(Mistakes You Must Avoid During Navratri) हिंदू पंचाग के अनुसार साल में कुल चार बार नवरात्रि का पर्व मनाया जाता है। सभी नवरात्रि का अलग-अलग महत्व है। वहीं शारदीय नवरात्रि का पर्व आश्विन माह में मनाया जाता है।
इस पर्व में मां दुर्गा के नौ रूपों की पूजा पूरे 9 दिन तक विधि-विधान के साथ की जाती है। अब ऐसे में नवरात्रि कै दौरान कुछ ऐसे काम हैं, जिन्हें करना वर्जित होता है। आइए इस लेख में ज्योतिषाचार्य पंडित अरविंद त्रिपाठी से विस्तार से जानते हैं कि नवरात्रि में कौन से काम नही करना चाहिए।
ज्योतिषी के अनुसार नवरात्रि (नवरात्रि मंत्र) के समय बाल और नाखून नहीं कटवाना चाहिए। यह काम नवरात्रि के शुरू होने से पहले ही करवा लें। वरना इससे व्यक्ति को अशुभ प्रभावों का सामना करना पड़ सकता है और मां दुर्गा भी नाराज हो सकती है।
नवरात्रि के दौरान इस बात का ध्यान रखें कि चमड़े की वस्तुएं न खरीदें और न ही इसका उपयोग करें। क्योंकि चमड़े की वस्तु को बनाने में जानवरों के खाल का उपयोग किया जाता है। इसलिए नवरात्रि में इसका उपयोग करना वर्जित है।
इसे जरूर पढ़ें - Shardiya Navratri 2023: कब से शुरू हो रही है शारदीय नवरात्रि? जानें घटस्थापना का शुभ मुहूर्त, पूजा विधि और महत्व
नवरात्रि के नौ दिन मां दुर्गा को समर्पित है। इस समय भक्त माता रानी की विशेष पूजा-अर्चना करत हैं, ताकि उनका उद्धार हो सके। इसलिए इन 9 दिनों में तामसिक आहार खाने से बचना चाहिए। इसके साथ ही प्याज और लहसून भी नहीं खाना चाहिए। इससे नकारात्मक प्रभाव का सामना करना पड़ सकता है और व्यक्ति को काम में सफलता की प्राप्ति नहीं होती है।
नवरात्रि के नौ दिनों में नींबू का प्रयोग करने से बचना चाहिए। नींबू को बहुत अशुभ माना जाता है। ऐसी मान्यता है कि नींबू को काटना बलि के सामान माना जाता है। इसलिए इस बात का ध्यान रखें कि नवरात्रि में नींबू का प्रयोग न करें। साथ ही इस दौरान आचार खाने से भी बचना चाहिए।
नवरात्रि के 9 दिनों में फलाहार ग्रहण करें। इस समय अनाज और नमक (नमक के ज्योतिष उपाय) का सेवन करने से बचना चाहिए। जो पूरे 9 दिनों तक व्रत रख रहा है। उसे इस बात का विशेष ध्यान देना चाहिए।
इसे जरूर पढ़ें - Shardiya Navratri 2023: नवरात्रि में मां दुर्गा का इस वाहन पर होगा आगमन, जानें ज्योतिषीय प्रभाव
नवरात्रि के 9 दिनों में जो व्रत रख रहे हैं, उन्हें सोने से बचना चाहिए। वरना व्यक्ति को कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है और अशुभ प्रभाव की भी प्राप्ति होने लग जाती है।
नवरात्रि के दौरान इन बातों का विशेष ध्यान रखें और अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
Image Credit: Freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।