chandra prabhu ji ki aarti and niyam for success

Chandra Prabhu Aarti: रोजाना करें स्वामी चन्द्रप्रभु की आरती, सभी कार्यों में मिल सकती है सफलता

जैन धर्म में स्वामी चन्द्रप्रभु की आरती करने का विशेष महत्व है। ऐसा कहा जाता है कि इनकी आरती करने से व्यक्ति को सभी कार्यों में सफलता मिल सकती है। आइए इस लेख में विस्तार से जानते हैं। 
Editorial
Updated:- 2025-04-02, 08:30 IST

जैन धर्म में स्वामी चंद्रप्रभु की आरती करने से व्यक्ति को मोक्ष की प्राप्ति हो सकती है। ऐसा कहा जाता है कि श्वेत वर्ण चंद्रप्रभु जी की ये आरती भक्तों को सभी बंधनों से मुक्ति दिलाती है और मृत्यु के बाद मोक्ष की प्राप्ति होती है। चंद्रप्रभु भगवान की ये आरती पढ़ने से जातकों को जीवन में सफलता और समृद्धि मिलती है। आपको बता दें, चंद्रप्रभु भगवान शांति, पवित्रता और के प्रतीक हैं। आइए इस लेख में स्वामी चन्द्रप्रभु की आरती करने के बारे में विस्तार से जानते हैं।

स्वामी चन्द्रप्रभु की आरती पढ़ें

जय चंद्रप्रभु देवा, स्वामी जय चंद्रप्रभु देवा ।
जय चंद्रप्रभु देवा, स्वामी जय चंद्रप्रभु देवा ।
तुम हो विघ्न विनाशक स्वामी, तुम हो विघ्न विनाशक स्वामी
पार करो देवा, स्वामी पार करो देवा ॥
जय चंद्रप्रभु देवा ।
मात सुलक्षणा पिता तुम्हारे महासेन देवा ।
चन्द्र पूरी में जनम लियो हैं स्वामी देवों के देवा ॥
तुम हो विघ्न विनाशक, स्वामी पार करो देवा ॥
जय चंद्रप्रभु देवा
जन्मोत्सव पर प्रभु तिहारे, सुर नर हर्षाये ।
रूप तिहार महा मनोहर सब ही को भायें ॥
तुम हो विघ्न विनाशक, स्वामी पार करो देवा ॥
जय चंद्रप्रभु देवा
बाल्यकाल में ही प्रभु तुमने दीक्षा ली प्यारी २।
भेष दिगंबर धारा, महिमा हैं न्यारी २॥
तुम हो विघ्न विनाशक, स्वामी पार करो देवा ॥
जय चंद्रप्रभु देवा
फाल्गुन वदि सप्तमी को, प्रभु केवल ज्ञान हुआ २ ।
खुद जियो और जीने दो का सबको सन्देश दिया २॥
तुम हो विघ्न विनाशक, स्वामी पार करो देवा ॥
जय चंद्रप्रभु देवा
अलवर प्रान्त में नगर तिजारा, देहरे में प्रगटे २।
मूर्ति तिहारी अपने अपने नैनन, निरख निरख हर्षे २॥
तुम हो विघ्न विनाशक, स्वामी पार करो देवा ॥
जय चंद्रप्रभु देवा
हम प्रभु दास तिहारे, निश दिन गुण गावें २।
पाप तिमिर को दूर करो, प्रभु सुख शांति लावें २॥
तुम हो विघ्न विनाशक, स्वामी पार करो देवा ॥
जय चंद्रप्रभु देवा

इसे जरूर पढ़ें -  कितने प्रकार की होती है चालीसा? जानें अखंड पाठ से मिलने वाले लाभ

स्वामी चन्द्रप्रभु की आरती करने का महत्व

चन्द्रप्रभु जी की आरती भक्तों को मोक्ष की प्राप्ति हो सकती है। ऐसा माना जाता है कि चन्द्रप्रभु जी की आरती करने से जीवन में सफलता और समृद्धि आती है। इस आरती को करने से सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है और सुख-सौभाग्य में भी वृद्धि होती है।

इसे जरूर पढ़ें-  मन से करें माता रानी को याद, यहां पढ़ें भावार्थ के साथ दुर्गा चालीसा 

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Image Credit- HerZindagi

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।

;