December Vinayak Chaturthi 2024 Kab Hai: दिसंबर माह में कब रखा जाएगा विनायक चतुर्थी का व्रत, जानें शुभ मुहूर्त और पूजा का महत्व

हिंदू पंचाग के अनुसार, हर माह में विनायक चतुर्थी का व्रत रखा जाता है। अब ऐसे में दिसंबर महीने में विनायक चतुर्थी का व्रत कब रखा जाएगा। इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।
 december vinayak chaturthi 2024 date shubh muhurat and significance

वैदिक पंचांग के हिसाब से हर माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी के दिन विनायक चतुर्थी का व्रत रखा जाता है। इस दिन भगवान गणेश की पूजा-अर्चना विधिवत रूप से करने का विधान है। ऐसा कहा जाता है कि अगर किसी व्यक्ति को काम में सिद्धि प्राप्त करनी है, तो विनायक चतुर्थी के दिन व्रत अवश्य रखनी चाहिए। मान्यता है कि विनायक चतुर्थी का व्रत रखने से व्यक्ति की सभी मनोकामनाएं पूरी हो जाती है और कुंडली में स्थित बुध ग्रह की स्थिति भी मजबूत हो जाती है। आपको बता दें, भगवान गणेश को विघ्नहर्ता कहा जाता है। इसलिए अगर आपके जीवन में कोई समस्या आ रही है, तो विनायक चतुर्थी के दिन व्रत रखने से उत्तम परिणाम मिल सकते हैं। अब ऐसे में दिसंबर माह में विनायक चतुर्थी का व्रत कब रखा जाएगा, पूजा का शुभ मुहूर्त क्या है और भगवान गणेश की पूजा का महत्व क्या है। इसके बारे में विस्तार से ज्योतिषाचार्य पंडित अरविंद त्रिपाठी से जानते हैं।

दिसंबर महीने में कब रखा जाएगा विनायक चतुर्थी व्रत?

पंचांग के अनुसार, मार्गशीर्ष महीने के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि का आरंभ 4 दिसंबर को दोपहर 1 बजकर 10 मिनट पर होगा और इसका समापन अगले दिन 5 दिसंबर को दोपहर 12 बजकर 49 मिनट पर होगा। इसलिए उदया तिथि के अनुसार, विनायक चतुर्थी का व्रत 5 दिसंबर गुरुवार को रखा जाएगा।

विनायक चतुर्थी के दिन पूजा का शुभ मुहूर्त कब है?

LordGanesha

मार्गशीर्ष माह की चतुर्थी तिथि पर वृद्धि योग बनने जा रहा है। इस योग का समापन दोपहर 12 बजकर 28 मिनट पर हो रहा है। इसका बाद ध्रुव योग बनेगा।

  • विनायक चतुर्थी के दिन रवि योग शाम 05 बजकर 26 मिनट तक है। वहीं दुर्लभ भद्रावास का भी संयोग बन रहा है। इस योग में भगवान गणेश की पूजा करने से व्यक्ति को सुख-समृद्धि और सौभाग्य की प्राप्ति होती है।
  • विनायक चतुर्थी विजय मुहूर्त - दोपहर 01 बजकर 56 मिनट से 02 बजकर 37 मिनट तक है।
  • विनायक चतुर्थी गोधूलि मुहूर्त - शाम 05 बजकर 21 मिनट से 05 बजकर 49 मिनट तक है।
  • विनायक चतुर्थी निशिता मुहूर्त - रात्रि 11 बजकर 45 मिनट से 12 बजकर 39 मिनट तक है।

इसे जरूर पढ़ें - भगवान गणेश को क्यों कहते हैं गणपति बप्पा?

विनायक चतुर्थी के दिन बप्पा की पूजा का महत्व क्या है?

lord-ganesha

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, भगवान गणेश को विघ्नहर्ता माना जाता है। इसलिए इस दिन बप्पा की पूजा-अर्चना करने से व्यक्ति को सभी समस्याओं से छुटकारा मिल सकता है और शुभ फलों की प्राप्ति भी होती है। इतना ही नहीं, अगर किसी व्यक्ति के काम में रुकावटें आ रही है, तो बप्पा की पूजा पूरे विधि-विधान के साथ जरूर करें। ऐसा करने से व्यक्ति की सभी मनोकामनाएं भी पूरी हो सकती है।

इसे जरूर पढ़ें - गणपति बप्‍पा की पूजा करने से मिलते हैं ये 8 लाभ, पूरी होती है सारी मनोकामना

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Image Credit- HerZindagi

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP