कपड़े, भोजन, फल, अनाज, और धन दान कर सकते हैं।
गणेश चतुर्थी के दिन गणपति की कैसी प्रतिमा घर लानी चाहिए?
गणेश चतुर्थी के दिन गणपति की सफेद रंग की मूर्ति लाना सबसे शुभ माना जाता है।
Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।

;