हिंदू पंचांग के हिसाब से 21 जून शनिवार को योगिनी एकादशी का व्रत रखा जाएगा। यह दिन भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी दोनों की कृपा प्राप्त करने के लिए अत्यंत शुभ दिन माना जाता है। इस दिन कुछ विशेष उपाय करने से घर में मां लक्ष्मी का स्थायी वास हो सकता है और धन-धान्य की वृद्धि हो सकती है। योगिनी एकादशी के दिन कई शुभ योग भी बन रहे हैं। ऐसी मान्यता है कि इस दिन भगवान विष्णु की पूजा करने से व्यक्ति का भाग्योदय हो सकता है और मनोवांछित फलों की प्राप्ति हो सकती है। अब ऐसे में अगर आर्थिक तंगी से परेशान हैं तो इस दिन कुछ ऐसे उपाय हैं। जिसे करने से व्यक्ति को आर्थिक लाभ हो सकता है। आइए इस लेख में ज्योतिषाचार्य पंडित अरविंद त्रिपाठी से विस्तार से जानते हैं।
21 जून को करें तुलसी पूजन
योगिनी एकादशी के दिन भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी की पूजा के बाद तुलसी पूजन का विशेष महत्व है। तुलसी के सामने दीपक और धूप जलाएं। तुलसी मंत्रों का जाप करें और तुलसी के पौधे की सात बार परिक्रमा करें। पूजा के दौरान तुलसी को छूने और इस दिन तुलसी पर जल चढ़ाने से बचें। साथ ही मां तुलसी को कुमकुम लगाएं। ऐसी मान्यता है कि तुलसी पूजन से घर की आर्थिक स्थिति मजबूत हो सकती है और धन-धान्य में वृद्धि होती है।
21 जून को करें मां लक्ष्मी को चढ़ाएं सोलह श्रृंगार
21 जून यानी कि शनिवार के दिन योगिनी एकादशी का व्रत पड़ रहा है और इस दिन भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी की पूजा-अर्चना करने का विधान है। इसलिए इस दिन आप मां लक्ष्मी को आप सोलह श्रृंगार का सामान चढ़ाएं और मां लक्ष्मी के मंत्रों का जाप विशेष रूप से करें। इससे आपकी सभी परेशानियां दूर हो सकती है और विवाह के शुभ योग भी बन सकते हैं।
इसे जरूर पढ़ें - माता लक्ष्मी की पूजा शुक्रवार के दिन ही क्यों की जाती हैं, जानें पूजन का महत्व और नियम
21 जून को नमक के पानी से लगाएं पोछा
21 जून को शनिवार का दिन है और इस दिन शनिदेव की पूजा-अर्चना करने का भी विधान है। इसलिए आप इस दिन नकारात्मक ऊर्जा से छुटकारा पाने के लिए नमक का पोछा लगाएं और शनिदेव के मंत्रों का जाप भी करें। इस दिन शनिदेव की कृपा प्राप्ति के लिए भी बेहद शुभ योग बन रहा है। इसलिए आप इन उपायों को जरूर आजमाएं।
इसे जरूर पढ़ें - योगिनी एकादशी के दिन भगवान विष्णु का केसर से अभिषेक करने से मिलते हैं ये लाभ, ज्योतिष से जानें
अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं और अपना फीडबैक भी शेयर कर सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Image Credit- HerZindagi
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों