image

Pitru Paksha 2024: क्या दामाद कर सकते हैं सास-ससुर का पिंड दान?

पितृ पक्ष के दौरान पिंड दान करने से पितरों को मोक्ष की प्राप्ति होती है। हालाकि पिंड दान से जुड़े कई नियम हैं जिनका पालन आवश्यक माना गया है। इन्हीं नियमों में से एक यह है कि पिंड दान कौन कर सकता है और कौन नहीं।  
Editorial
Updated:- 2024-09-23, 11:28 IST

पितृ पक्ष में पिंडदान का बहुत महत्व माना जाता है। पितृ पक्ष के दौरान पिंड दान करने से पितरों को मोक्ष की प्राप्ति होती है। हालाकि पिंड दान से जुड़े कई नियम हैं जिनका पालन आवश्यक माना गया है। इन्हीं नियमों में से एक यह है कि पिंड दान कौन कर सकता है और कौन नहीं।

अक्सर ऐसा देखने को मिलता है कि सास-ससुर का पिंड दान दामाद कर देते हैं। इसी कड़ी में ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स ने हमें बताया कि दामाद द्वारा सास और ससुर या पिंड दान होना उन्हें मुक्ति नहीं दिलाता है बल्कि उनकी मुक्ति भी रुक जाती है। आइये जानते हैं इस बारे में विस्तार से।

क्या सास-ससुर का पिंड दान दामाद द्वारा होना सही है? (Is It Ok If Son In Law Perform Pind Daan)

can son in law do pind daan

शास्त्रों के अनुसार, दामाद को अपने सास और ससुर का पिंड दान नहीं करना चाहिए। ऐसा इसलिए क्योंकि घर का बेटा पिंडदान अपने जीवन में सिर्फ एक बार ही करता है जब उसके माता-पिता की मृत्यु हो गई हो।

यह भी पढ़ें: Pitru Paksha 2024 Stotra: पितृपक्ष में 'पितृ सूक्त' का पाठ करने से क्या होता है?

इसके अलावा, सास और ससुर का पिंड दान वह तब कर सकता है जब उसके माता-पिता जीवित न हो। अगर माता-पिता जीवित हैं तो ऐसे में दामाद को सास-ससुर का पिंड दान नहीं करना चाहिए। इससे उनकी मुक्ति नहीं होती है।

kya damad ko karna chahiye pind daan

वहीं, अगर घर का दामाद अपने घर का छोटा बेटा है तो ऐसे में उसके द्वारा सास और ससुर का पिंड दान होना बहुत गलत माना गया है। हालांकि दामाद द्वारा सास-ससुर के अंतिम संस्कार करने की कोई मनाही नहीं है।

यह भी पढ़ें: Pitru Paksha 2024: पितृपक्ष के दौरान अचानक दिख जाएं ये 5 चीजें तो प्रसन्न हैं आपके पूर्वज 

अगर सास-ससुर के घर संतान के रूप में बेटी है और कोई बेटा नहीं है, उसके अलावा बेटी की शादी के बाद उसकी भी संतान बेटी हुई है तो उस स्थिति में भी दामाद नहीं कर सकते हैं। चाचा-ताऊ का बेटा ही कर सकता है।

आप भी इस लेख में दी गई जानकारी के माध्यम से यह जान सकते हैं कि क्या दामाद अपने सास-ससुर का पिंडदान कर सकता है या नहीं। अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

image credit: herzindagi 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।

;