क्या लड्डू गोपाल किसी को गिफ्ट में देना ठीक है? जानें क्या कहता है ज्योतिष

हममें से कई लोग उपहार में भगवान् की मूर्ति या कोई भी धर्म या पूजा -पाठ से जुड़ी चीजों को देते हैं। क्या ज्योतिष के अनुसार ऐसा करना ठीक है या इससे  सकती हैं? यहां विस्तार से जानें इसके बारे में 

 

can we gift laddu gopal to everyone

जब भी हम किसी को उपहार में कोई भी चीज देते हैं तो उसकी पसंद और नापसंद के बारे में जरूर सोच लेते हैं। ऐसा माना जाता है कि गिफ्ट किसी को भी ऐसा ही देना चाहिए जो उसके इस्तेमाल में आ सके और जिसका लोग पूरी तरह से लाभ उठा सकें।

अक्सर हम किसी भी अवसर पर उपहार में भगवान की मूर्ति या तस्वीर से देते हैं, यही नहीं कई लोग तो लड्डू गोपाल को भी उपहार में देते हैं। दरअसल हम घर में लड्ड़ू गोपला की स्थापना और नियमित सेवा करते हैं और अपने परिजनों को भी उपहार में लड्डू गोपाल की मूर्ति देते हैं जिससे उनके घर में भी आशीर्वाद बना रहे, लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि ऐसा करना ठीक है अथवा नहीं। आइए ज्योतिषाचार्य डॉ आरती दहिया से जानें इसके बारे में विस्तार से।

क्या उपहार में लड्डू गोपाल देना ठीक है?

laddu gopal gift good or not

अगर हम ज्योतिष की मानें तो घर में लड्डू की स्थापना करना बहुत ही शुभ माना जाता है और इनकी स्थापना के बाद इनकी नियमित सेवा और भोग लगाने के विधान है। ऐसी मान्यता है कि ये श्री कृष्ण का बाल रूप हैं, इसलिए इनकी सेवा छोटे बच्चे की तरह करनी चाहिए जिससे आपको पूजा का पूर्ण फल मिले।

वहीं अगर आप लड्डू गोपाल की मूर्ति किसी ऐसे व्यक्ति को देती हैं जो उनकी पूजा ठीक तरीके से न करे या फिर उन्हें उचित भोग न अर्पित करे तो यह निश्चित ही आपके लिए भी शुभ नहीं माना जाता है। भूलकर भी लड्डू गोपाल की मूर्ति किसी ऐसे व्यक्ति को उपहार में न दें जो उनकी सेवा करने में असमर्थ हो। इसके साथ ही आपको लड्डू गोपाल को ऐसी जगह भी नहीं देना चाहिए जहां मांस-मदिरा का सेवन होता हो या फिर तामसिक आहार बनता हो। ऐसे घर में लड्डू गोपाल गिफ्ट करने से उनका अपमान होता है।

इसे जरूर पढ़ें: घर में कितने लड्डू गोपाल रखना है शुभ, जानें नियम

अपने घर में स्थापित लड्डू गोपाल किसी को न दें

यदि आपने अपने घर के मंदिर में लड्डू गोपाल की स्थापना की है तब आप उन्हें किसी भी परिस्थिति में किसी दूसरे को नहीं देने चाहिए। दरअसल जब हम घर के मंदिर में कृष्ण जी के बाल स्वरुप की स्थापना करते हैं तब उन्हें किसी दूसरे के घर भेजना अपनों प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचाने जैसा होता है।

दरअसल किसी भी मूर्ति की स्थापना करते समय उसकी प्राण प्रतिष्ठा की जाती है और उसमें भगवान के प्रवेश का आह्वाहन किया जाता है। इसलिए अपने घर में स्थापित कोई भी मूर्ति किसी अन्य को न देने की सलाह दी जाती है। प्राण प्रतिष्ठित किसी भी मूर्ति को उपहार में देने से बचें।

किन लोगों को लड्डू गोपाल उपहार में दिए जा सकते हैं

to whom we can give laddu gopal

हालांकि ऐसा हमेशा जरूरी नहीं है कि लड्डू गोपाल किसी को भी उपहार में नहीं देने चाहिए। कुछ परिथितियों में इन्हें आशीर्वाद स्वरुप देना अच्छा माना जाता है। आप ऐसी महिला को लड्डू गोपाल की मूर्ति उपहार में से सकते हैं जो जल्द ही मां बनने वाली हो।

भावी मां को कान्हा जी उपहार में देकर आप होने वाले बच्चे को भी सकारात्मक ऊर्जा से भर सकते हैं। लड्डू गोपाल भगवान की सकारात्मक ऊर्जा मां और बच्चे दोनों के शरीर में उत्साह और आनंद भर देती है। यही नहीं उन्हें नकारात्मक ऊर्जाओं और तनाव से भी बाहर निकलने में मदद मिलती है।

इसे जरूर पढ़ें: घर पर रखें हैं लड्डू गोपाल तो इन नियमों का करें पालन, पंडित जी से जानें

कृष्ण भक्त को दी जा सकती है लड्डू गोपाल की मूर्ति

आप लड्डू गोपाल किसी ऐसे व्यक्ति को भी उपहार में दे सकते हैं जो कृष्ण जी का भक्त हो और लड्डू गोपाल की सेवा की इच्छा रखता हो। यदि आप बेटी की शादी कर रही हैं और बेटी लड्डू गोपाल की सेवा करती है तो आप उसे भी उपहार में लड्डू गोपाल की मूर्ति दे सकती हैं। इससे उसका भावी जीवन सफल बनेगा और आने वाले समय में कोई समस्या नहीं होगी।

लड्डू गोपाल उपहार में देते समय उनकी देखभाल का आग्रह करें

laddu gopal gift

आप जिसे भी लड्डू गोपाल की मूर्ति का उपहार दे रहे हैं ध्यान रखें कि उससे लड्डू गोपाल की सेवा का आग्रह जरूर करें। अगर उपहार लेने वाले व्यक्ति को गोपाल की सेवा के नियम नहीं मालूम हैं तो उन्हें इसके बारे में जरूर समझाएं और बताएं कि कैसे नियमित उन्हें स्नान कराना और भोग अर्पित करना है। लड्डू गोपाल को नियमित उस चीज का भोग लगता है जो आपके घर में सफाई से बानी हो, इसलिए रसोई में कोई तामसिक भोजन नहीं पकाना चाहिए।

अगर आप भी किसी को उपहार में लड्डू गोपाल देना चाहती हैं तो यह जरूर निश्चित करें कि जिसे उपहार दिया जा रहा है वो गोपाल की सेवा करने में समर्थ है भी अथवा नहीं।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Images: Freepik.com

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP