क्या घर में कर सकते हैं गरुड़ पुराण का पाठ?

यूं तो धर्म शास्त्रों में यह उल्लेख मिलता है कि इन पुराणों को पढ़ना चाहिए क्योंकि इनके पाठ से व्यक्ति अपने जीवन के सभी पड़ावों को कुशलता के साथ पार कर जाता है, लेकिन गरुड़ पुराण को लेकर सतर्कता बरतने की बात कही गई है। 

 
is it bad to recite garud puran at home

हिन्दू धर्म में 18 पुराणों का वर्णन मिलता है। यह 18 पुराण हैं: ब्रह्म, पद्म, विष्णु, वायु, भागवत, नारद, मार्कण्डेय, अग्नि, भविष्य, ब्रह्म वैवर्त, लिङ्ग, वाराह, स्कन्द, वामन, कूर्म, मत्स्य, ब्रह्माण्ड और आखिरी है गरुड़ पुराण। यूं तो धर्म शास्त्रों में यह उल्लेख मिलता है कि इन पुराणों को पढ़ना चाहिए क्योंकि इनके पाठ से व्यक्ति अपने जीवन के सभी पड़ावों को कुशलता के साथ पार कर जाता है, लेकिन गरुड़ पुराण को लेकर ऐसा माना गया है कि इस एक पुराण को भूल से भी घर में नहीं रखना चाहिए। ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स ने हमें बताया कि आखिर क्यों गरुड़ पुराण को घर में रखने के लिए मना किया जाता है। वहीं, इसका पाठ करना चाहिए या नहीं इस बारे में उन्होंने बताया।

गरुड़ पुराण का पाठ घर में करने से क्या होता है?

kya ghar mein garud puran ka path kar sakte hain

हर धर्म ग्रंथ को पड़ने या रखने से जुड़े कुछ नियम बताये गए हैं। इन नियमों की अनदेखी से व्यक्ति को मुसीबतों का सामना करना पड़ता है। यह बात पूर्णतः गरुड़ पुराण के लिए भी लागू होती है।

असल में गरुड़ पुराण में मृत्यु से जुड़ी घटनाओं का वर्णन मिलता है। इसी वजह से जब घर में किसी की मृत्यु होती है तो 13 दिनों तक विधिवत गरुड़ पुराण का पाठकराये जाने का विधान है।

ऐसी मान्यता है कि गरुड़ पुराण के पाठ से मृत्यु के बाद आत्मा को मोक्ष की प्राप्ति होती है, लेकिन शास्त्रों में यह भी बताया गया है कि अकारण ही रोजाना गरुड़ पुराण का पाठ नहीं करना चाहिए।

यह भी पढ़ें:शिवलिंग पर जल चढ़ाते हुए जरूर बोलें ये एक नाम, आसपास होने लगेगा महादेव का एहसास

अगर आप रोजाना गरुड़ पुराण का पाठ बिना किसी की मृत्यु हुए करते हैं तो इससे घर में अकला मृत्यु होने के योग बनने लगते हैं। जीवन में भारी संकटों और परेशानियों का तांता लग जाता है।

kya ghar mein garud puran rakhna chahiye

यहां तक कि जो शौक-शौक में भी अगर आप गरुड़ पुराण खोलकर भी देखते हैं तो आपके जीवन में अशुभ घटनाएं होने लगती हैं। इसी कारण से पढ़ना ही नहीं, बल्कि गरुड़ पुराण घर में रखना भी नहीं चाहिए।

आप भी इस लेख में दी गई जानकारी के माध्यम से यह जान सकते हैं कि आखिर घर में गरुड़ पुराण का पाठ करना चाहिए या नहीं और घर में गरुड़ पुराण रखना भी चाहिए या नहीं। अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

image credit: herzindagi

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP